Ind vs Ire T20 World Cup Live Score: DLS के हिसाब से भारत ने आयरलैंड को 5 रनों से दी मात, सेमीफाइनल में किया प्रवेश
Ind W vs Ire W T20 World Cup Live Score: भारतीय महिला टीम का आज यानी 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ पार्ल के बोलेंड पार्क में ग्रुप-बी का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। बता दें कि यह मैच भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी अहम है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND W vs IRE W T20 World Cup 2023। भारतीय महिला टीम का आज यानी 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में ग्रुप-बी का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें कि यह मैच भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी अहम है।
बता दें कि भारतीय महिला टीम को शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल हुई थी, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के तीन मैचों में चार अंक है, जबकि इंग्लैंड के तीन मैचों में 6 अंक है और वह पहले स्थान पर है। अगर भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत लेती है, तो पाकिस्तान का सफर टूर्नामेंट से खत्म हो जाएगा।
वहीं, आयरलैंड शुरुआती तीनों मुकाबले में हार मिली है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। भारत का रिकॉर्ड आयरलैंड के खिलाफ अच्छा है। दोनों के बीच अब तक सिर्फ एक ही टी-20 मैच खेला गया है, जिसमें भारत को ही जीत मिली है।
IND W vs IRE W: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
आयरलैंड महिला टीम: एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लॉरा डेलनी (कप्तान), आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, अर्लीन केली, कारा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे।
IND vs IRE W Live: भारत ने DLS नियम के अनुसार आयरलैंड को 5 रन से दी मात
भारत और आयरलैंड के मैच को बारिश के चलते रद्द करने का फैसला किया गया है। भारत ने यह मुकाबला डीएलएस नियम के अनुसार पांच रनों से अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारतीय ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। बता दें कि भारतीय महिला टीम ने साल 2018 से लगातार तीसरी बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 2020 में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
IND W vs IRE W Live Score: बारिश के बाद मैच को लेकर अपडेट
बारिश के चलते भारत-आयरलैंड के मैच को 9वें ओवर के बीच में ही रोक दिया गया है, लेकिन हाल ही में मिली अपडेट के अनुसार, धूप फिर से खिलने वाली है। ऐसे में खिलाड़ी अब ज़्यादा देर तक मैदान से बाहर नहीं रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि मैच जल्द ही फिर से शुरु किया जाएगा।
Ind W vs Ire W Live Score: बारिश की चलते मैच में पड़ा खलल, रुका मैच
आयरलैंड टीम की पारी के 9वें ओवर में बारिश ने खलल डाला और यह मैच इस वजह से बीच में रोक दिया गया है। आयरलैंड की टीम DLS के हिसाब से 5 रन पीछे है। 8 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 54/2 है।
IND vs IRE W Live Score: पावरप्ले के बाद आयरलैंड का स्कोर 44/2
आयरलैंड टीम की पारी को लुईस और लॉरा ने संभाला और छह ओवर के बाद आयरलैंड टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन है। इस ओवरी की शुरुआत भी चौके से हुई और अंत भी चौके से हुआ।
पावरप्ले के बाद आयरलैंड का स्कोर 44/2 रहा।
IND-W vs IRE-W Live Score: पांच ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 33/2
आयरलैंड टीम को पहले ओवर में दो बड़े झटके लगे। इसके बाद लुईस ने लॉरा के साथ टीम की पारी को संभाला और पांच ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर रहा। इस ओवरी की पांचवीं गेंद पर लुईस ने शानदार चौका जड़ा।
पांच ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 33/2 रहा।
IND vs IRE W Live Score: वस्त्राकर के ओवर में बने 4 रन
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस ने पारी का पहला चौका जड़ा। इस ओवर की बाकी गेंदों पर एक भी रन नहीं बने।
2 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 9/2 रहा। गैबी लुईस (4*) और लॉरा डेलेनी (4*)रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं।
IND vs IRE W Live Score: पहले ओवर में आयरलैंड को लगे दो बड़े झटके
