Move to Jagran APP

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बड़ी जीत, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर

भारत ए ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल के दम पर शनिवार को दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में इंग्लैंड लायंस पर पारी और 16 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय बल्लेबाजों के बाद तेज गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड लायंस के बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए। आखिरी मुकाबला 1 फरवरी से खेला जाएगा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 27 Jan 2024 08:21 PM (IST)
Hero Image
भारत-ए ने इंग्लैंड लायंस को पारी और 16 रन से हराया। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत 'ए' ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल के दम पर शनिवार को दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में इंग्लैंड लायंस पर पारी और 16 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में इंग्लैंड लायंस को 321 रन पर आउट कर दिया।

इंग्लैंड लायंस की टीम ने दिन की शुरुआत 8 विकेट पर 304 रन से की, लेकिन महज 5.2 ओवर के अंदर अर्शदीप सिंह (2/62) और यश दयाल (1/37) ने क्रमश: ओली रॉबिंसन (85) और टॉम लॉज (32) के विकेट झटक कर भारत 'ए' को जीत दिला दी।

अर्शदीप और उपेंद्र यादव ने का कहर

अर्शदीप ने इंग्लैंड की पारी के 88वें ओवर में रॉबिंसन को विकेटकीपर उपेंद्र यादव के हाथों कैच करा दिया, जबकि लॉज ने बीते दिन के अपने 18 रन के स्कोर में और 14 रन जोड़े। दयाल की गेंद पर आकाशदीप ने उनका कैच पकड़ा। सरफराज खान को उनकी 161 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढे़ं- Ind vs Eng: भारतीय गेंदबाजों के सामने टिके Ollie Pope, खेली दमदार पारी, इंग्लैंड ने बनाई 126 रन की बढ़त

सरफराज और देवदत्त पडिक्कल का शतक

सरफराज और देवदत्त पडिक्कल (105) की शतकों की मदद से भारत 'ए' ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने 22वीं बार पारी में 5 विकेट लेकर भारत 'ए' को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। आकाशदीप ने कुल 6 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

पहला मैच रहा था ड्रॉ

सीरीज का पहला अनाधिकारिक टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था। उस मैच में केएस भरत और साई सुदर्शन ने दमदार प्रदर्शन किया था। साथ ही मानव सुथार ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 553/8 और दूसरी पारी में 163/6 पर पारी घोषित करके 489 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। आखिरी मुकाबला एक फरवरी से खेला जाएगा।

यह भी पढे़ें- IND vs ENG: केएस भरत ने ठोका शतक, साई और सुथार ने जड़े अर्धशतक; पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच ड्रॉ