IND W vs BAN W Asia Cup Highlights: लगातार 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा
भारत महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप-2024 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम लगातार 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय और बांग्लादेश की टीमें शुक्रवार को महिला एशिया कप के सेमीफाइनल मैच में आमने-सामने थीं। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई। नेपाल के खिलाफ मैच में उन्होंने आराम किया था। इस मैच में बांग्लादेश की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए टारगेट चेज कर लिया और 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही भारतीय टीम लगातार 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। शेफाली वर्मा 26 और स्मृति मंधाना 55 रन बनाकर नाबाद रहीं।
IND W vs BAN W Asia Cup Live Score: भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता मुकाबला
महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांगलदेश को 10 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम लगातार 9वीं बार फाइनल में पहुंच गई है।
IND W vs BAN W Asia Cup Live Score: 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 70 रन है। टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए।
IND W vs BAN W Asia Cup Live Score: जीत की दहलीज पर भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम को शानदार शुरुआत मिली है। पावरप्ले में टीम का स्कोर 46 रन है। टीम फाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब है।
IND W vs BAN W Asia Cup Live Score: भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू
भारतीय महिला टीम को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए 81 रनों की दरकार है। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की है।
IND W vs BAN W Asia Cup Live Score: बांग्लादेश ने बनाए 80 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए। ऐसे में भारतीय टीम को फाइनल में एंट्री के लिए 81 रन बनाने होंगे।
IND W vs BAN W Asia Cup Live Score: बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 8वां झटका लगा। नाहिदा का खाता तक नहीं खुला। राधा यादव ने उन्हें बोल्ड किया।
IND W vs BAN W Asia Cup Live Score: बांग्लादेश को लगा 7वां झटका
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 7वां झटका लगा। कप्तान निगार सुल्ताना ने 51 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए।
IND W vs BAN W Asia Cup Live Score: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा
बांग्लादेश ने अपना छठा विकेट खो दिया है। ऋतु मोनी पवेलियन लौट गई हैं। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। वह पांच रन बनाकर आउट हो गईं।
IND W vs BAN W: राबेया खान भी लौटीं पवेलियन
राबेया खान भी पवेलियन लौट गई हैं। इसी के साथ बांग्लादेश ने अपना पांचवां विकेट खो दिया है। उन्हें पूजा वस्त्राकर ने पवेलियन की राह दिखाई है। राबेया एक ही रन बना सकीं।
IND W vs BAN W: बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
भारत ने बांग्लादेश को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है। राधा यादव ने अपना खाता खोल लिया है और 10वें ओवर की पहली गेंद पर रुमाना अहमद को पवेलियन की राह दिखा दी है।
IND W vs BAN W: भारत को मिली तीसरा विकेट
भारत को तीसरी सफलता मिल गई है। रेणुका सिंह ने ही उसे ये तीसरी सफलता दिलाई है। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने मुर्शीदा खातून को पवेलियन की राह दिखाई है। वह चार रन ही बना सकीं।
IND W vs BAN W: बांग्लादेश को दूसरा झटका
बांग्लादेश को दूसरा झटका लग गया है। इस्मा तंजीम के रूप में बांग्लादेश ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है। उन्हें तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रेणुका सिंह ने आउट किया। वह आठ रन ही बना सकीं।
IND W vs BAN W: बांग्लादेश की खराब शुरुआत
टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके देकर परेशान कर दिया है। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रेणुका सिंह ने दिलारा अक्तर को पवेलियन की राह दिखाई। वह छह रन ही बना सकीं।
IND W vs BAN W: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह।
बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, ऋतु मोनी, राबेया खातून, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, मारुफा अख्तर।
IND W vs BAN W: बांग्लादेश की पहले बैटिंग
इस सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उसके लिए हालांकि अच्छी खबर नहीं आई है। नेपाल के खिलाफ आराम करने वाली हरमनप्रीत कौर इस मैच में वापसी कर रही हैं।
IND W vs BAN W: भारत की नजरें फाइनल पर
भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप-2024 का सेमीफाइनल मैच आज है। दोनों टीमें फाइनल में जाने के लिए अपनी जी जान लगा देंगी।