आयरलैंड टीम की पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर आयरलैंड टीम को पहला झटका लगा। बता दें कि रेणुका पहले ओवर में रेणुका सिंह ने भारतीय महिला टीम को दो सफलता दिलाई। पहले ओवर की पहली गेंद पर हंटर को रनआउट कर रेणुका को पहली सफलता मिली। इसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर रेणुका ने ऑर्ला प्रेंजरगस्ट को स्टंप आउट किया। इस दौरान प्रेंडरगस्ट भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटी।
पहले ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 5/2 रहा।
IND W vs IRE W Live Score: भारतीय टीम ने आयरलैंड को दिया 156 रनों का लक्ष्य
स्मृति मंधाना की तूफानी पारी के दम पर भारतीय टीम ने 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। बता दें कि आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्ज एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठी। इस दौरान जेमिमा ने 12 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली।
IND W vs IRE W Live Score: 19वें ओवर में भारत ने गंवाए दो अहम विकेट
भारतीय पारी के 19वें ओवर में सबसे पहले स्मृति मंधाना के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। बता दें कि इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्मृति मंधाना ने अपने टी-20 क्रिकेट का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया, लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर प्रेंडरगस्ट ने उन्हें लुईस के हाथों कैच आउट किया। इस दौरान स्मृति 87 बनाकर पवेलियन लौटी। इसके बाद अगली गेंद पर दीप्तिश र्मा डग आउट हुई। वह शून्य पर अपने विकेट गंवा बैठी।
19 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 145/5 रहा।
IND vs IRE W Live: 18 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 140/3
भारतीय पारी के 18वें ओवर में स्मृति मंधाना ने पहली गेंद पर चौका लगाया। इस ओवर की चौथी गेंद पर स्मृति ने गगनचुंबी छक्का जड़ा।
18 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 140/3 रहा।
IND W vs IRE W Live: स्मृति मंधाना को एक बार फिर मिला जीवनदान
17वें ओवर की पांचवी गेंद पर स्मृति मंधाना को एक बार फिर से जीवनदान मिला। यह पारी का उनका चौथा जीवनदान रहा। इस ओवर में कुल 11 रन बने।
17वें ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 126/3 रहा। स्मृति मंधाना (75*) और जेमिमाह रोड्रिग्स (5*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs IRE W Live Score: ऋचा घोष हुई आउट
कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए ऋचा घोष आई। सभी को ऋचा से उम्मीद थी कि वह भारत की पारी को संभालते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान देंगी, लेकिन ऋचा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। डेलनी की गेंद पर ऋचा लुईस के हाथों कैच आउट हुई।
16वें ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 115/3 रहा
IND W vs IRE W Live Score: हरमनप्रीत कौर के रूप में भारत को लगा दूसरा झटका
भारतीय महिला टीम को 16वें ओवर की पांचवी गेंद पर दूसरा झटका लगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने 150वें मैच में महज 13 रन पर कैच आउट हुई।
IND vs IRE W Live Score: 15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 105/1 रहा
भारतीय टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद 100 रन के पार पहुंच गया है। इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर स्मृति ने शानदार दो बैक-टू-बैक चौका जड़ा। इस ओवर में कुल 10 रन बने।
15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 105 /1 रहा।
IND W vs IRE W Live: स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक
भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को पारी के 14वें ओवर में जीवनदान मिला। इस पारी में कुल तीसरी बार वह आउट होते हुए बची। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा कर लिया।
14वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 95/1 रहा।
IND vs IRE W Live Score: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63/1
10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 63/1 रहा। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा।
10 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 63/1 रहा।
IND vs IRE W Live: अपना 150वां मैच खेलने मैदान पर उतरी हरमनप्रीत कौर
