Move to Jagran APP

IND W vs SA W Test: भारतीय महिलाओं ने दूसरे दिन भी रचा इतिहास, विमेंस टेस्‍ट का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक 4 विकेट खोकर 525 रन बनाए थे। शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों पर 205 रन और स्‍मृति मंधाना ने 161 गेंदों पर 149 रन बनाए थे। साथ ही जेमिमा रोड्रिगेज ने 55 रन की पारी खेली थी। दूसरे दिन कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 69 रन और ऋचा घोष ने 86 रन बनाए।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 29 Jun 2024 07:48 PM (IST)
Hero Image
भारतीय महिला टीम ने रच दिया इतिहास। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेले जा रहे टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। दूसरे दिन स्‍टंप तक साउथ अफ्रीका टीम का स्‍कोर 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन है। इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया था। हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। यह विमेंस टेस्‍ट की एक पारी का सबसे बड़ा स्‍कोर है।

शेफाली वर्मा ने लगाया था दोहरा शतक

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक 4 विकेट खोकर 525 रन बनाए थे। शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों पर 205 रन और स्‍मृति मंधाना ने 161 गेंदों पर 149 रन बनाए थे। साथ ही जेमिमा रोड्रिगेज ने 55 रन की पारी खेली थी। दूसरे दिन कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 69 रन और ऋचा घोष ने 86 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 2 रन बनाकर नाबाद रहीं।

ये भी पढ़ें: SA vs IND: इनफॉर्म रोहित शर्मा आज बनाएंगे 1-2 नहीं इतने कीर्तिमान, निशाने पर विराट कोहली और सुरेश रैना का विश्‍व रिकॉर्ड भी

लौरा वोल्वार्ड्ट ने बनाए 20 रन

पहली पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरी साउथ अफीका की शुरुआत औसत रही। 33 के स्‍कोर पर टीम को पहला झटका लगा। कप्‍तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 36 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। स्‍नेहा राणा ने उन्‍हें बोल्‍ड किया। इसके बाद एनेके बॉश ने 73 गेंदों पर 39 रन बनाए। स्‍नेहा राणा ने ही उन्‍हें पवेलियन भेजा। सुने लुस के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा। उन्‍होंने 65 रन की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने भारत को तीसरी सफलात दिलाई। इसके बाद स्‍नेहा ने डेल्मी टकर का विकेट चटकाया। वह खाता तक नहीं खोल सकीं।

ये भी पढ़ें: SA vs IND: रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलने वाले हैं अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच!