India vs Bangladesh: पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का हुआ खेल, आकाश दीप का रहा बोलबाला; बांग्लादेश ने गंवाए 3 विकेट
India vs Bangladesh भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन खेल समाप्त हो गया है। खराब रौशनी और बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल ही हो सका। दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन खेल समाप्त हो गया है। खराब रौशनी और बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल ही हो सका।
दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। मोमिनल हक 81 गेंदों पर 40 रन और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं भारत की ओर से आकाश दीप ने 2 और अश्विन ने 1 विकेट लिया।
रोहित शर्मा ने जीता टॉस
- इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
- पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत औसत रही।
- 9वें ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन का खाता तक नहीं खुला।
- इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया।
- 29 के स्कोर पर आकाश दीप ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया।
- शादमान इस्लाम ने 36 गेंदों पर 24 रन बनाए।
India 🆚 Bangladesh | 2nd Test | Day 1
Rain forces an early Stumps with Bangladesh at 107/3 after 35 overs.🌧️
PC: BCCI#BCB #Cricket #INDvBAN #WTC25 pic.twitter.com/lO14kRphry
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 27, 2024
लंच के बाद अश्विन ने किया कप्तान का शिकार
लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया। उन्होंने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को अपना शिकार बनाया। शांतो ने 51 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। भारत की ओर से तेज गेंदबाज आकाश दीप 2 शिकार कर चुके हैं। साथ अश्विन ने 1 विकेट अपने नाम किया है।ये भी पढ़ें: India vs Bangladesh: आकाश दीप अड़े तो रोहित शर्मा ने लिया DRS का फैसला, विकेट मिलने पर दिया दिल जीत लेने वाला रिएक्शन