IND vs WI Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 86 रन
Ind vs WI 2nd Test Day 1 Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट का आगाज आज से होने वाला है। डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हराया था और टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने 438 पर 8 विकेट गंवाकर अपनी पहली पारी घोषित की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 86 रन पर 1 विकेट था।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ind vs WI 2nd Test Day 1 Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट का आगाज आज हो गया है। डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हराया था और टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में 1-0 से आगे है।
IND vs WI का दूसरा टेस्ट मैच क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की तरफ से मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से मैच से पहले किर्क मैकेंजी को डेब्यू कैप सौंपी गई।
ये टेस्ट मैच बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि ये भारत-वेस्टइंडीज के बीच 100वां मैच है। इसके साथ ही टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है, जिसमें उन्होंने शतक जड़ा है। किंग कोहली 110 टेस्ट मैच, 274 वनडे और 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं।
भारत ने 438 पर 8 विकेट गंवाकर अपनी पहली पारी घोषित की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 86 रन पर 1 विकेट था।
सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद विराट कोहली ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय और विश्व के 10वें क्रिकेट होंगे।
IND vs WI 2nd Test: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल
IND vs WI Live Score: दूसरे दिन का खेल खत्म
भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने एक विकेट गंवाकर 86 रन बनाए।
Stumps on Day 2 of the second Test!
— BCCI (@BCCI) July 21, 2023
An exciting Day 3 awaits! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/DS0CqS0e9i
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की पारी जारी
वेस्टइंडीज की पहली पारी शुरू हो गई है। दोनों सलामी बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं। अभी तक भारत को कोई विकेट नहीं मिला है।
15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 28/0 तेजनारायण चंद्रपाल 9 और क्रैग ब्रैथवेट 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI Live Score: भारत की पहली पारी समाप्त
भारत की पहली पारी समाप्त हो गई है। रोहित, जायसवाल के अर्धशतक के बाद कोहली ने शतक जड़ा। वहीं, जडेजा और अश्विन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
128 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 438/10
Ind vs WI Live Score: भारत का विशाल स्कोर
संभल कर खेलते हुए आर अश्विन अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। जयदेव उनादकट उनका साथ दे रहे हैं। दूसरे सत्र में अभी तक भारत ने ईशान किशन का ही विकेट खोया है।
122 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 413/7
Ind vs WI Live Score: ईशान किशन हुए आउट
भारत ने अपना सातवां विकेट खो दिया है। ईशान किशन बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह 25 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 400 का स्कोर पार कर लिया है।
119 भारत का स्कोर- 407/7 आर अश्विन 28 और जयदेव उनादकट 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Ind vs WI Live Score: लंच के बाद दूसरे सत्र का मैच शुरू
लंच के बाद दूसरे सत्र का मैच शुरू हो गया है। आर अश्विन और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
110 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 377/6, ईशान किशन 20 और अश्विन 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Ind vs WI Live Score: लंच ब्रेक पर गईं टीमें
लंच ब्रेच पर जाने से पहले भारत ने दो विकेट गंवा दिए हैं। विराट कोहली 121 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविचंद्रन अश्विन और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
108 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 373/6
Ind vs WI Live Score: भारत ने गंवाया छठवां विकेट
भारत ने जडेजा का विकेट गंवा दिया है। जडेजा 61 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन भारत ने दो विकेट गंवा दिये हैं। रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी करने आए हैं।
Ind vs WI Live Score: भारत को लगा पांचवां झटका
भारत को पांचवां झटका लगा है। विराट कोहली 121 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन बल्लेबाजी करने आए हैं। जडेजा 60 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
100 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 349/5
Ind vs WI Live Score: बड़े स्कोर की तरफ भारत
विराट कोहली के शतक और जडेजा के अर्धशतक से भारत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। दूसरे दिन भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है।
