IND A vs AUS A: सैम कोंस्टास ने शतक ठोक मजबूत की एशेज की दावेदारी, इंडिया-ए पर बना दबाव
लखनऊ में खेले जा रहे भारत-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए के पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास के शानदार शतक ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कोंस्टास ने 109 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 5 विकेट पर 337 रन बनाए। हर्ष दुबे ने भारत के लिए 3 विकेट लिए।

विकास मिश्र, जागरण लखनऊ: ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के लखनऊ में दो चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैचों के लिए रवाना होने से पहले, सैम कोंस्टास और कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने बड़े स्कोर बनाने की योजना बनाई थी। दोनों बल्लेबाजों को आगामी नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज में नियमित ओपनर की जगह भरने का अवसर प्राप्त हुआ है।
मैकस्वीनी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन केवल एक रन बना सके। वहीं, कोंस्टास ने पहले मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़कर आस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर 337 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्टंप्स के समय लियाम स्काट (नाबाद 47) और विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप ( नाबाद 3) क्रीज पर हैं।
हर्ष दुबे चमके
मेजबान टीम के लिए हर्ष दुबे ने तीन विकेट लिए। वह पहले दिन भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। कोंस्टास का जन्म 2005 एशेज सीरीज के समाप्त होने के 20 दिन बाद हुआ था। उन्होंने 2024 अंडर-19 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
यह कोंस्टास का भारत-ए के खिलाफ दूसरा शतक है, क्योंकि इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाने से पहले, उन्होंने प्रधानमंत्री एकादश के लिए भारत दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ 97 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली थी।
कैम्पबेल के साथ रिकॉर्ड साझेदारी
कोंस्टास, जो अगले महीने 20 वर्ष के हो जाएंगे, ने बादल छाए रहने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंने कैंपबेल केलावे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 198 रन जोड़े।
कोंस्टास ने 144 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। इसके बाद कूपर कोनोली और लियाम स्काट ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 109 रन जोड़े। भारत ए के लिए बाएं हाथ के स्पिनर हर्श दुबे ने तीन, जी. बरार और खलील अहमद ने एक-एक विकेट चटकाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।