IND vs SL: भारत को 16 रन से हराकर श्रीलंका ने सीरीज में की बराबरी, काम नहीं आई सूर्या और अक्षर की पारी
IND vs SL दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया। 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 8 विकेट खोकर 190 रन बनाए। इसके साथ ही श्रीलंका ने 3 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है
By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Thu, 05 Jan 2023 11:02 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। महाराष्ट्र क्रिकेए एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया। भारत के सामने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम इंडिया निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी। श्रीलंका को भारत की धरती पर 6 साल बाद जीत मिली है।
भारत की तरफ से 31 गेंद पर सर्वाधिक 65 रन की पारी अक्षर पटेल ने खेली। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए केवल 42 गेंद पर 91 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव ने 51 रन बनाए। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने 3 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
इससे पहले भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका ने कप्तान शनाका के 56 रन की पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। शनाका के अलावा श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने 52, चरित असलांका ने 37 और निसांका ने 33 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से उमरान मलिक ने 3 जबकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।
India gave it their all, but Sri Lanka have drawn level in the series with a win in a high-scoring game in Pune 👏#INDvSL | 📝 Scorecard: https://t.co/Kbt60yEhau pic.twitter.com/LjeGIagn5f
— ICC (@ICC) January 5, 2023
एक बार फिर असफल रहा टॉप ऑर्डर
207 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। भारत ने 9.1 ओवर में 57 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन छठे विकेट के लिए सूर्या और अक्षर ने 91 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई पर वह जीत नहीं दिला पाए।भारत के टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन- ईशान किशन 2, राहुल त्रिपाठी 5, शुभमन गिल 5, हार्दिका पांड्या 12 और दीपक हुड्डा ने 9 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से रजिथा, कप्तान शनाका और मदुशंका ने 2-2 विकेट हासिल किए। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा।यह भी पढ़ें- IND vs SL: सिर के बल गिरने के बावजूद राहुल त्रिपाठी ने नहीं छोड़ी गेंद, लपका ये चमत्कारिक कैच, वीडियो वायरल