IND vs BAN: रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ भारत ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, दशहरा पर देशवासियों को दिया शानदार तोहफा
भारतीय टीम ने विजयदशमी पर देशवासियों को जीत का तोहफा दिया। भारत ने आखिरी टी20I में 133 रन से जीत दर्जकर बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 297 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सका। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने शतक जड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। आखिरी टी20I मैच में भारत ने बांग्लादेश को 133 रन से हराया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में रिकॉर्ड 297 रन बनाए थे। संजू सैसमन ने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा।
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20I सीरीज में पूरी तरह से भारतीय टीम का बोलबाला रहा। पहले दो टी20I मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने आखिरी मैच जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया।
विजयदशमी के दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जहां आतिशी बल्लेबाजी की तो वहीं, गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाकर रखा। 133 रनों की यह जीत रनों के हिसाब से भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है और भारत ने त्योहार का एक बेहतरीन तोहफा दिया है।
A perfect finish to the T20I series 🙌#TeamIndia register a mammoth 133-run victory in the 3rd T20I and complete a 3⃣-0⃣ series win 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
Scorecard - https://t.co/ldfcwtHGSC#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BdLjE4MHoZ
संजू सैमसन ने मचाया धमाल
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहला विकेट जल्दी खो दिया। अभिषेक शर्मा महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके सूर्यकुमार क्रीज पर आए। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। संजू सैमसन ने 22 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की और 40 गेंद में शतक जड़ दिया।
बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या और संजू सैमसन। फोटो- BCCI