Move to Jagran APP

IND vs AUS: मोहम्‍मद शमी और स्पिनर्स ने ऑस्‍ट्रेलिया को 263 रन पर समेटा, भारत ने की दमदार शुरुआत

IND vs AUS 2nd test day-1 highlights भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर ऑलआउट हो गई है। जवाब में भारत ने स्‍टंप्‍स तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 17 Feb 2023 06:12 PM (IST)
Hero Image
IND vs AUS 2nd Test: मोहम्‍मद शमी ने चार विकेट लिए
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम पर शुरू हुए दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 78.4 ओवर में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने स्‍टंप्‍स तक 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं।

कप्‍तान रोहित शर्मा (13*) और केएल राहुल (4*) क्रीज पर जमे हुए हैं। भारतीय टीम अभी ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍कोर से 242 रन पीछे है जबकि उसके सभी विकेट बचे हुए हैं। भारतीय टीम की कोशिश दूसरे दिन बड़ा स्‍कोर बनाने की रहेगी जबकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मेजबान टीम को जल्‍दी ऑलआउट करने की कोशिश करेगी।

अश्विन ने दिए जोरदार झटके

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया को उस्‍मान ख्‍वाजा (81) और डेविड वॉर्नर (15) ने 50 रन की साझेदारी करके अच्‍छी शुरुआत दिलाई। शमी ने वॉर्नर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

ख्‍वाजा ने फिर मार्नस लाबुशेन (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। तब अश्विन ने एक ओवर में लाबुशेन-स्मिथ को आउट करके भारत की वापसी कराई। लंच तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 94 रन बना लिए थे।

ख्‍वाजा शतक चूके

लंच के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में वापसी करने वाले ट्रेविस हेड (12) से बड़ी पारी की उम्‍मीद थी, लेकिन वो असफल रहे और शमी ने उन्‍हें स्लिप में राहुल के हाथों कैच आउट कराया। यहां से ख्‍वाजा को पीटर हैंड्सकोंब (72*) का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े।

जडेजा की गेंद पर राहुल ने दर्शनीय कैच पकड़कर ख्‍वाजा की पारी का अंत किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 125 गेंदों में 12 चौके और एक छक्‍के की मदद से 81 रन बनाए। जल्‍द ही अश्विन ने एलेक्‍स कैरी को कोहली के हाथों झिलवाकर कंगारू टीम को छठा झटका दिया।

भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला

हैंड्सकोंब ने कप्‍तान पैट कमिंस (33) के साथ सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके ऑस्‍ट्रेलिया को 200 रन के पार पहुंचाया। जडेजा ने फिर एक ओवर में कमिंस और टॉड मर्फी को आउट किया।

फिर शमी ने नाथन लियोन (10) और मैथ्‍यू कुन्‍हमेन (6) को बोल्‍ड करके ऑस्‍ट्रेलियाई पारी का अंत किया। भारत की तरफ से मोहम्‍मद शमी ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin ने AUS के खिलाफ पूरा किया 'विकेटों का शतक', ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

यह भी पढ़ें: KL Rahul ने दो ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों के उतार दिए मुंह, दोनों एक से बढ़कर एक कैच पकड़े, देखें वीडियो