Move to Jagran APP

IND W vs SA W: स्नेह राणा के आगे निकला साउथ अफ्रीका का दम, टीम इंडिया ने कसा शिकंजा, तीसरे दिन भी हरमनप्रीत की सेना हावी

IND W vs SA W भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों एक मात्र टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका का स्‍कोर 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन है। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम अभी भी 105 रन पीछे है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 30 Jun 2024 05:54 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम ने पहली पारी में बनाए थे 603 रन। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों एक मात्र टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका का स्‍कोर 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन है।

कप्‍तान लौरा वोल्वार्ड्ट 252 गेंदों पर 93 रन और मैरिजेन कप्प 38 गेंदों पर 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले सुने लुस ने शतक लगाया। उन्‍होंने 203 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली। कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने उन्‍हें बोल्‍ड किया। एनेके बॉश ने 18 गेंदों पर 9 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने उन्‍हें LBW आउट किया।

भारतीय टीम ने बनाए थे 603 रन  

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया था। हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। यह विमेंस टेस्‍ट की एक पारी का सबसे बड़ा स्‍कोर है। दूसरे दिन स्‍टंप तक साउथ अफ्रीका टीम का स्‍कोर 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए थे। तीसरे दिन की शुरुआत में ही टीम ने 6 विकेट खो दिए और 266 रन पर टीम सिमट गई। इसके बार हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम ने फॉलोऑन दिया।

ये भी पढ़ें:  T20 WC 2024: दिल हो तो रोहित जैसा! MS Dhoni ने दी बधाई तो 'हिटमैन' ने इस तरह जताया आभार; आग की तरह फैला VIDEO

तीसरे दिन गिरे 8 विकेट 

तीसरे दिन मैरिजेन कप्प के रूप में साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा। उन्‍होंने 141 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। स्‍नेहा राणा ने उन्‍हें बोल्‍ड किया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर राणा ने सिनालो जाफ्ता का विकेट चटकाया। सिनालो जाफ्ता खाता तक नहीं खोल सकीं। इसके बाद एनेरी डर्कसन ने 13 गेंदों पर 5 रन, नादिन डी क्लर्क ने 44 गेंदों पर 39 रन, मसाबाता क्लास ने 1 रन और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 2 रन बनाए। तुमी सेखुखुने 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम अभी भी 105 रन पीछे है।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम का किया एलान, क्रिस वोक्स के साथ इन दो खिलाड़ियों को मिली जगह