बता दें कि भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा हंटर के हाथों कैच आउट हुई। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करने के लिए पहुंच गई है। हरमनप्रीत कौर आज अपने करियर का 150वां मैच खेलने उतरी है।
Ind vs Ire W Live Score: भारतीय टीम को लगा पहला झटका
भारतीय महिला टीम को 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा। बता दें कि शेफाली वर्मा हंटर के हाथों कैच आउट हुई। इस दौरान शेफाली 29 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुई। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 82.76 रहा।
IND vs IRE W Live: 9वें ओवर में भारतीय टीम ने बनाए 7 रन
9वें ओवर की दूसरी गेंद पर शेफाली वर्मा ने शानदार चौका लगाया। इस गेंद के अलावा बाकी की सभी गेंदों पर बल्लेबाज सिर्फ सिंगल ले पाए। इस ओवर में कुल 7 रन बने।
9वें ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 60/0 रहा।
IND W vs IRE W Live Score: भारतीय टीम ने पूरे किए 50 रन
भारतीय पारी के 8वें ओवर में भारत ने अपने 50 रन पूरे किए। इस ओवर में एक बार फिर से स्मृति मंधाना को जीवनदान मिला। उनका कैच फिर से ड्रॉप हुआ। ओवर में कुल 7 रन बने।
8वें ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 53/0 रहा।
IND W vs IRE W Live: स्मृति मंधाना को मिला जीवनदान
भारतीय पारी के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मृति मंधाना को जीवनदान मिला। इस ओवर में स्मृति का कैच ड्रॉप हुआ। ओवर में कुल 4 रन बने।
7वें ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 46/0 रहा
IND vs IRE W Live Score: पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 42/0
भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले तक एक अच्छी साझेदारी की। पावरप्ले तक भारतीय महिला टीम ने बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना (27*) और शेफाली वर्मा (13*) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पावरप्ले के बाद भारतीय टीम के स्कोर 42/0 रहा।
IND W vs IRE W Live Score: स्मृति-शेफाली ने दिलाई टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत
भारतीय पारी के पांच ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 30/0 रहा। बता दें कि भारतीय महिला टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की।
पांच ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 30/0 रहा।
IND vs IRE W Live Score: भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत
बता दें कि भारतीय पारी के चौथे ओवर में स्मृति मंधाना ने तीसरी गेंद पर शानदार चौका लगाया। इस ओवर में कुल 11 रन बने। दोनों सलामी बल्लेबाज भारत को एक शानदार शुरुआत देते हुए नजर आ रहे है।
4 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 27/0 रहा।
Live IND W vs IRE W: प्रेंडरगस्ट के ओवर में बने कुल 5 रन
तीसरे ओवर की पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बन पाया। वहीं, चौथी गेंद पर स्मृति मंधाना ने शानदार चौका जड़ा। इस ओवर में कुल 5 रन बने।
भारतीय महिला टीम का स्कोर रहा 16/0। शेफाली वर्मा (5*) और स्मृति मंधाना (10*) रन पर बल्लेबाजी कर रही है।
IND W vs IRE W Live Score: शेफाली वर्मा ने जड़ा पारी का पहला चौका
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर पारी का पहला चौका जड़ा। इस ओवर में कुल 7 रन बने।
दूसरे ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 11/0 रहा।
IND vs IRE W Live Score: पहला ओवर में भारत ने बनाए कुल 4 रन
भारतीय महिला टीम की पारी के पहले ओवर में आयरलैंड टीम की तरफ से प्रेंडरगस्ट गेंदबाजी करने आई। इस ओवर में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मी ने कुल 4 रन बनाए।
पहले ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 4/0 रहा। स्मृति मंधाना (3*) और शेफाली वर्मा (1*) रन पर बल्लेबाजी कर रही है।
IND vs IRE W Live Score: भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी शुरू
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज शुरूहो चुकी है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
IND vs IRE W Live Score: भारतीय टीम ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। बता दें कि अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान करते हुए हरमनप्रीत ने बताया कि टीम की प्लेइंग-XI में एक बदलाव हुआ है। राधा यादव की जगह देविका वैद्य को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, आयरलैंड टीम में भी एक बदलाव हुआ है जेन मैग्वायर की जगह जॉर्जीना डेम्पसी को टीम में शामिल किया गया।