97 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 337/4 विराट कोहली 119 और जडेजा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Virat Kohli brings up his 29th Test century to go level with Sir Donald Bradmans tally 💯#WTC25 | 📝 #WIvIND: https://t.co/AxjSsvElAf pic.twitter.com/RaTZuGAhb5
— ICC (@ICC) July 21, 2023
Ind vs WI Live Score: कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली ने के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हो गए हैं। जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
WI vs IND Live Score: कोहली 29वें टेस्ट शतक के करीब
विराट कोहली अपने टेस्ट करियर के 29वें शतक के करीब पहुंच चुके हैं। कोहली को जडेजा का बखूबी साथ मिल रहा है, जो अर्धशतक बनाने से केवल 4 रन दूर हैं।
खबर लिखे जाने तक भारत ने 88 ओवर में 4 विकेट खोकर 305 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 94* और रवींद्र जडेजा 46* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI 2nd Test Day-2 Live: कोहली-जडेजा क्रीज पर जमे
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर जमे हुए हैं। वेस्टइंडीज को अगर मजबूत वापसी करनी है तो उसे जल्द से जल्द भारतीय बल्लेबाजों को आउट करना होगा।
खबर लिखे जाने तक भारत ने 87 ओवर में 4 विकेट खोकर 298 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 44* और विराट कोहली 89* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI: 29वां टेस्ट शतक बनाने उतरेंगे कोहली
कोहली आज सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबर कर सकते हैं। वह 87 रन पर नाबाद हैं।
Ind vs WI Live Score 2nd Test: स्टंप्स तक भारत ने 4 विकेट गंवाए
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन में 288 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली अपने 500 वें मैच में 87 रन पर खेल रहे हैं और रवींद्र जडेजा 36 रन के साथ उनका साथ निभा रहे हैं।
इससे पहले यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा दोनों मे अर्धशतक जड़ा। हालांकि शुभमन गिल ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया और 10 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
Thats Stumps on Day 1 of the 2⃣nd #WIvIND Test!
Solid show with the bat from #TeamIndia 👍👍
8️⃣7️⃣* for @imVkohli
8️⃣0️⃣ for Captain @ImRo45
5️⃣7️⃣ for @ybj_19
3️⃣6️⃣* for @imjadeja
We will see you tomorrow for Day 2️⃣ action!
Scorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z pic.twitter.com/FLV0UzsKOT
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Ind vs WI Live Score 2nd Test Day 1: भारत का गिरा चौथा विकेट
182 रन के स्कोर पर भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिए है। रहाणे 8 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके है। शेनन गेब्रियल ने रहाणे को बल्ड किया। चायकाल तक भारत का स्कोर 182/4।
Ind vs WI 2nd Test Live Score: शतक जड़ने से चूके रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने से चूक गए हैं। पहले मैच में 103 रन बनाने वाले कप्तान रोहित 80 रन बनाकर आउट हो गए है। वारिकन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
Ind vs WI 2nd Test Live Score: 10 रन बनाकर शुभमन गिल लौटे पवेलियन
यशस्वी जायसवाल के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि शुभमन गिल पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाएंगे, लेकिन क्या हुआ एक बार फिर से गिल नंबर 3 पर फ्लॉप साबित हुए। बता दें कि 10 रन बनाकर गिल आउट हो गए है। रोच ने जोशुआ के हाथों गिल को कैच आउट कराया। इस वक्त क्रीज पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी मौजूद है।
36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 153/2 रहा।
Ind vs WI 2nd Test Live Score: भारतीय टीम को लगा पहला झटका
भारतीय टीम को 131 रन के स्कोर पर पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है। 74 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर यशस्वी होल्डर का शिकार बने। होल्डर ने यशस्वी को किर्क मैकेंजी के हाथों कैच आउट कराया।
Ind vs WI 2nd Test Live Score: दूसरे टेस्ट का दूसरा सेशन शुरू
दूसरे टेस्ट मैच के पहले सेशन में भारत की शानदार शुरुआत रही। टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बनाए। रोहित शर्मा (63) और यशस्वी जायसवाल (52 रन ) बनाए। दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा सेशन शुरू हो चुका है। वेस्टइंडीज की नजरें जल्द-से-जल्द विकेट हासिल करने पर होगी
Ind vs WI 2nd Test Live Score: रोहित-यशस्वी के बीच शतकीय साझेदारी
पहले टेस्ट मैच की तरफ ही दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के ओपनर्स ने कमाल की शुरुआत की है। रोहित-यशस्वी के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। टीम इंडिया का स्कोर 21 ओवर के बाद 101/0 है।
Another 100-run partnership comes up between #TeamIndia openers - @ImRo45 & @ybj_19 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Live - https://t.co/P2NGagSzo5… #WIvIND pic.twitter.com/yoApfIIv5y
