IND vs SL: सूर्यकुमार ने जड़ा तूफानी शतक, भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराकर 2-1 से जीती सीरीज
Ind vs SL T20 3rd match भारत और श्रीलंका के बीच टी20I सीरीज का शनिवार को तीसरा और आखिरी मैच राजकोट में खेला गया। तीन मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से जीती। पहला भारत ने तो दूसरा श्रीलंका ने जीता था।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 07 Jan 2023 10:48 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी से राजकोट में शनिवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 229 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 137 रन पर सिमट गई। भारत ने 91 रन से मुकाबला जीतते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की। सूर्या ने नाबाद 112 रन बनाए।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 228 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही, पहले पावरप्ले में दो विकेट खोकर 53 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (1) के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी (35) ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए। करुणारत्ने ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वहीं, दूसरे छोर पर शुभमन गिल ने अच्छे टच में नजर आए।
मिस्टर 360 डिग्री ने जड़ा शतक
भारत के मिस्टर 360 डिग्री ने तुफानी पारी खेली। सूर्या ने 45 गेंद पर ना सिर्फ शतक जड़ा बल्कि, गिल के साथ मिलकर 53 गेंद पर 111 रन की साझेदारी की। सूर्या ने 51 गेंद पर 112 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 9 छक्के जड़े। शुभमन गिल 36 गेंद पर 46 रन की पारी खेली। हार्दिक और हुड्डा बड़ी पारी खेल पाने में नाकाम रहे। अक्षर पटेल ने 9 गेंद पर नाबाद 21 रन की कैमियों पारी खेली। श्रीलंका के दिलशान मधुशंका को दो और रजिता, करुणारत्ना और हसरंगा को एक-एक विकेट मिला।
No surprises there as @surya_14kumar is adjudged Player of the Match for his scintillating unbeaten century in the 3rd T20I. 👏🏾🫡⭐️
Details - https://t.co/AU7EaMxCnx #INDvSL #TeamIndia @mastercardindia pic.twitter.com/bbWkyPRH4m
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
श्रीलंका की पारी 137 रन पर सिमटी
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने साधी हुई शुरुआत की। पहली विकेट 44 के स्कोर पर गिरी। कुसल मेडिंस 15 रन बनाकर अक्षर का शिकार बने। इसके बाद टीम नहीं संभल सकी और समयातंराल पर विकेट गिरता रहा। कुसल मेडिंस ने 23 रन की पारी खेली। धनंजय डीसिल्वा ने 22 रन, कप्तान दासुन शानका ने 23 रन की पारी खेली। इसके बाद अलावा कोई और बल्लेबाज कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत की तरफ से अर्शदीप ने तीन, हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और चहल को दो-दो विकेट मिला। एक विकेट उमरान मलिक के नाम रही।सूर्या को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। वहीं, अक्षर पटेल ने अपने ऑलराउंडर परफॉर्मर से प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता।यह भी पढे़ं- VIDEO: 'पहले झुकाया सिर, फिर हेलमेट को चुमा',टी-20 करियर का तीसरा शतक जड़कर सूर्या ने खास अंदाज में मनाया जश्नयह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav: सूर्या ने जड़ा भारत के लिए साल 2023 का पहला शतक, देखें 10 सालों के रिकॉर्ड की पूरी लिस्ट