Ind vs Aus 3rd Test Day-1: भारत को 109 रन पर ऑल आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत, पहले दिन गिरे 14 विकेट
IND vs AUS, 3rd Test Day-1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। स्पिनरों का बोलबाला रहा और पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे। भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमटी। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 47 रन की बढ़त बनाई और उसके 6 विकेट शेष हैं।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की पहली पारी केवल 33.2 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक 54 ओवर में 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए। पीटर हैंड्सकोंब 7* और कैमरन ग्रीन 6* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इंदौन में स्पिनरों का बोलबाला रहा और पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर भारत के खिलाफ 47 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके 6 विकेट बचे हैं। कंगारू टीम को दूसरे दिन विशाल बढ़त हासिल करने की उम्मीद है। पता हो कि भारतीय टीम मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से आगे है।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल
भारत को 109 रन पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड (9) को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा (60) और मार्नस लाबुशेन (31) ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। जडेजा ने लाबुशेन को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। इस बीच ख्वाजा ने अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
ख्वाजा अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वो जडेजा के जाल में उलझ गए। जडेजा ने ख्वाजा को बड़ा शॉट खेलने के लिए ललचाया। ख्वाजा ने डीप मिडविकेट में हवाई शॉट खेला, जहां मौजूद शुभमन गिल ने कैच पकड़ा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 147 गेंदों में 4 चौके की मदद से 60 रन बनाए। इसके बाद स्टीव स्मिथ (26) ने कुछ आकर्षक स्ट्रोक्स खेले, लेकिन जडेजा की गेंद पर केएस भरत ने कंगारू कप्तान का अच्छा कैच लपका।
भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा एकमात्र गेंदबाज रहे, जिन्होंने विकेट लिए। उन्होंने 24 ओवर में 6 मेडन सहित 63 रन देकर 4 विकेट लिए। टीम इंडिया की कोशिश गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को विशाल बढ़त हासिल करने से रोकने की होगी।
ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय पारी
इससे पहले मैथ्यू कुहनेमन (5 विकेट), नाथन लियोन (3 विकेट) और टॉड मर्फी की तिकड़ी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। भारत की पूरी टीम केवल 33.2 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत मैथ्यू कुहनेमन ने बिगाड़ी, जब उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (12) को स्टंपिंग कराया। यहां से भारतीय बल्लेबाजी का पतन शुरू हुआ।
चेतेश्वर पुजारा (1) को नाथन लियोन ने बोल्ड कर दिया। कुहनेमन ने शुभमन गिल (21) को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। रवींद्र जडेजा (4) को ऊपर भेजा गया, लेकिन वो नाकाम रहे। लियोन ने जडेजा को शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर्स में कुहनेमन के हाथों कैच आउट कराया। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले कुहनेमन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
कुहनेमन बने हीरो
भारत ने 45 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली (22) और केएस भरत (17) ने छठे विकेट के लिए 25 रन जोड़े। कोहली एक बार फिर स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते दिखे और टॉड मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। केएस भरत को लियोन ने एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को सातवां झटका दिया। फिर रविचंद्रन अश्विन (3), उमेश यादव (17) और मोहम्मद सिराज के आउट होने के साथ भारतीय पारी का अंत हुआ।
अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे मैथ्यू कुहनेमन ने पहली बार टेस्ट पारी में पांच विकेट लिए। नाथन लियोन ने तीन विकेट लिए और वो एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बने। टॉर्ड मर्फी ने तीसरी बार विराट कोहली का शिकार किया।
IND vs AUS 3rd Test: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI इस प्रकार:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन , मैथ्यू कुहनेमन।
पहले दिन का खेल समाप्त
इंदौर टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हुआ। पहले दिन भारत की पारी 109 रन पर सिमट गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 156 रन बनाए।
IND vs AUS live score: स्टीव स्मिथ को जडेजा ने बनाया शिकार
रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करके भारत को राहत पहुंचाई है। जडेजा ने 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्मिथ को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया। जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ स्पॉर्ट पर गेंद डाली, जिस पर स्मिथ फ्रंट फुट डिफेंस करने गए। गेंद आखिरी में स्पिन हुई और स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर केएस भरत के दस्तानों में समाई। स्टीव स्मिथ ने 38 गेंदों में चार चौके की मदद से 26 रन बनाए।
