Move to Jagran APP

U19 World Cup 2023: शेफाली-श्वेता की बदौलत सुपर-6 में पहुंची टीम इंडिया, यूएई को दी 122 रनों से मात

U19 World Cup 2023 Ind vs UAE T20 महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में16 जनवरी को भारतीय महिला टीम (India Women U-19 cricket team) अपने दूसरे मुकाबले में यूएई अंडर-19 से भिड़ी और मैच को 122 रनों से अपने नाम किया।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 16 Jan 2023 05:03 PM (IST)
Hero Image
Ind vs UAE T20, U19 World Cup 2023
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND W vs UAE W, U-19 T20 World Cup 2023। महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सीजन साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा हैं। आज यानी 16 जनवरी को भारतीय महिला टीम (India Women U-19 cricket team) अपने दूसरे मुकाबले में यूएई अंडर-19 (UAE) से भिड़ी और मैच को 122 रनों से अपने नाम किया।

बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और श्वेता सेहरावत (Shweta Sehrawat) की दमदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 3 विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम 5 विकेटों के नुकसान पर 95 रनों पर ढेर हो गई।

IND W vs UAE W: भारतीय महिला टीम ने यूएई को 122 रनों से दी मात

दरअसल, भारतीय महिला टीम ने यूएई महिला टीम को 220 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूएई टीम की शुरुआत खराब नजर आई। दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। कप्तान तीर्था सतीश ने 5 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें 4 चौके देखने को मिले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 320 का रहा, लेकिन शबनम एण डी की गेंद पर वह एस तिवारी के हाथों कैच आउट हो गई।

वहीं लावण्या केनी ने 22 गेंदों पर 9 रन बनाए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आई समायरा धरनीधरका ने 15 गेंदों पर 9 रन बनाए। ऋणीता रजीत (2) भी सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठी। महिका गौर भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौटी। बता दें कि ये जीत भारतीय महिला टीम के टूर्नामेंट की दूसरी जीत रही और इसके साथ ही भारतीय महिला अंडर-19 टीम सुपर-6 में पहुंच गई।

IND W vs UAE W: शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत ने खेली अर्धशतकीय पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) ने शेफाली वर्मा (Shafali Vemra) और श्वेता सेहरावत (Shweta Sehrawat) ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।

शेफाली ने सिर्फ 26 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उन्होंने 11 चौका और एक छक्का लगाया था। अंत में वह 34 गेंद पर 78 रन बनाकर आउट हुईं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 229 से अधिक का रहा। श्वेता और शेफाली ने 111 रन की बड़ी साझेदारी की।

श्वेता सेहरावत ने 49 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.02 का रहा। इन दोनों के अलावा ऋचा घोष ने 29 गेंदों पर 49 रन बनाए। वहीं जी तृषा ने 5 गेंदों पर 11 रन बनाए।

यह भी पढ़े:

229 के स्‍ट्राइक रेट से शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी, चौके-छक्‍के की बरसात की

Women IPL का मीडिया राइट्स वॉयकॉम-18 ने खरीदा, जय शाह दी शुभकामनाएं