Duleep Trophy: इंडिया-A के काम न आया केएल राहुल का अर्धशतक, इंडिया-B ने दी 76 रन से मात
दलीप ट्रॉफी में इंडिया-बी ने इंडिया-ए पर धमाकेदार जीत दर्ज की। एम चिन्नास्वामी में खेल गए मैच में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 76 रन से हराया। दूसरी पारी में इंडिया-ए को जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य मिला था। केएल राहुल (51) और आकाशदीप (43) ने जुझारू पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद भी टीम को जीत नहीं मिली। आकाशदीप ने पूरे मैच में 9 विकेट चटकाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दलीप ट्रॉफी में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 76 रन से धूल चटा दी। इंडिया-ए के लिए खेली गई केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी भी काम न आई। आखिरी दिन इंडिया-ए को जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य मिला था। इंडिया-बी के लिए यश दयाल ने दूसरी पारी में सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
इंडिया-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 321 रन बनाए। इस पारी में मुशीर खान स्टार बनकर उभरे। उन्हें दलीप ट्रॉफी में अपनी सेंचुरी जड़ी। आउट होने से पहले मुशीर खान 373 गेंद का सामना करते हुए 181 रन की शानदार पारी खेली। अंत में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। आकाशदीप ने चार विकेट चटकाए।
नवदीप और मुकेश का कहर
321 रन के जवाब में उतरी इंडिया-ए की पहली पारी 231 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से सर्वाधिक रन केएल राहुल ने बनाए। वह 37 रन बनाकर सुंदर का शिकार बने। कप्तान गिल के बल्ले से 25 रन निकले। मयंक अग्रवाल (36), रियान पराग (30) और शिवम दुबे (20) जल्दी आउट हो गए। सैनी और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए। इंडिया-बी को 90 रन की बढ़त मिली।आकाशदीप ने बिखेरा जलवा
इंडिया-बी की दूसरी पारी में मुशीर खान का बल्ला खामोश रहा, लेकिन सरफराज खान ने 46 रन की पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ते हुए 61 रन बनाए। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम 184 रन पर सिमट गई। आकाशदीप ने पांच विकेट चटकाए।