49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 146/4। पीटर हैंड्सकोंब 3* और कैमरन ग्रीन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी का स्कोर 109/10।
IND vs AUS live score: स्मिथ ने की अक्षर पटेल की धुनाई
स्टीव स्मिथ ने अक्षर पटेल की धुलाई करते हुए दो शानदार चौके जमाए। पटेल पारी का 48वां ओवर करने आए। स्मिथ ने पहली गेंद छोटी पाकर मिडविकेट की दिशा में चौका जमाया। अगली गेंद पर स्मिथ ने शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 9 रन बने।
48 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 140/3। स्टीव स्मिथ 20* और पीटर हैंड्सकोंब 3* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी का स्कोर 109/10
IND vs AUS live score: रवींद्र जडेजा ने किया ख्वाजा का शिकार
रवींद्र जडेजा ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। जडेजा ने पारी के 43वें ओवर में उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। जडेजा ने गुड लेंथ स्पॉट पर गेंद डाली, जिस पर ख्वाजा ने स्वीप शॉट खेला। डीप मिडविकेट पर मौजूद शुभमन गिल ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। उस्मान ख्वाजा ने 147 गेंदों में 4 चौके की मदद से 60 रन बनाए। जडेजा ने तीसरी सफलता हासिल की।
43 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 125/3। स्टीव स्मिथ 8* और पीटर हैंड्सकोंब 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी का स्कोर 109/10।
IND vs AUS live score: स्मिथ निभा रहे ख्वाजा का साथ
मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई पारी को संवारने में जुट गए हैं। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 13 रन की साझेदारी हो चुकी है।
41 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 121/2। उस्मान ख्वाजा 60* और स्टीव स्मिथ 4* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत पहली पारी 109/10
IND vs AUS live score: स्मिथ निभा रहे ख्वाजा का साथ
मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई पारी को संवारने में जुट गए हैं। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 13 रन की साझेदारी हो चुकी है।
41 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 121/2। उस्मान ख्वाजा 60* और स्टीव स्मिथ 4* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत पहली पारी 109/10
IND vs AUS live score: स्मिथ निभा रहे ख्वाजा का साथ
मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई पारी को संवारने में जुट गए हैं। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 13 रन की साझेदारी हो चुकी है।
41 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 121/2। उस्मान ख्वाजा 60* और स्टीव स्मिथ 4* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत पहली पारी 109/10
IND vs AUS live score: ऑस्ट्रेलिया की विशाल बढ़त पर नजर
ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी 109 रन के स्कोर को पार कर लिया है। कंगारू टीम ने केवल दो विकेट गवाएं हैं। मेहमान टीम की कोशिश भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विशाल बढ़त हासिल करने पर होगी। उस्मान ख्वाजा अर्धशतक जमा चुके हैं और उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।
38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 115/2। उस्मान ख्वाजा 56* और स्टीव स्मिथ 2* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी 109 रन।
IND vs AUS live score: रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को किया बोल्ड
रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम को जरूरी सफलता दिलाई है। 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया। जडेजा ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ डाली, जिस पर लाबुशेन ने बैकफुट पर जाकर डिफेंस करना चाहा। हालांकि, यह गेंद बेहद नीचे रही और लाबुशेन क्लीन बोल्ड हो गए। मार्नस लाबुशेन ने 91 गेंदों में एक चौके की मदद से 31 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए।
35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 108/2। उस्मान ख्वाजा 53* और कप्तान स्टीव स्मिथ 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: उस्मान ख्वाजा ने जमाया अर्धशतक
उस्मान ख्वाजा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ख्वाजा ने अश्विन द्वारा किए पारी के 30वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन दौड़कर अपना पचासा पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 102 गेंदों में चार चौके की मदद से अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के 100 रन भी पूरे हो चुके हैं।
30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100/1। उस्मान ख्वाजा 50* और मार्नस लाबुशेन 27* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: ख्वाजा अर्धशतक के करीब
उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत कर दी है। दोनों के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय गेंदबाज पूरी तरह बेअसर नजर आ रहे हैं। भारतीय स्पिनर्स अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 90/1। उस्मान ख्वाजा 46* और मार्नस लाबुशेन 22* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत
ऑस्ट्रेलिया टीम की स्थिति मजबूत हो चुकी है। चायकाल तक मेहमान टीम ने केवल एक विकेट गंवाया और उम्मीद की जा रही है कि वो विशाल बढ़त हासिल करने में कामयाब होगी। भारत को जल्दी विकेट लेने होंगे।
