Emerging Asia Cup 2024: रसिख सलाम के बाद अभिषेक शर्मा का तूफान, भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
रसिख सलाम की आग उगलती गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के चलते भारतीय ए टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को 7 विकेट से हराया। टूर्नामेंट में यह भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी। अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में संयुक्त अरब अमीरात टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
यूएई ने बनाए 107 रन
Rasikh Salam brings the heat with a 𝕗𝕚𝕖𝕣𝕪 3️⃣-fer! A well-deserved Player of the Match for the pace maestro 🌪️🏆#MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/42OYBYMbkh
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 21, 2024
रसिख डार ने चटकाए 3 विकेट
भारत की ओर से रसिख डार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। उन्होंने यह तीनों विकेट 1 ही ओवर में झटके। रसिख डार ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 15 रन खर्च किए। उनके अलावा रमनदीप सिंह को 2 सफलताएं मिलीं। अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा, अभिषेक शर्मा और नेहल वढेरा ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।भारतीय टीम ने 55 गेंद रहते जीत दर्ज की
Abhi-𝘴𝘩𝘰𝘰𝘬 Sharma 🫨
Abhishek Sharma was firing 𝖙𝖍𝖚𝖓𝖉𝖊𝖗 𝖇𝖔𝖚𝖑𝖙𝖘 with a strike rate of 241.66! 🚀#MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/PsqpGNsgSG
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 21, 2024
शर्मा-तिलक ने जोड़े 73 रन
इसके बाद अभिषेक शर्मा ने कप्तान तिलक वर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। 8वें ओवर में विष्णु सुकुमारन ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा को बोल्ड किया। तिलक ने 18 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया।The Men in Blue cruise to victory, chasing down 107 with 7 wickets to spare! A dominant all-round performance seals the win for India ‘A’! 🙌#MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/WzQ9cUGsbf
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 21, 2024