IND vs ZIM: युवा बल्लेबाजों ने डुबोई टीम इंडिया की नैया, जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं बने 116 रन, 13 रनों से मिली बुरी हार
टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर सकी। टीम इंडिया को पहले ही मैच में जिम्बाब्वे ने हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज 116 रन नहीं बना सके। मैच में तीन डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी बुरी तरह से फेल रहे और कप्तान शुभमन गिल भी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर सकी है। कम टारगेट के सामने युवा सितारों से सजी टीम इंडिया कंपकंपा गई और जिम्बाब्वे ने उसे 13 रनों से हरा दिया। शुभमन गिल ने किसी तरह टीम को संभाल की कोशिश की लेकिन वह भी फेल रहे। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने भी लड़ाई लड़ी लेकिन वह भी नाकाम रहे। जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया के सामने 116 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया 19.5 ओवरों में 102 रनों पर ढेर हो गई।
इसी के साथ जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। युवा टीम इंडिया के सामने रहते हुए भी इस जीत की उम्मीद जिम्बाब्वे से नहीं थी लेकिन गेंदबाजों ने ये काम कर दिखाया।यह भी पढ़ें- अनंत-राधिका की शादी में भी वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों की धूम, रोहित-सूर्यकुमार और पांड्या को देख गूंजा तालियों का शोर, बरसे फूल, भावुक हुए मेहमान
डेब्यूटंट फेल
इस मैच में भारत ने तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया लेकिन तीनों ही खिलाड़ी बुरी तरह से फेल हो गए। शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। अभिषेक ने आईपीएल में तूफानी बल्लेबाजी की थी लेकिन अपने पहले इंटरनेशनल मैच में वह फेल रहे। ऋतुराज गायवाड़ भी सात रनों से आगे नहीं जा सके। दूसरे डेब्यूटंट रियान पराग भी फेल रहे और दो रन ही बना सके।
बेहतरीन फिनिशर का तमगा पा चुके रिंकू सिंह ने भी निराश किया और दो गेंद खेलने के बाद बिना रन बनाए आउट हो गए। तीसरे डेब्यूटंट ध्रुल जुरैल, गिल के साथ साझेदारी करते नजर आ रहे थे लेकिन छह रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जा सके।
गिल ने तोड़ी उम्मीद
पूरी उम्मीद कप्तान गिल पर टिकी हुई थीं लेकिन वह भी उम्मीद तोड़कर चलते बने। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने उन्हें आउट किया। गिल ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल रहे।