22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71/1। उस्मान ख्वाजा 33* और मार्नस लाबुशेन 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: ऑस्ट्रेलिया का तगड़ा पलटवार
भारत को 109 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तगड़ा पलटवार किया है। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। भारतीय गेंदबाज इनके सामने बेबस नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। भारतीय गेंदबाजों को विकेट की सख्त जरुरत।
21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 70/1। उस्मान ख्वाजा 32* और मार्नस लाबुशेन 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: ऑस्ट्रेलिया 50 रन के पार
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने जैसा प्रदर्शन किया था, उसकी तुलना में भारतीय गेंदबाज असफल नजर आ रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन की फिरकी अपना कमाल नहीं दिखा पा रही है। भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विश्वास से क्रीज पर जमे हुए हैं।
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53/1। उस्मान ख्वाजा 22* और मार्नस लाबुशेन 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत
उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुेशन ने ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को अच्छी तरह संभाल लिया है। दोनों के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हो चुकी है।
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48/1। उस्मान ख्वाजा 20* और मार्नस लाबुशेन 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: हेड आउट, ख्वाजा-लाबुशेन क्रीज पर जमे
भारतीय टीम की पहली पारी 109 रन पर ऑलआउट हुई और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बिगड़ गई है। रवींद्र जडेजा ने पारी के दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड (9) को एलबीडब्ल्यू आउट करके कंगारू टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर जम गए हैं। दोनों भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं।
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30/1। उस्मान ख्वाजा 14* और मार्नस लाबुशेन 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: 109 रन पर ऑलआउट हुआ भारत
भारतीय टीम की पारी 33.2 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। वो रन आउट हुए। नाथन लियोन की गेंद पर अक्षर पटेल ने लेग साइड में शॉट खेला और दो रन का कॉल किया। फील्डर ने गेंदबाजी छोर पर शानदार थ्रो फेंका और लियोन ने गिल्लियां बिखेर दी। सिराज बहुत दूर थे। मोहम्मद सिराज खाता नहीं खोल सके जबकि अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। नाथन लियोन ने तीन जबकि टॉड मर्फी को एक विकेट मिला। जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होगी। लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ यहां बने रहिये।
IND vs AUS live score: मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट झटके
मैथ्यू कुहनेमन ने पारी के 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर उमेश यादव को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपने पांच शिकार पूरे किए। कुहनेमन ने पहली बार टेस्ट पारी में पांच विकेट लिए। उमेश यादव ने 13 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 17 रन बनाए। मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए।
33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 108/9। अक्षर पटेल 11* और मोहम्मद सिराज 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: उमेश ने लगाया सिक्सर
उमेश यादव ने आते ही अपना जलवा बिखेरा। उमेश यादव ने नाथन लियोन की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शानदार छक्का जमाया। 30 ओवर का खेल हो चुका है। भारतीय टीम किला लड़ा रही है।
30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 95/8। उमेश यादव 6* और अक्षर पटेल 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: रविचंद्रन अश्विन 3 रन बनाकर आउट
लंच के बाद तीसरे ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली। मैथ्यू कुहनेमन ने रविचंद्रन अश्विन को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराकर भारत को आठवां झटका दिया। कुहनेमन ने ऑफ स्टंप के पास गुड लेंथ स्पॉट पर गेंद डाली, जिस पर अश्विन फ्रंट फुट डिफेंस करने गए। गेंद स्पिन हुई और अश्विन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई। भारतीय बल्लेबाज ने डीआरएस लिया, लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं आया। रविचंद्रन अश्विन 12 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव क्रीज पर आए।
29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88/8। अक्षर पटेल 8* और उमेश यादव 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: लंच के बाद का खेल शुरू
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है। मैथ्यू कुहनेमन ने लंच के बाद पहला ओवर डाला। इस ओवर में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने एक-एक सिंगल लिया। भारतीय टीम को अपने इन दोनों बल्लेबाजों से बड़ी साझेदारी की उम्मीद है।
