Move to Jagran APP

IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, 10 विकेट से दर्ज की यादगार जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को इकलौते टेस्‍ट मैच में 10 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने पहली पारी 603/6 पर घोषित कर दी। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन पर सिमट गई। फिर भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका 373 रन पर ढेर हो गई।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Published: Mon, 01 Jul 2024 04:43 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 04:43 PM (IST)
भारतीय महिला टीम ने जीता मुकाबला। इमेज- बीसीसीआई

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को इकलौते टेस्‍ट मैच में 10 विकेट से मात दी। चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम ने पहली पारी 603/6 पर घोषित कर दी। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन पर सिमट गई।

फिर भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका 373 रन पर ढेर हो गई। ऐसे में भारत को दूसरी पारी में 37 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे उन्‍होंने बिना कोई विकेट खोए प्राप्‍त कर लिया।

शेफाली वर्मा ने ठोका दोहरा शतक

भारत की ओर से पहली पारी में शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 205 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 149 रन की पारी खेली। कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंदों पर 69 रन, विकेटकीपर ऋचा घोष ने 90 गेंदों पर 86 न और जेमिमा रोड्रिगेज ने 94 गेंदों पर 55 रन ठोके। शुभा सतीश ने जहां 15 रन बनाए तो दीप्ति शर्मा 2 रन बनाकर नाबाद रहीं।

स्‍नेहा राणा ने किए 8 शिकार

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन पर ढेर हो गई। मैरिजेन कप्प ने सबसे ज्‍यादा 74 रन की पारी खेली। उनके अलावा सुने लुस ने 65 और नादिन डी क्लर्क ने 39 बनाए। भारत की ओर से स्‍नेहा राणा ने 8 सफलताएं प्राप्‍त कीं। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 2 शिकार किए। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका 373 रन पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W Test Day 4 Live Score: भारतीय टीम ने जीता टेस्‍ट मैच, दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा

कप्‍तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्‍यादा 122 रन बनाए। उनके अलावा सुने लुस ने भी शतक जड़ा। लुस ने 203 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा किसी का भी बल्‍ला नहीं चला। भारत की ओर से स्‍नेहा राणा, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 शिकार किए। साथ ही पूजा वस्‍त्राकर, शेफाली वर्मा और कप्‍तान हरमन की झोली में 1-1 विकेट आया।

अब खेली जाएगी टी20 सीरीज

भारत को दूसरी पारी में 37 रन का लक्ष्‍य मिला था। टीम इंडिया ने 9.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए इस टारगेट को चेज कर लिया। शुभा सतीश 26 गेंदों पर 13 रन और शेफाली वर्मा 30 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया था। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 5 जुलाई से होगी।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी ही हैं, जिनके सिर सजा है ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने का सेहरा, विराट कोहली की हुई लेटेस्‍ट एंट्री 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.