IND W vs AUS W Day-2 Live Score: दूसरा दिन भी रहा भारतीय बल्लेबाजों के नाम, इंडिया ने हासिल की 157 रन की बढ़त
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी 77.4 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भारतीय महिला टीम के नाम रहा। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 376 बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त 157 रन की हो गई है।
स्मृति मंधाना और जेमिमा के बाद दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़ा। पूजा वस्त्राकर ने उनका बखूबी साथ दिया। दीप्ति 70 रन और पूजा 33 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 77.4 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 19 ओवर में 1 विकेट खोकर 98 रन बनाए। टीम इंडिया इसी स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएगी।
भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 121 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाकर विशाल बढ़त हासिल करने की होगी।
पता हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने एक-एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया। भारत की तरफ से ऋचा घोष जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लौरेन शेटल ने डेब्यू किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 - बेथ मूनी, फोएब लिचफील्ड, ऐलीसा पैरी, ताहिला मैक्ग्रा, एलिसा हीली (कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, जेस जोनासन, एलाना किंग, किम गार्थ और लौरेन शेटल।
भारत की प्लेइंग 11 - स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेहा राणा, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
IND W vs AUS W Day-2 Live Score: दूसरे दिन भी रहा भारत के नाम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने दूसरे दिन भी दमदार खेल दिखाया। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। स्मृति मंधाना और जेमिमा के बाद दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़ा। दीप्ति (70) और पूजा वस्त्राकर (33) नाबाद लौटीं। भारत ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर- 376/7
IND W vs AUS W Day-2 Live Score: दीप्ति ने जड़ा अर्धशतक
दीप्ति शर्मा ने संभलकर खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 60 रन बनाकर खेल रही हैं। वहीं पूजा वस्त्राकर 30 रन बनाकर उनका साथ दे रही हैं। दोनों के बीच 89 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने 144 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
112 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 363/7
IND W vs AUS W Day-2: अर्धशतक के करीब पहुंची दीप्ति शर्मा
भारतीय महिला की टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गई हैं। पूजा वस्त्राकर उनका साथ दे रही हैं। भारत ने 126 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों के बीच 71 रन की साझेदारी हो गई है।
105 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 345/7
IND W vs AUS W Day-2: पूजा और दीप्ति के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम ने 100 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल कर ली है। दीप्ति 32 रन बनाकर खेल रही हैं। वहीं, पूजा ने 21 रन बना लिए हैं।
98.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 325/7
IND W vs AUS W Live: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 270 रन के पार
भारतीय महिला टीम ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक 81 ओवर में 7 विकेट खोकर 276 रन बना लिए हैं। क्रीज पर दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर मौजूद है।
IND W vs AUS W Live Score: भारतीय महिला टीम को लगा छठा झटका
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को छठा झटका लगा। ऋचा के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर एलबीडब्ल्यू आउट हुई। इसके बाद पारी के 73वें ओवर की तीसरी गेंद पर एश्ले ने यास्तिका को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान यास्तिका 7 गेंदों का सामना करते हुए 1रन बनाए।
IND W vs AUS W Day-2 Live Score: ऋचा-जेमिमा के बीच शतकीय साझेदारी
जेमिमा और ऋचा के बीच 100 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है। 67 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 247 रन हो चुका है। जेमिमा ने 50 रन बना लिए है। अब ऋचा अपने अर्धशतक के करीब है। भारतीय महिला टीम फिलहाल 29 रनों से आगे
IND W vs AUS W Day 2 Live Score: भारत का स्कोर 200 रन के पार
भारतीय महिला टीम का स्कोर 54 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन रहा। ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।
59 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 211/3
IND W vs AUS W Live Score: लंच ब्रेक - टक्कर का रहा पहला सेशन
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय टीम ने पहले सेशन में 95 रन बनाए और दो विकेट गंवाए। स्नेह राणा (9) आउट होने वाली पहली महिला बैटर रहीं, जिन्हें एश्ले गार्डनर ने क्लीन बोल्ड किया। फिर स्मृति मंधाना (74) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुईं। ऋचा घोष और जेमिमा रॉड्रिग्ज के बीच 46 रन की साझेदारी हो चुकी है, जिससे ऑस्ट्रेलिया थोड़ी चिंतित है।
52 ओवर के बाद भारत का स्कोर 193/3। ऋचा घोष 24* और जेमिमा रॉड्रिग्ज 24* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: ऋचा-जेमिमा क्रीज पर जमी
ऋचा घोष और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने भारतीय पारी को संभाल लिया है। दोनों युवा महिला बैटर डटकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर रही हैं। इन दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 35 रन पीछे है।
49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 184/3। ऋचा घोष 22* और जेमिमा रॉड्रिग्ज 17* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: मंधाना हुईं रन आउट
भारत को स्मृति मंधाना के रूप में तगड़ा झटका लगा है। मंधाना दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुईं। बाएं हाथ की महिला बैटर ने 106 गेंदों में 12 चौके की मदद से 74 रन बनाए। इस समय ऋचा घोष और जेमिमा रॉड्रिग्ज मोर्चा संभाले हुए हैं। भारतीय टीम 150 रन का आंकड़ा पार कर चुकी है।
41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 158/3। ऋचा घोष 11* और जेमिमा रॉड्रिग्ज 4* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: गार्डनर ने राणा को किया बोल्ड
एश्ले गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन की पहली सफलता दिलाई, जब उन्होंने स्नेह राणा को क्लीन बोल्ड किया। राणा ने 57 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन बनाए। गार्डनर ने ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ की गेंद डाली, जिस पर राणा डिफेंड करने गई, लेकिन गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी। भारत को दूसरा झटका लगा। डेब्यूटेंट ऋचा घोष क्रीज पर आईं।
35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 140/2। स्मृति मंधाना 71* और ऋचा घोष 0* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक
स्मृति मंधाना ने दूसरे दिन पारी के 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। बाएं हाथ की महिला बैटर ने एनाबेल सदरलैंड की गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया और अपना पचासा पूरा किया। मंधाना ने 68 गेंदों में 8 चौके की मदद से 50 रन का आंकड़ा पार किया। मंधाना और स्नेह राणा अच्छी तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर रही हैं। कंगारू गेंदबाज इस जोड़ी के सामने बेबस नजर आ रही हैं।
27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 109/1। स्मृति मंधाना 51* और स्नेह राणा 4* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। एनाबेल सदरलैंड ने दिन का पहला ओवर डाला और स्ट्राइक पर स्मृति मंधाना रही। मंधाना ने चौथी गेंद पर सिंगल लेकर दिन का पहला रन लिया। पांचवीं गेंद पर स्नेह राणा को सदरलैंड ने शानदार गेंद डालकर बीट किया। इस ओवर में 1 रन बना।
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/1। स्मृति मंधाना 44* और स्नेह राणा 4* रन बनाकर खेल रही हैं।