32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/7। अक्षर पटेल 7* और रविचंद्रन अश्विन 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: लंच ब्रेक- पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर पहले दिन के पहले सेशन का खेल पूरा हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने दिन का पहला सेशन पूरी तरह अपने नाम किया। नाथन लियोन (3 विकेट), मैथ्यू कुहनेमन (दो विकेट) और टॉड मर्फी (एक विकेट) ने भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखेरी। लंच के समय तक भारत ने 26 ओवर में 7 विकेट खोकर 82 रन बनाए। अक्षर पटेल 6* और रविचंद्रन अश्विन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं। अब दोबारा जब खेल शुरू होगा तो भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन बड़ी साझेदारी करके भारत की मैच में वापसी कराएं। इस मैच के लाइव अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए।
IND vs AUS live score: लियोन ने भरत को बनाया अपना तीसरा शिकार
25 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा कायम है। नाथन लियोन ने 25वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केएस भरत को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को सातवां झटका दिया। लियोन ने ऑफ स्टंप लाइन पर गेंद डाली, जो भरत के पैड पर लगी। स्टीव स्मिथ ने विकेटकीपर और गेंदबाज से बात करने के बाद डीआरएस लिया। रीप्ले में दिखा कि गेंद ने बल्ले को नहीं छुआ और सीधे स्टंप पर जाकर लग रही थी। अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में फैसला सुनाया। केएस भरत 30 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। लियोन ने तीसरी सफलता हासिल की।
25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82/7। अक्षर पटेल 5* और रविचंद्रन अश्विन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: कोहली 22 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम मुश्किलों से घिरी हुई है। टॉड मर्फी ने विराट कोहली को आउट करके भारत को छठा झटका दिया। मर्फी ने ऑफ स्टंप पर गेंद डाली और यह नीचे रही। कोहली ने आगे कहर क्रॉस शॉट खेलना चाहा, लेकिन वह चूके और गेंद पैड पर लगी। कोहली ने डीआरएस लिया, लेकिन फैसला उनके हक में नहीं आया। विराट कोहली ने 52 गेंदों में दो चौके की मदद से 22 रन बनाए।
22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/6। केएस भरत 10* और अक्षर पटेल 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: कोहली-भरत पारी संवारने में जुटे
18 ओवर का खेल हो चुका है। विराट कोहली और केएस भरत टीम की पारी को संवारने में जुटे हुए हैं। दोनों के बीच अब तक 21 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स मैच में हावी हैं, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने अब तक उनका अच्छी तरह सामना किया है।
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66/5। विराट कोहली 19* और केएस भरत 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: कोहली की बाउंड्री से भारत 50 रन के पार
विराट कोहली पर भारतीय टीम की सभी उम्मीदें टिकी हुई हैं। कोहली ने लियोन और कुहनेमन दोनों की गेंदों पर बाउंड्री जमाई। भारतीय टीम ने 50 रन का स्कोर पार लिया है। भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि विराट कोहली कुछ करिश्मा दिखाएं और टीम को इस संकट की स्थिति से उबारे।
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 56/5। विराट कोहली 15* और केएस भरत 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: श्रेयस अय्यर बिना रन बनाए हुए आउट
ये क्या हो रहा है। फैंस भी यही सवाल कर रहे होंगे। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स इस समय पूरी तरह भारतीय टीम पर हावी हैं। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मैथ्यू कुहनेमन ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर दिया। कुहनेमन ने लेंथ गेंद डाली, जिस पर अय्यर ने कट शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके अंदरूनी भाग से लगकर स्टंप पर जा लगी। अंपायर्स ने चेक किया कि गेंद कही विकेटकीपर के पैड से लगकर तो नहीं आई। मगर ऐसा नहीं हुआ और अय्यर को पवेलियन लौटना पड़ा। एक घंटे के बाद भारत के पांच विकेट गिरे। श्रेयस अय्यर खाता नहीं खोल सके। केएस भरत क्रीज पर आए।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/5। विराट कोहली 7* और केएस भरत 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: लियोन ने जडेजा को किया आउट
नाथन लियोन ने पारी के 11वें ओवर में भारत को चौथा झटका दिया। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा को शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर्स में मैथ्यू कुहनेमन के हाथों कैच आउट कराया। लियोन ने ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ से जरा सी शॉर्ट गेंद डाली। जडेजा ने बैकफुट पर जाकर कट शॉट खेलना चाहा। मगर पिच में धीमेपन के कारण वो अपना शॉट नीचे नहीं रख सके और कुहनेमन ने अपने बाएं ओर शानदार कैच पकड़ा। जडेजा ने 9 गेंदों में 4 रन बनाए। श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए।
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 44/4। विराट कोहली 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: भारत को लगा तीसरा झटका, पुजारा 1 रन बनाकर आउट
