Move to Jagran APP

IND W vs SA W: भारतीय महिलाओं ने पहले ही दिन रच दिया इतिहास, विमेंस टेस्‍ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

IND W vs SA Wभारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच आज से एक मात्र टेस्‍ट मैच की शुरुआत हुई। पहले ही दिन भारतीय महिलाओं ने इतिहास रच दिया। पहले दिन स्‍टंप तक भारतीय टीम का स्‍कोर 4 विकेट के नुकसान पर 525 रन है। यह विमेंस क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन बना सबसे ज्‍यादा स्‍कोर है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Published: Fri, 28 Jun 2024 05:53 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2024 05:53 PM (IST)
भारतीय टीम को मिली शानदार शुरुआत। इमेज- बीसीसीआई

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच आज से एक मात्र टेस्‍ट मैच की शुरुआत हुई। पहले ही दिन भारतीय महिलाओं ने इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली ही पारी में रनों का अंबार लगा दिया। दिन का खेल खत्‍म होने तक भारतीय टीम का स्‍कोर 4 विकेट के नुकसान पर 525 रन हैं। यह विमेंस क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन बना सबसे ज्‍यादा स्‍कोर है।

मंधाना शेफाली के बीच रिकॉर्ड साझेदारी

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दमदार शुरुआत मिली। सलामी बल्‍लेबाज शेफाली वर्मा और स्‍मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 292 रन जोड़े। विमेंस टेस्‍ट में यह पहले विकेट के लिए अब तक हुई सबसे ज्‍यादा रनों की साझेदारी है। 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेल्मी टकर ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा।

उन्‍होंने मंधाना को एनेरी डर्कसन के हाथों कैच आउट कराया। मंधाना ने 92.55 की स्‍ट्राइक रेट से 161 गेंदों पर 149 रन बनाए। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने आईं शुभा सतीश कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। उन्‍होंने 27 गेंदों पर 15 रन बनाए। नादिन डी क्लर्क ने उनका विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana और Shafali Verma ने टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा पाकिस्तान का विश्व रिकॉर्ड, 20 साल बाद बना दिया नया कीर्तिमान

रन आउट हुईं शेफाली वर्मा

75वें ओवर की पहली गेंद पर भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिरा। दोहरा शतक जड़ चुकीं शेफाली वर्मा रन आउट हुईं। उन्‍होंने 104.06 की स्‍ट्राइक रेट से 197 गेंदों पर 205 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्‍ले से 23 चौके और 8 छक्‍के निकले। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 8 चौकों की मदद से 94 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। डेल्मी टकर की गेंद पर नादिन डी क्लर्क ने उनका कैच लपका। कप्‍तान हरमनप्रीत कौर 76 गेंदों पर 42 रन और विकेटकीपर ऋचा घोष 33 गेंदें पर 43 रन बनाकर नाबाद हैं।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: Rohit Sharma फाइनल में उतरते ही करेंगे kane williamson के रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे कप्तान, जानिए क्या है मामला


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.