IND vs WI 4th T20 Highlights: लॉहडरहिल में भारतीय बल्लेबाजों ने तोड़ी कैरेबियाई बल्लेबाजों की कमर, 9 विकेट से हासिल की जीत
भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला। फ्लोरिडा के लॉहडरहिल मैदान पर भारत ने शानदार जीत हासिल की। टीम के ओपनर्स ने भारत के दमदार पारी खेली और टी20I में भारत के लिए पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी की।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ind vs WI Live Score: भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेला रहा है। लॉडरहिल मैदान पर वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने अपनी पारी की जबरदस्त शुरुआत की। दोनों ओपनर्स ने टीम के लिए 150 रन का आंकड़ा पार किया। भारत को एक तरफा मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की।
शुभमन गिल ने भारत के लिए शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया है। खबर लिखे जाने तक शुभमन गिल 47 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के के साथ 77 रन की पारी खेली। यशस्वी ने भारत के लिए 51 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों के साथ 84 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए टी20I में सबसे बड़ी साझेदारी की।
भारतीय गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत पर रोक लगाई और जल्द 4 विकेट चटकाए। हालांकि बाद में टीम की ओर से बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अर्शदीप ने 3 विकेट और कुलदीप ने 2, चहल, अक्षर पटेल और मुकेश ने 1-1 विकेट लिए। भारत ने अब सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया है।
IND vs WI के तीसरे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इंलेवन
Ind vs WI: भारत ने दमदार जीत
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा मैच जीत लिया है। भारत ने सीरीज को 2-2 पर ला दिया है। यशस्वी और गिल ने भारत के लिए टी20I में पहले विकेट के लिए सबसे बड़े साझेदारी की है। भारत ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की।
Ind vs WI live score: भारतीय ओपनर्स का शानदार प्रदर्शन
भारतीय ओपनर्स ने लॉहडरहिल में शानदार प्रर्दर्शन करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया है।
💯 Partnership!@ShubmanGill 🤝 @ybj_19 #TeamIndia cruising in the chase as we move to 100/0 after 10 overs courtesy of the openers 👏
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
Follow the match - https://t.co/kOE4w9V1l0#WIvIND pic.twitter.com/56jCbYpOka
Ind vs WI: यशस्वी जायसवाल का अच्छा प्रदर्शन
179 के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने भारत की पारी का आगाज किया। दोनों ने टीम के लिए पांच ओवर में 50 रन बंटोरे हैं।
Ind vs WI: वेस्टइंडीज की पारी खत्म
वेस्टइंडीज की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया। टीम ने भारत के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा है।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा शिम्रोन हेटमायर ने 61 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3, कुलदीप यादव ने 2, चहल, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
Ind vs WI: बेबस दिखे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज
भारतीय स्पिनर्स ने चौथे मैच मे दमदार प्रर्दशन करते हुए वेस्टइंडीज के 7 विकेट चटका लिए हैं। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 123 पर 7 विकेट है।
Ind vs WI live Score: वापसी की ओर वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने पहले 6 ओवर में चार विकेट गंवा दिए थे। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रर्दशन किया, जिसका कैरेबियाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं है।
10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 79 पर 4 विकेट है।
Ind vs WI live score: अर्शदीप ने लिया विकेट
अर्शदीप सिंह ने पहला विकेट लिया और काइल मेयर्स को पवेलियन भेजा। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 48 पर 1 विकेट है।
IND vs WI Live Score: भारत की टीम
भारत ने अपनी प्लेइंग इळेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। तीसरे मैच की तरह उन्हीं खिलाड़ियों को वापस जगह मिली है।
A look at #TeamIndias Playing XI for the 4th #WIvIND T20I 👌
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
Follow the match 👇
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। जॉनसन चार्ल्स की जगह शाई होप आए हैं, और रोस्टन चेज की जगह ओडियन स्मिथ आए हैं।
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस
वेस्टइंडीज ने एक बार फिर चौथा मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस मैच में सीरीज को 2-2 से बराबर करने की कोशिश करेगा।
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
West Indies win the toss and elect to bat first.
Follow the match - https://t.co/kOE4w9V1l0#WIvIND pic.twitter.com/gXVJgD5Rji