IND W vs NEP W Highlights: भारतीय टीम ने 82 रन से जीता मुकाबला, सेमीफाइनल में शान से एंट्री की
IND W vs NEP W Highlights: एशिया कप 2024 के अपने तीसरे मैच में मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टक्कर नेपाल से हुई। यह मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने मुकाबले को 82 रन से अपने नाम किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2024 के अपने तीसरे मैच में मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टक्कर नेपाल से हुई। दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने नेपाल को 82 रन से हराया। इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। आज हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया है। ऐसे में स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी कर रही थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में नेपाल टीम 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी।
IND W vs NEP W Live Score: नेपाल का 9वां विकेट गिरा
नेपाल के 9 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं। काजल श्रेष्ठ ने 7 गेंदों पर 3 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने उनका विकेट चटकाया।
IND W vs NEP W Live Score: नेपाल का 8वां विकेट गिरा
नेपाल के 8 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं। डॉली भट्ठा ने 4 गेंदों पर 5 रन बनाए। राधा यादव ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
IND W vs NEP W Live Score: नेपाल का 7वां विकेट गिरा
नेपाल के 7 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं। पूजा महतो ने रन आउट हुईं। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए।
IND W vs NEP W Live Score: नेपाल का छठा विकेट गिरा
कबिता जोशी के रूप में नेपाल का छठा विकेट गिरा। वह खाता तक नहीं खोल सकीं। दीप्ति शर्मा ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
IND W vs NEP W Live Score: नेपाल की आधी टीम लौटी पवेलियन
नेपाल के 5 विकेट गिर चुके हैं। रूबीना छेत्री ने 16 गेंदों रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने उन्हें बोल्ड किया।
IND W vs NEP W Live Score: नेपाल को लगा चौथा झटका
नेपाल के 4 विकेट गिर चुके हैं। सीता राणा मगर ने 22 गेंदों का सामना किया और 18 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी ने उन्हें बोल्ड किया।
IND W vs NEP W Live Score: नेपाल का तीसरा विकेट गिरा
नेपाल का तीसरा विकेट गिर चुका है। राधा यादव ने कप्तान इंदू बर्मा का विकेट चटकाया। इंदू ने 18 गेंदों पर 14 रन बनाए।
IND W vs NEP W Live Score: नेपाल का दूसरा विकेट गिरा
नेपाल का दूसरा विकेट गिर चुका है। कबिता कुंवर ने 11 गेंदों पर 6 रन बनाए। रेणुका सिंह ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
IND W vs NEP W Live Score: नेपाल को लगा पहला झटका
अरुंधति रेड्डी ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने समझाना खड़का को किया बोल्ड किया। खड़का ने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए।
IND W vs NEP W Live Score: नेपाल की बल्लेबाजी शुरू
नेपाल महिला क्रिकेट टीम 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी है। समझौता खड़का और सीता राणा मगर क्रीज पर मौजूद हैं।
IND W vs NEP W Live Score: भारतीय टीम ने बनाए 178 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए।
IND W vs NEP W Live Score: भारतीय टीम को लगा तीसरा झटका
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया है। एस सजना बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 10 रन बनाए।
IND W vs NEP W Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा
भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है। शानदार बल्लेबाजी कर रहीं शेफाली वर्मा बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठीं। उन्होंने 48 गेंदों पर 81 रन बनाए।
IND W vs NEP W Live Score: भारत को लगा पहला झटका
भारतीय टीम का पहला विकेट गिर गया है। सीता राणा मगर ने दयालन हेमलता को अपना शिकार बनाया। दयालन हेमलता ने 42 गेंदों पर 47 रन बनाए।
IND W vs NEP W Live Score: 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 91 रन है।
IND W vs NEP W Live Score: शेफाली वर्मा ने लगाया अर्धशतक
भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया है। टी20 इंटरनेशनल में यह उनका 10वां अर्धशतक है।
IND W vs NEP W Live Score: भारतीय टीम की शानदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। 5 ओवर में टीम ने बिना कोई विकेट खोए 48 रन बना लिए हैं।
IND W vs NEP W Live Score: भारत की बल्लेबाज शुरू
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और दयालन हेमलता क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ने पहले ओवर में 10 रन बनाए।
IND W vs NEP W Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
नेपाल महिला टीम: समझौता खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), डॉली भट्टा, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, कबिता जोशी, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), सबनम राय, बिंदू रावल।
भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, एस सजना, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी।
IND W vs NEP W Live Score: भारतीय ने जीता टॉस
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आज हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना टीम की कमान संभाल रही हैं। हरमनप्रीत कौर और पूजा को आराम दिया गया है।
IND W vs NEP W Live Score: दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, उमा छेत्री, आशा शोभना।
नेपाल महिला टीम: समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), रूबीना छेत्री, रोमा थापा, पूजा महतो, बिंदू रावल, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कबिता जोशी, कृतिका मरासिनी, राजमती ऐरी, ममता चौधरी। डॉली भट्टा, सबनम राय।
IND W vs NEP W Live Score: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय महिला क्रिकेट टीम: ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, डी हेमलता, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव, तनुजा कंवर।
नेपाल महिला क्रिकेट टीम: काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), बिंदू रावल, समझ खड़का, रोमा थापा, पूजा महतो, रूबीना छेत्री, इंदु बर्मा (कप्तान), कबिता जोशी, सीता राणा मगर, कृतिका मरासिनी, कबिता कुंवर।
IND W vs NEP W Live Score: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशिया कप 2024 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना नेपाल से होना है। भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने पर है।