IND W vs UAE W: भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, रॉड्रिगेज और दीप्ति ने खेली अर्धशतकीय पारी
IND W vs UAE W एशिया कप में भारतीय महिला टीम का विजयी अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को UAE के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम ने 104 रनों से जीत दर्ज की। यह इस टुर्नामेंट में उनकी लगातार तीसरी जीत है।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2022 04:29 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एशिया कप में भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। मंगलवार को खेल गए मुकाबले में भारत ने यूएई को 104 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रॉड्रिगेज और दीप्ति शर्मा की अर्धशतक के दम पर 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए और यूएई टीम को केवल 74 रनों पर रोक दिया। जेमिमा रॉड्रिगेज की यह एशिया कप में लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी 76 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
भारत की पारी, जेमिमा और दीप्ति का अर्धशतक
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला उस वक्त गलत लगने लगा जब टीम ने केवल 19 के स्कोर पर अपने 3 खिलाड़ियों को गंवा दिया। लेकिन चौथे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिगेज से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 129 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 148 तक पहुंचा दिया। बाद में पूजा वस्त्राकर और किरण नवागरे ने तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 178 तक पहुंचा दिया जिसके जवाब में यूएई की टीम केवल 74 रन ही बना पाई और भारत ने यह मुकाबला 104 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट जबकि दयालेन हेमलता ने 1 खिलाड़ियों को आउट किया।
टीम इंडिया की एशिया कप में यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले उसने पहले मैच में श्रीलंका को 41 रनों से, दूसरे मैच में मलेशिया को डक वर्थ लुईस नियम के तहत 30 रनों से हराया था।
प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर भारत
एशिया कप में यह टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत है और अब तक वह अपना एक भी मैच नहीं हारी है। प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया 6 अंकों के साथ फिलहाल शीर्ष पर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है जो अब तक दो मैच खेली है और दोनों में जीत दर्ज की है।पाकिस्तान से है चौथा मुकाबला
टीम इंडिया का चौथा मुकाबला पाकिस्तान से होगा जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब तक टीम इंडिया ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी रोचक होने की उम्मीद है। यह मुकाबला सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर भारत और नंबर 2 पर पाकिस्तान की टीम है।यह भी पढे़ं-T20WC 2022 से पहले टीम इंडिया का आखिरी टी-20 मैच, पंत कर सकते हैं पारी का आगाज