IND W vs SA W 3rd ODI Match Highlights: भारत ने साउथ अफ्रीका का सीरीज में 3-0 से किया सपूड़ा साफ, आखिरी वनडे में 6 विकेट से दर्ज की जीत
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 40.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Women's Cricket Team vs South Africa Women's Cricket Team 3rd ODI Match Highlights: भारतीय महिला टीम (IND W) और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (SA W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेला गया, जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया।
इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। टीम की तरफ से कप्तान लौरा ने 57 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। तानजिम के बल्ले से 38 रन निकले। वहीं, भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और अंरुधति ने 2-2 विकेट झटके।
इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 40.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 90 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 रन बनाए।
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर कब्जा कर लिया था। भारतीय महिला टीम ने पहले ही शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल की है।
पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 143 रन से साउथ अफ्रीका को मात दी थी, जबकि दूसरे वनडे मैच में भारत को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था और उस मैच को भारत ने 4 रन के करीबी अंतर से अपने नाम किया।
IND-W vs SA-W Playing 11: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय महिला क्रिकेट टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजैन काप्प, नादिन डी क्लार्क, नोंडुमिसो शंगासे, मीके डी रिडर (विकेट कीपर), तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका
IND W vs SA W 3rd ODI Live Score: भारत ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ किया
पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 215 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 40.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने आखिरी मैच 6 विकेट से अपने नाम किया और तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की।
IND W vs SA W Live Score: भारत का गिरा तीसरा विकेट
171 रन के स्कोर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का तीसरा विकेट गिरा। स्मृति मंधाना शतक जड़ने से 10 रन से चूक गईं।
IND W vs SA W Live Score: शतक के करीब पहुंची स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना ने 30 ओवर के खेल तक 80 गेंदों पर 89 रन बना लिए हैं। उनका साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर दे रही है। भारतीय टीम को जीत के लिए अब 45 रन की दरकार है।
IND W vs SA W Live Score: 27 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 148/2
24 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 148 रन रहा। हरमनप्रीत कौर (13) और स्मृति (75) रन पर बैटिंग कर रही है।
IND W vs SA W Live Score: 24 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 126/2
24 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 126 रन रहा। हरमनप्रीत कौर (2) और स्मृति (65) रन पर बैटिंग कर रही है।
IND W vs SA W 3rd ODI Live Score: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का गिरा दूसरा विकेट
124 रन के स्कोर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दूसरा विकेट गिरा। प्रिया पुनिया 28 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
IND W vs SA W 3rd ODI Live Score: भारत का स्कोर 100 रन के पार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार पहुंच गया है। 21 ओवर के खेल तक स्मृति मंधाना (55) और प्रिया पुनिया (21) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND W vs SA W 3rd ODI Live Score: स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक
पारी के 18वें ओवर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने अर्धशतक जड़ा। स्मृति ने इस दौरान भारत के लिए खेलते हुए वनडे में अपने 3500 रन पूरे किए। इस दौरान भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में उन्होंने हरमनप्रीत कौर को भी पीछे छोड़ दिया।
IND W vs SA W Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंची स्मृति मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना अर्धशतक के करीब पहुंची है। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 85 रन रहा।
IND W vs SA W Live Score: 61 रन के स्कोर पर भारत का गिरा पहला विकेट
12वें ओवर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला विकेट गिरा। शेफाली वर्मा को तुमी सेखुखुने ने अपना शिकार बनाया। इस दौरान शेफाली 25 रन बनाकर पवेलियन लौटी। 13 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 67/1 रन रहा।
IND W vs SA W Live Score: स्मृति-शेफाली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट गंवाए 58 रन रहा।
IND W vs SA W Live Score: 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/0
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने छह ओवर तक बिना विकेट गंवाए 31 रन बना लिए है। स्मृति (19) और शेफाली वर्मा (12) रन पर बैटिंग कर रही हैं।
IND W vs SA W Live Score: भारत की बैटिंग शुरू
बारिश की वजह से दूसरी पारी के शुरू होने में थोड़ी देरी हुई। अब बेंगलुरु में बारिश रुक चुकी है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटिंग शुरू हो गई। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
SA W vs IND W Live Score: साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 216 रन का लक्ष्य
पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। टीम की तरफ से कप्तान लौरा ने 57 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। तानजिम के बल्ले से 38 रन निकले। वहीं, भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और अंरुधति ने 2-2 विकेट झटके।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका को एक ही ओवर में लगे दो झटके
