IND vs NZ 3rd Test Day 1 LIVE: न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रन के करीब, आकाश दीप ने भारत को दिलाई पहली सफलता
IND vs NZ 3rd Test Day 1 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आज तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच की शुरुआत है। तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले ही सीरीज हार चुकी है। तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs NZ 3rd Test Day 1 Live Updates। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज यानी 1 नवंबर से शुरू हो गया है। यह टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा।
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है।
कीवी टीम की नजरें आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ करने पर है। यह सीरीज का आखिरी मैच भारत के लिए भी जीतना अहम है। अपनी लाज बचाने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ के लिए बने रहने के लिए भारत को यह जीत काफी जरूरी है।
न्यूजीलैंड की टीम के पास वानखेड़े स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत हासिल करने का मौका है। ऐसा आज तक भारतीय टेस्ट के इतिहास में नहीं हुआ है कि कोई टीम भारत में ही आकर उनके खिलाफ तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती हो।
अगर टीम इंडिया मुंबई टेस्ट हार जाती है तो यह 2000 के बाद पहली बार मौका जब टीम इंडिया का अपनी धरती पर मेहमान टीम के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो।
India vs New Zealand 3rd Test Playing 11: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, विल ओरूके, एजाज पटेल।
IND vs NZ 3rd Test Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रन के करीब
न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 13 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 45 रन हो गया है। विल यंग और टॉम लैथम के बीच अभी तक 38 रन की साझेदारी बन चुकी है।
IND vs NZ 3rd Test Live: 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 39/1
10 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट खोकर 39 रन रहा।
Ind vs Nz Live: 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 24/1
न्यूजीलैंड का स्कोर 7 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन रहा। टॉम लैथम (17) और विल यंग (1) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND vs NZ 3rd Test Live: आकाश दीप ने डेवोन कॉनवे को किया LBW आउट
पारी के चौथे ओवर में न्यूजीलैंड को पहली झटका लगा। आकाश दीप ने डेवोन कॉनवे को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान वह 4 रन ही बना सके। 15 रन के स्कोर पर कीवी टीम को पहला झटका लगा।
Ind vs Nz Live Score: न्यूजीलैंड की पारी शुरू
न्यूजीलैंड टीम की पारी शुर हो गई है। कीवी टीम की तरफ से कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे क्रीज पर मौजूद है। पहले ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1/0 रहा।
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरे है। टॉम ने कहा कि सैंटनर को साइड स्ट्रेन हुआ है। इश सोढ़ी उनके स्थान पर आए हैं। हेनरी साउथी की जगह वापस आ गए हैं
कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि प्लेइंग-11 में वह एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि हम समझते हैं कि हमने इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पिच अच्छी लग रही है। उम्मीद है कि हम उन्हें जल्दी से जल्दी रोक सकें। हमारा ध्यान इस टेस्ट मैच पर है। बुमराह ठीक नहीं हैं, उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला है।
Ind vs Nz LIVE Score 3rd Test Day 1: वानखेड़े में विराट कोहली का प्रदर्शन
वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा है। उन्होंने 8 पारियों में 469 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 58 का है। इस पारियों में उनके तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं।
IND vs NZ 3rd Test LIVE: रोहित शर्मा का वानखेड़े में दूसरा टेस्ट
रोहित शर्मा को फैंस मुंबई का राजा कहते हैं, क्योंकि वह अपने होम ग्राउंड को अच्छे से समझते है, लेकिन उनसे ज्यादा कई प्लेयर्स ने इस मैदान पर मैच खेले हैं। अपने होम ग्राउंड पर रोहिच ने केवल एक ही टेस्ट मैच खेला है। इससे पहले उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाया था। सचिन तेंदुलकर का वह वानखेड़े में करियर का आखिरी टेस्ट मैच था, जिसमें रोहित ने 111 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस टेस्ट को टीम इंडिया े एक पारी और 126 रन से अपने नाम किया था।
Ind vs Nz 3rd Test Live: वानखेड़े में भारत-न्यूजीलैंड के टेस्ट आंकड़े
भारत-न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े के टेस्ट आंकड़े की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 3 बार इस मैदान पर आमना-सामना हुआ है, जिसमें दो मैच भारत ने जीते है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को एक बार सफलता मिली। आखिरी बार जब भारत ने वानखेड़े में टेस्ट के लिए किसी टीम की मेजबानी की थी, वह टीम भी न्यूजीलैंड थी। एजाज पटेल ने पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए, लेकिन मेजबान टीम ने 372 रनों से जीत हासिल की।
IND vs NZ 3rd Test LIVE: वानखेड़े में न्यूजीलैंड हासिल करने चाहेगी ऐतिहासिक जीत
भारत को घर पर क्लीन स्वीप दक्षिण अफ्रीका ने साल 2000 में किया था। पिछले 24 साल में कभी भी टीम इंडिया किसी विदेशी टीम के हाथों घरेलू सरजमीं पर क्लीन स्वीप नहीं हुई। अब वानखेड़े में न्यूजीलैंड की टीम के पास इतिहास रचने का गोल्डन चांस है।
India vs New Zealand Live Score 3rd Test: भारत का सीरीज में सूपड़ा साफ करने पर 'कीवियों' की नजर
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है। शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। अब तीसरे टेस्ट में उनकी नजरें सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है।
IND vs NZ 3rd Test Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीसरे टेस्ट की शुरुआत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट की 1 नवंबर यानी आज से शुरुआत हो रही है। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में अब से कुछ देर बाद खेला जाएगा। 9 बजे टॉस का सिक्का उछलेगा और 9:30 बजे से खेल शुरू होगा।