IND W vs SA W Test Highlights Day 2 Score: दिन का खेल खत्म, भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम, साउथ अफ्रीका कमजोर
India Women vs South Africa Women Only Test: भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजों ने पहले दिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और रिकॉर्ड स्कोर बना दिया। शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अच्छे हाथ दिखाए और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका को कमजोर कर दिया।
India Women vs South Africa Women Only Test: भारतीय बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को परेशान किया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं। ये टीम अभी भी भारत से 367 रन पीछे है। भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट खोकर 603 रन बनाए थे। भारत के लिए शेफाली वर्मा न 205, स्मृति मंधाना ने 149 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए सुनू लुसे ने 65 रनों की पारी खेली। मारिजाने कैप 69 रन बनाकर नाबाद रहीं।
IND W vs SA W Test Live Day 2 Score: दिन का खेल खत्म
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला क्रिकेटी टीमों के बीच खेला जा रहा इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं। ये टीम हालांकि अभी भी भारत से 367 रन पीछे है।
IND W vs SA W Test Live Day 2 Score: डेलमी टकर आउट
भारत को चौथी सफलता मिल गई है। डेलमी टकर आउट हो गई हैं। उन्हें स्नेह राणा ने आउट किया। टकर खाता तक नहीं खोल पाईं।
IND W vs SA W Test Live Day 2 Score: सुने लुस आउट
भारतीय टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज सुने लुस आउट हो गई हैं। उन्हें दीप्ति शर्मा ने आउट किया। सुने लुस ने 164 गेंदों पर 65 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का मारा।
IND W vs SA W Test Live Day 2 Score: सुने लुस का अर्धशतक
सुने लुस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मेरिजेन कैप उनका साथ दे रही हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
51 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की पहली पारी का स्कोर- 160/2, सुने लुस- 58 रन और मेरिजेन कैप- 32 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Test Live Day: टी ब्रेक के बाद साउथ अफ्रीका ने पकड़ी रफ्तार
टी ब्रेक समाप्त हो चुका है। तीसरे सत्र का खेल जारी है। साउथ अफ्रीका टीम ने रफ्तार पकड़ी है। सुने लुस तेजी से रन बटोर रही हैं। मेरिजेन कैप भी उनका बखूबी साथ दे रही हैं।
39 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की पहली पारी का स्कोर- 123/2, लुस- 44 और कैप-15 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Test Live Day 2: भारत को मिली दूसरी सफलता
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई। स्नेह राणा ने की स्पिन का जादू चला। सेट बल्लेबाज एनेके बॉश 39 रन बनाकर दीप्ति शर्मा को कैच थमा बैठीं। दूसरे सत्र का खेल जारी है। साउथ अफ्रीका ने 100 का स्कोर छू लिया है।
IND W vs SA W Test: 100 के करीब पहुंचा साउथ अफ्रीका का स्कोर
साउथ अफ्रीका के लिए दूसरे विकेट के बीच 62 रन की साझेदारी हो चुकी है। बॉश 39 रन और सुने लुस 31 रन बनाकर खेल रही हैं।
30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की पहली पारी का स्कोर- 95/1
IND W vs SA W Test Live Day 2: भारत को दूसरे विकेट की तलाश
साउथ अफ्रीका ने एक विकेट जल्द गंवा दिया था। दूसरे विकेट लिए 26 रन की साझेदारी हो चुकी है। एनेके बॉश 29 तो सुने लुस 8 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत दूसरे विकेट की तलाश कर रहा है।
21 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की पहली पारी का स्कोर- 59/1
IND W vs SA W Test Day 2 Live: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका
भारत को पहली सफलता मिल गई है। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवोर्ड 20 रन बनाकर आउट हुईं। स्नेह राणा ने भारत को सफलता दिलाई।
11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की पहली पारी का स्कोर- 41/1
IND W vs SA W Test: साउथ अफ्रीका की तेज शुरुआत
साउथ अफ्रीका ने 603 रन के जवाब में तेज शुरुआत की है। लंच ब्रेक पर जाने से पहले साउथ अफ्रीका ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 29 रन बना लिए हैं। एनेके बॉश 12 रन बनाकर खेल रही हैं तो कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 17 रन बना लिए हैं।
IND W vs SA W Test: भारत ने की पारी घोषित
भारत ने 603 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। ऋचा घोष 86 रन बनाकर नाबाद रहीं। दीप्ति शर्मा ने नाबाद 2 रन बनाए। भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक तो तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। साउथ अफ्रीका की डेल्मी टकर को दो विकेट मिले।
IND W vs SA W Test: हरमनप्रीत कौर हुईं आउट
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 69 रन बनाकर आउट हो गईं। दूसरे दिन भारत को लगने वाला यह पहला झटका है। दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी करने आईं हैं। ऋचा घोष अभी भी क्रीज पर हैं।
114 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 598/5, ऋचा घोष- 81 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Live: हरमनप्रीत और ऋचा का अर्धशतक
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है। भारत ने मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली है।
105 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 552/4, हरमनप्रीत- 54 रन और ऋचा- 52 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Test: दूसरे दिन का खेल जारी
दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल जारी है। क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर 49 रन और ऋचा घोष 44 रन बनाकर खेल रही हैं। 101 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 534 रन बना लिए हैं।
IND W vs SA W Test: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल
पहले दिन इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम दूसरे दिन अपनी पारी 525 रन से आगे बढ़ाने उतरेगी। क्रीज पर हरमनप्रीत कौर और ऋषा घोष मौजूद हैं।
IND W vs SA W Test Live Score: दिन का खेल खत्म
पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने स्टंप्स तक चार विकेट खोकर 525 रन बना लिए हैं। ये महिला टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले महिला क्रिकेट में एक दिन में 431 रन बने थे। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 205, स्मृति मंधाना ने 149 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक हरमनप्रीत कौर 42 और ऋचा घोष 43 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND W vs SA W Test Live Score: भारत का स्कोर 500 पार
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका पर अपना शिकंजा कस लिया है। भारत का स्कोर 500 के पार पहुंच गया है।
IND W vs SA W Test Live Score: फिफ्टी बनाने के बाद रोड्रिग्स आउट
भारतीय टीम को चौथा झटका लग गया है। जेमिमा रोड्रिग्स आउट हो गई हैं। वह अर्धशतक बनाने के बाद पवेलियन लौटीं। रोड्रिग्स को टकर ने क्लार्क के हाथों कैच कराया। रोड्रिग्स ने 94 गेंदों पर 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके मारे।
IND W vs SA W Test Live Score: शेफाली वर्मा आउट
शेफाली वर्मा आउट हो गई हैं। रन लेने के कारण हुई गलतफहमी में शेफाली ने अपना विकेट खो दिया। शेफाली ने 197 गेंदों का सामना कर 205 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 23 चौके और आठ छक्के मारे।
IND W vs SA W Test Live Score: शेफाली वर्मा का दोहरा शतक
शेफाली वर्मा ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया है। ये उनका टेस्ट मैचों में पहला दोहरा शतक है। शेफाली की पारी के सामने साउथ अफ्रीकी टीम नतमस्तक हो गई।
IND W vs SA W Test: शेफाली वर्मा की रिकॉर्ड पारी
भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की रिकॉर्ड पारी जारी है। वह दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने महिला टेस्ट क्रिकेट में 150 प्लस का स्कोर बनाया। हालांकि भारत ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है। शुभा सतीश 15 रन बनाकर आउट हुईं।
महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 150+ रन
- 19 वर्ष 254 दिन - मिताली राज भारत बनाम इंग्लैंड, 2002
- 20 वर्ष 152 दिन - शैफाली वर्मा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, आज
- 20 वर्ष 166 दिन - एमिली ड्रम न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1995
60 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 334/2, शेफाली- 165 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Test: भारत को लगा पहला झटका
भारतीय टीम को पहला झटका लगा। स्मृति मंधाना 149 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। साउथ अफ्रीका को डेलमी टकर ने उन्हें आउट किया।
53 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 297/1, शेफाली वर्मा- 142 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Test: मजबूत स्थिति में भारत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भारत की स्थिति मजबूत बन गई है। पहले विकेट लिए 250 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। तेज खेलते हुए शेफाली और मंधाना ने शतक पूरे कर लिए हैं। साउथ अफ्रीका को अब भी पहले विकेट की तलाश है।
50 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 271/0, मंधाना- 141 और शेफाली- 128 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Test Live Score: विकेट के लिए तरसी साउथ अफ्रीका
दूसरे सत्र का खेल चल रहा है। भारत ने अभी तक एक भी विकेट नहीं गंवाया है। शेफाली वर्मा और मंधाना ने अपने-अपने शतक पूरे कर लिए हैं।
43 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 220/0, शेफाली वर्मा-111 और मंधाना- 108 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Test Live Score: मंधाना का अर्धशतक पूरा
स्मृति मंधाना का अर्धशतक पूरा हो गया है। शेफाली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है।
26 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 115/0, शेफाली- 52 और मंधाना- 62 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Test Live Score: भारत की सधी हुई शुरुआत
भारतीय सलामी जोड़ी ने एक सधी हुई शुरुआत की है। मंधाना और शेफाली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। स्मृति 33 और शेफाली 26 रन बनाकर खेल रही हैं। साउथ अफ्रीका महिला टीम की गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं।
16 ओवर के बाद भारत की पहली पारी का स्कोर- 60/0
IND W vs SA W Test Live Score: मंधाना और शेफाली क्रीज पर
भारत की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत करने आई स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं। आहिस्ता-आहिस्ता टीम का स्कोर बोर्ड चल रहा है।
IND W vs SA W Test Live Score: भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्नेह राणा को टीम में जगह दी गई है।
IND W vs SA W Test Live: 10 साल बाद दोनों के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें साल 2014 में आमने-सामने हुईं थी। इस मैच में भारत ने बाजी मारी थी।