IND W vs SA W Highlights: स्मृति मंधाना के बाद आशा शोभना का कमाल, भारत ने साउथ अफ्रीका को 143 रनों से दी मात
IND W vs SA W : भारतीय टीम ने पहले ही मैच में अपना दबदबा दिखाया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली है। टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई स्मृति मंधाना और डेब्यू मैच खेल रहीं आशा शोभना।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND W vs SA W Live Score: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनेड मैच में एकतरफा खेल दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को 143 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से हावी रही। पहले स्मृति मंधाना ने बल्ले से कमाल करते हुए शतकीय पारी खेली और फिर अपना पहला मैच खेल रहीं लेग स्पिनर आशा शोभना ने कमाल करते हुए साउथ अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
मंधाना ने 127 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 117 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अंत में दीप्ति शर्मा ने 48 गेंदों पर 37 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर ने 42 गेंदों पर 31 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम 122 रनों पर ढेर हो गई। इस टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन सुने लुस ने बनाए। शोभना ने चार विकेट हासिल किए।
IND W vs SA W Live Score: भारत की शानदार जीत
आशा शोभना ने आयबोंगा खाका को आउट कर साउथ अफ्रीकी पारी को समेट दिया और इसी के साथ टीम इंडिया ने ये मैच 143 रनों से अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका की टीम 122 रनों पर ढेर हो गई।
IND W vs SA W Live Score: आशा ने किया कमाल
पहला वनडे मैच खेल रहीं आशा शोभना ने 36वें ओवर में दो विकेट लेकर भारत की जीत पक्की कर दी है। उन्होंने इस ओवर में पहले मसाबाटा क्लास और फिर नोनकुलुलेको मलाबा को आउट कर साउथ अफ्रीका के नौ विकेट गिरा दिए।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका ने खोया सांतवां विकेट
साउथ अफ्रीका को सातवां झटका लग गया है। राधा यादव ने नोनडुमोसो संघासी को आउट कर दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया जीत से तीन विकेट की दूरी पर है।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिरा
दीप्ति शर्मा ने भारत को छठी सफलता दिला दी है। 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सुनू लुस को आउट किया। यहां साउथ अफ्रीका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 96 रन है।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका का गिरा चौथा विकेट
डेब्यूटेंट आशा शोभना ने मेरिजान कप्प को अपना शिकार बनाया। इस दौरान कप्प 39 गेंदों पर 24 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका का स्कोर 22 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 72 रन रहा।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 रन के पार
18 ओवर के खेल तक साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन रहा।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका
साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लग गया है। दीप्ति शर्मा ने तनजीम ब्रीट्स को पवेलियन की राह दिखाई है। 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर दीप्ति ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को राधा यादव के हाथों कैच कराया।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका का गिरा दूसरा विकेट
21 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की टीम का दूसरा विकेट गिरा। पूजा वस्त्राकर का ये मेडन विकेट रहा। उन्होंने एनेके बॉश को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
IND vs SA W: पहले ओवर में ही अफ्रीका को लगा पहला विकेट
पहले ओवर में ही साउथ अफ्रीका की टीम को पहला झटका लगा। रेणुका ने बोश को शून्य पर पवेलियन भेजा। पहले ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन रहा।
IND W vs SA W Live Score: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 266 रन का लक्ष्य
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 117 रन की पारी खेली। उनके अलावा दीप्ति शर्मा के बल्ले से 37 रन निकले और पूजा ने नाबाद 37 रन की पारी खेली।
IND W vs SA W Live Score: भारत का गिरा आठवां विकेट
पारी के 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राधा यादव के रूप में भारत को आठवां झटका लगा। 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 253/8 रहा।
IND W vs SA W Live Score: स्मृति मंधाना हुई आउट
पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर स्मृति मंधाना आउट हुई। स्मृति ने 127 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
IND W vs SA W Live Score: स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक
स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया की पारी को संभालते हुए शतक जड़ दिया है। यह उनके वनडे करियर का छठा शतक रहा। शतक जड़ने के बाद स्मृति का सेलिब्रेशन देखने लायक रहा। उन्होंने हेलमेट निकलकर हवा में बैट दिखाया और शानदार तरीके से जश्न मनाया।
IND W vs SA W Live Score: दीप्ति शर्मा और मंधाना की टूटी साझेदारी
भारतीय टीम ने अपना छठवां विकेट गंवा दिया है। दीप्ति शर्मा 37 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना और दीप्ति के बीच 92 गेंद पर 81 रन की साझेदारी हुई।
40 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 191/6, मंधाना 87 और पूजा वस्त्राकर 8 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Live Score: भारत का स्कोर 150 के पार
भारतीय टीम ने 150 आंकड़ा छू लिया है। मंधाना और दीप्ति शर्मा के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने लड़खड़ाई हुई भारतीय पारी को संभाल लिया है।
32 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 150/5, मंधाना 70 रन तो दीप्ति 21 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Live Score: मंधाना का अर्धशतक पूरा
भारतीय टीम ने पांच विकेट गंवा दिये हैं। ऋचा घोष 3 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। उनका अर्धशतक पूरा हो चुका है।
25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 116/5, मंधाना 53 और दीप्ति शर्मा 10 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Live Score: भारत का स्कोर 100 के करीब
तीन विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में है। हालांकि, स्मृति मंधाना ने एक छोर संभल रखा है। जेमिमा रॉड्रिग्स उनका साथ दे रही हैं। भारतीय टीम 100 के स्कोर के करीब पहुंच गई है।
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 91/3 मंधाना 41 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Live Score: भारत ने गंवा दिए हैं तीन विकेट
भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रॉड्रिग्स और स्मृति मंधाना क्रीज पर हैं।
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 64/3 मंधाना 27 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Live Score: एक विकेट गिरने के बाद संभली टीम इंडिया
एक विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय टीम संभल कर खेल रही है। मंधाना 13 रन और हेमलता 12 रन बनाकर खेल रही हैं। साउथ अफ्रीका विकेट लेने की लगातार कोशिश कर रही है।
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 32/1
IND W vs SA W Live Score: भारत को लगा पहला झटका
भारतीय टीम को पहला झटका लगा। शेफाली वर्मा 7 रन बनाकर आउट हुईं। हेमलता बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई हैं। स्मृति मंधाना अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।
IND W vs SA W Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका महिला प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजैन काप्प, एनेरी डर्कसेन, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मसाबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका
भारत महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
IND W vs SA W Live Score: भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। आशा शोभना को वनडे डेब्यू का मौका मिला। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आशा को टॉस से पहले डेब्यू कैप पहनाई।
IND W vs SA W Live Score: जीत से आगाज करना चाहेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम पिछली बार जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरी थी तो उसे आखिरी गेंद पर हार मिली थी। भारत उस हार का बदला लेना चाहेगा। साथ ही इस सीरीज में जीत के साथ आगाज करने को देखेगा।