पारी के 43वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने नादिन डी क्लार्क को बोल्ड किया। इस दौरान नादिन 46 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इसके बाद अगली गेंद पर दीप्ति ने नॉनकुलुलेको म्लाबा को बोल्ड किया।
43 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 178/8 रहा।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका का गिरा छठा विकेट
पारी के 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूजा वस्त्राकर की गेंद पर नोंडुमिसो शंगासे रन आउट हुईं। इस दौरान वह 29 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
IND W vs SA W Live Score: 40 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 170/5
40 ओवर के खेल तक साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 5 विकेट खोकर 170 रन रहा। इस वक्त क्रीज पर नादिन डी क्लार्क और नोंडुमिसो शंगासे की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन
32 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 143 रन बना चुकी। सुने (13) और नादिन डी क्लार्क (12) पर बनाकर पवेलियन लौटी।
IND W vs SA W Live Score: 30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 137/4
30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 137 रन रहा। 30वें ओवर में 6 रन आए। इस वक्त क्रीज पर सुने लुस और नादिन डी क्लार्क की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
IND W vs SA W 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका ने गंवाया चौथा विकेट
साउथ अफ्रीका ने एनेके बॉश का विकेट गंवाने के बाद मारिजैन का भी विकेट खो दिया है। श्रेयंका पाटिल ने मारिजैन को 7 के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।
27 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 120/4
IND W vs SA W Live Score: लगातार दो ओवर में साउथ अफ्रीका के गिरे दो विकेट
कप्तान लौरा के बाद ओपनर ताजमिन रन आउट हुए। दीप्ति शर्मा की गेंद पर ताजमिन 38 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। 21 ओवर के बाग साउ थ अफ3ीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन रहा।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका का गिरा पहला विकेट
20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 102 रन रहा। अरुंधति रेड्डी ने साउथ अफ्रीका के कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को अपनी ही गेंद पर आउट किया। इस दौरान लौरा 57 गेंदों पर 61 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
IND W vs SA W 3rd ODI Live Score: 100 रन के करीब पहुंचा साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर
18 ओवर के बाद साउथ अफीका महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 90 रन रहा। ताजमिन (34) और लौरा (52) रन पर बैटिंग कर रही है।
IND W vs SA W 3rd ODI Live Score: लौरा वोल्वार्ड्ट ने जड़ा अर्धशतक
17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 86 रन रहा। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन पूरे किए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की नजरें विकेट लेने पर है।
IND W vs SA W Live Score: 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 74/0
15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट खोए 74 रन रहा।
IND W vs SA W Live Score: भारत को विकेट की तलाश
14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम बिना किसी विकेट गंवाए 63 रन बना चुकी है। ताजमिन और लौरा की जोड़ी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। वहीं, भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 रन के पार
11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट गंवाए 50 रन हो गया। तनजिम और लौरा की जोड़ी के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई।
IND W vs SA W 3rd ODI Live Score: छठे ओवर में बने 7 रन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाज टीम को शानदार शुरुआत दे रहे है। साउथ अफ्रीका की टीम के बैटर्स रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। 6 ओवर में कुल 7 पन बने। इस ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 21 रन रहा।
IND W vs SA W Live Score: पांच ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 14/0
पांच ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 14 रन रहा। ताजमिन (8) और लौरा (6) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND W vs SA W 3rd ODI Live: साउथ अफ्रीका की शुरुआत धीमी
दो ओवर के बाद साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम बिना विकेट गंवाए तीन रन ही बना सकी है। साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत आखिरी वनडे मैच में धीमी नजर आ रही है। वहीं, भारतीय टीम की नजरें जल्द-से-जल्द विकेट लेने पर है।
IND W vs SA W 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की बैटिंग शुरू
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है। साउथ अफ्रीका की तरफ से लौरा वोल्वार्ड्ट और ताजमिन ब्रिट्स की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
IND-W vs SA-W Playing 11: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल
IND W vs SA W 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ। मसाबाटा क्लास की जगह तुमी सेखुखुने को मौका मिला है, जबकि भारतीय महिला टीम में भी बदलाव हुए है। प्रिया पुनिया को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। उन्हें दयालन हेमलता की जगह मौका मिला है। श्रेयंका पाटिल को आशा शोभना की जगह प्लेइंग-11 में जगह मिली।
IND W vs SA W 3rd ODI Live: भारत-साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीसरा वनडे मैच आज
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। अब तीसरा वनडे मैच आज यानी 23 जून को खेला जाना है। बेंगुलरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होगी। जहां, टीम इंडिया मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर कदम रखेगी, तो वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम जीत हासिल कर अपनी लाज बचाना चाहेगी।