Ind vs WI 2nd Test Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा दमदार अर्धशतक
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 74 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने छक्का लगाकर दूसरे टेस्ट मैच में 50 रन का आंकड़ा पार किया
Ind vs WI 2nd Test Live Score: रोहित-यशस्वी के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 66/0 है। टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। वहीं, वेस्टइंडीज टीम विकेट की तलाश में है।
Ind vs WI 2nd Test Day 1 Live Score: 50 रन के पार पहुंचा भारत का स्कोर
भारतीय टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। पारी के 12वें ओवर तक भारत का स्कोर 51/0 रहा।
Ind vs WI 2nd Test Day 1 Live Score: 5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 16/0
भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद है। 5 ओवर के खेल तक टीम इंडिया का स्कोर 16/0 हो गया है।
Ind vs WI 2nd Test Day 1 Live Score: भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू
दूसरे टेस्ट में टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया। वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच गेंदबाजी की शुरुआत करने आए है।
Ind vs WI 2nd Test Live Score: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
भारत-वेस्टइंडीज के 100वें टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए है। किर्क मैकेंजी को डेब्यू करने का मौका मिला है, वहीं, गेब्रियल को भी आज टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने बताया कि प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाद मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को मैच से पहले कप्तान रोहित ने डेब्यू कैप सौंपी। शार्दुल ठाकुर की इंजरी के चलते मुकेश को टीम में शामिल किया गया है।
Congratulations to Mukesh Kumar, who is all set to make his Test debut for #TeamIndia 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/oSPbbVu2Rh
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Ind vs WI Live Score 2nd Test Day 1: भारत-वेस्टइंडीज की तरफ से दो खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका
भारत-वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों की तरफ से दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे है।वेस्टइंडीज टीम की तरफ से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ किर्क मैकेंजी को डेब्यू कैप दी गई है। वहीं भारतीय टीम की तरफ से मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला है।
Ind vs WI 2nd Test Live Score Day 1: भारत- वेस्टइंडीज के बीच कुछ ही देर में होगा टॉस
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू होने वाला है। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में ये दूसरा टेस्ट अब से कुछ ही देर में खेला जाएगा।
Ind vs WI 2nd Test Day 1 Live Score: त्रिनिदाद की पिच पर किसे मिलेगा फायदा ?
क्वींस पार्क ओवल की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इस स्टेडियम पर बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आया है। रन बनाने के लिए ये पिच काफी अच्छी है, लेकिन पिछले कुछ सालों में पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिली है।
ऐसे में इस पिच पर भारतीय टीम को फायदा हो सकता है। इस पिच पर कुल 61 मैच खेले गए है, जिसमें 20 मैचों में जीत हासिल करने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, तो 18 मैचों में जीत पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने हासिल की।
Ind vs WI Live Score: Virat Kohli खेलेंगे अपना 500वां इंटरनेशनल मैच
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके फैंस के लिए आज का दिन बेहद ही खास है, क्योंकि त्रिनिदाद टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। ये उनके करियर का ओवरऑल 500वां इंटरनेशनल मैच होगा। वह 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी और भारत के चौथे प्लेयर होंगे।
500 reasons to admire the journey!
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Congratulations to Virat Kohli on his 5️⃣0️⃣0️⃣th international match for #TeamIndia 🇮🇳🫡#WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/Y9lez80Q97
IND vs WI 2nd Test Live Score: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच
भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट मैच को एक पारी और 141 रन से अपने नाम किया था। उस मैच में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। किंग कोहली ने 73 रन बनाए थे।
वहीं, आर अश्विन ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 12 विकेट चटकाए थे। भारत- वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट इतिहास का आज ऐतिहासिक मैच खेला जाना है। ये दोनों टीमों का 100वां टेस्ट मैच है।
Hello from Queens Park Oval, Trinidad 👋
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
All in readiness for the 100th Test between India and West Indies 👌👌#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/Sf8926MqP7