एक बात तो साफ है कि इंदौर की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहने वाला है। यह बात पहले ही घंटे में साफ होती दिख रही है। नाथन लियोन पारी का 9वां ओवर करने आए और दूसरी ही गेंद पर बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड किया। लियोन ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर पुजारा कट शॉट खेलने गए। मगर गेंद स्पिन होकर अंदर की तरफ आई और मिडिल व लेग स्टंप पर जाकर टकराई। पुजारा ने 4 गेंदों में 1 रन बनाया। रवींद्र जडेजा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। पहली गेंद पर स्लिप के पास से शॉट खेलकर तीन रन लिए और अपना खाता खोला। लियोन के ओवर में 4 रन बने और एक विकेट आया।
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40/3। विराट कोहली 3* और रवींद्र जडेजा 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: मैथ्यू कुहनेमन ने शुभमन गिल को भेजा पवेलियन
शुभमन गिल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। मैथ्यू कुहनेमन ने पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर गिल को पहली स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। कुहनेमन ने ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल डाली, जिस पर गिल फ्रंट फुट डिफेंस करने गए, लेकिन गेंद स्पिन हुई और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकली। पहली स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने कैच लेने में जरा भी गड़बड़ी नहीं की। शुभमन गिल ने 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 21 रन बनाए। विराट कोहली क्रीज पर आए।
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/2। चेतेश्वर पुजारा 1* और विराट कोहली 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: रोहित शर्मा 12 रन बनाकर हुए आउट
स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी में बदलाव का बहुत जल्द फायदा मिला। स्मिथ ने छठे ओवर में ग्रीन की जगह गेंद मैथ्यू कुहनेमन को थमाई। ओवर की आखिरी गेंद पर बाएं हाथ के स्पिनर ने रोहित शर्मा (12) को स्टंपिंग कराकर भारत को पहला झटका दिया। रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन वह गेंद की लाइन में नहीं आ सके। गेंद स्पिन हुई और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गिल्लियां बिखेरने में जरा भी देरी नहीं की। रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में तीन चौके की मदद से 12 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए।
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/1। शुभमन गिल 15* और चेतेश्वर पुजारा 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: रोहित शर्मा की शानदार बाउंड्री
मिचेल स्टार्क पारी का पांचवां ओवर करने आए। तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने मिड ऑफ के बाएं ओर हवा में शॉट खेलकर बाउंड्री जमाई। भारत को जैसी शुरुआत की दरकार थी, रोहित-गिल इन उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं। इस ओवर में 4 रन बने।
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/0। रोहित शर्मा 12* और शुभमन गिल 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: गिल ने ग्रीन की बजाई बैंड
शुभमन गिल ने कैमरन ग्रीन को लेंथ जमाने का मौका नहीं दिया है। पारी का चौथा ओवर कर रहे ग्रीन की दूसरी गेंद पर गिल के बल्ले का मोटी बाहरी किनारा लगा, जो गली के फील्डर के पास से बाउंड्री के लिए गया। पांचवीं गेंद पर गिल ने कवर्स की दिशा में बेहतरीन बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 8 रन बने।
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/0। रोहित शर्मा 8* और शुभमन गिल 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS live score: गिल ने भी बाउंड्री जमाकर खोला खाता
भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपना-अपना खाता बाउंड्री जमाकर खोला। शुभमन गिल ने पारी के दूसरे ओवर में कैमरन ग्रीन का सामना किया। दूसरी गेंद पर गिल ने बेहद आकर्षक कवर ड्राइव जमाकर चौका हासिल किया। चौथी गेंद पर उन्होंने कवर्स में शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 6 रन बने।
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/0। रोहित शर्मा 4* और शुभमन गिल 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा ने बाउंड्री के साथ की शुरुआत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर टेस्ट की शुरुआत बाउंड्री जमाकर की। उन्होंने मिचेल स्टार्क द्वारा किए पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर स्क्वायर लेग में फ्लिक करके चौका जमाया। इस ओवर में 4 रन बने।
1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4/0। रोहित शर्मा 4* और शुभमन गिल 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS 3rd Test Live: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 का ऐलान करते हुए बताया कि तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ उतरी है।
प्लेइंग-11 में केएल राहुल और मोहम्मद शमी को बाहर किया गया है। राहुल की जगह शुभमन गिल और मोहम्मद शमी क जगह उमेश यादव को मौका मिला है। वहीं, पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने भी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने मिशेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को प्लेइंग-11 में मौका दिया है।
🚨 Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
2️⃣ changes for #TeamIndia as Shubman Gill & Umesh Yadav are named in the team. #INDvAUS | @mastercardindia
Follow the match ▶️ https://t.co/xymbrIdggs
Here's our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/8tAOuzn1Xp