Tilak Varma के तूफानी अर्धशतक से IND की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, BAN को एकतरफा मैच में 9 विकेट से रौंदा
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने इसी के साथ गोल्ड मेडल मैच में एंट्री कर ली है। तिलक वर्मा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत का फाइनल में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच विजेता से मुकाबला होगा।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 06 Oct 2023 09:59 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। तिलक वर्मा (55*) और स्पिनर्स के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने शुक्रवार को चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के गोल्ड मेडल मैच में प्रवेश कर लिया है। भारत ने एकतरफा सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 64 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मात दी।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन बनाए। जवाब में भारत ने केवल 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत का फाइनल में सामना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
तिलक-रुतुराज की तूफानी पारी
97 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। रिपन मंडल की गेंद पर यशस्वी ने फ्लिक किया और शॉर्ट फाइन लेग पर मुस्तैद मृत्युंजय चौधरी ने आसान कैच लपका।यह भी पढ़ें: Shubman Gill डेंगू की चपेट में आए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेलने पर बना सस्पेंस
इसके बाद तिलक वर्मा और रुतुराज गायकवाड़ ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। दोनों ने केवल 22 गेंदों में स्कोर 50 रन पर पहुंचा दिया। तिलक वर्मा ज्यादा आक्रामक अंदाज में दिखे और उन्होंने अर्धशतक के साथ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।
भारत की आसान जीत
तिलक वर्मा ने 26 गेंदों में दो चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 211.53 का रहा। वहीं कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। इन दोनों के बीच 97 रन की अविजित मैच विजयी साझेदारी हुई। बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र विकेट रिपन मंडल को मिला।