Move to Jagran APP

IND vs NZ 3rd Test Day 2: अश्विन-जडेजा ने भारत की मुठ्ठी में कराया मैच! दूसरे दिन गिरे कुल 15 विकेट; 'कीवियों' का हाल बेहाल

India vs New Zealand 3rd Test Day 2 रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने दूसरे दिन भारत की मैच में वापसी कराई। न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक 171/9 रन बनाए। इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 263 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। शुभमन गिल के बल्ले से 90 रन की पारी निकली थी।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 02 Nov 2024 05:24 PM (IST)
Hero Image
Ind vs Nz 3rd Test Day 2: जडेजा-अश्विन ने 'कीवियों' का किया बुरा हाल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Vs New Zealand 3rd Test Day 2 Match Report: मुंबई की गर्मी और दिमाग में एक ही मिशन... वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ये तीसरा टेस्ट मैच हमें किसी भी हाल में जीतना ही है। कुछ ऐसा ही प्लान रोहित शर्मा की पलटन ने बनाया हुआ होगा।

लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ शुभमन गिल और ऋषभ पंत का बल्ला गरजा।

गिल ने 90 रन की पारी खेली, जबकि पंत के बल्ले से 60 रन निकले। कीवी टीम की तरफ से एजाज पटेल ने पांच विकेट लेकर भारत के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने भारत की मैच में वापसी कराई और न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक 171/9 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने भारत पर 143 रन की लीड बनी ली है।

India vs New Zealand 3rd Test Day 2: भारत की तरफ से गिल-पंत का बल्ला गरजा

दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम पहले दिन के खेल में 235 रन पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने पहले दिन के खेल तक 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए।

दूसरे दिन यानी 2 नवंबर को भारत ने इस पारी को जारी रखा और 59.4 ओवर में 263 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। विराट कोहली महज 4 रन बनाकर रन आउट हुए। ऋषभ पंत के बल्ले से 60 रन निकले। सुंदर ने भी नाबाद 38 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: Rishabh Pant ने 36 गेंद में अर्धशतक जड़कर बनाया नया भारतीय रिकॉर्ड, यशस्वी जायसवाल को छोड़ा पीछे

Ind Vs NZ: Azaj Patel ने पांच विकेट लेकर मचाया कोहराम

न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में एजाज पटेल ने पांच विकेट लिए। उन्होंने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पारी के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। इस दौरान यशस्वी 30 रन ही बना सके। फिर अगला शिकार एजाज ने मोहम्मद सिराज को बनाया, जो अपना खाता तक नहीं खोल सके। फिर एजाज ने टॉम ब्लंडर के हाथों सरफराज खान को कैच आउट कराया। एजाज ने शुभमन गिल और आकाश दीप को भी अपने जाल में फंसाया।

Ind vs Nz 3rd Test Day 2: जडेजा-अश्विन ने 'कीवियों' का किया बुरा हाल

दूसरे दिन के खेल में न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। कप्तान टॉम लैथम 4 गेंदों का सामना करते हुए केवल एक रन बनाकर चलते बने। आकाश दीप ने उन्हें बोल्ड किया। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने डेवोन कान्वे को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। डेवोन 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: विराट कोहली का बैट साबित हुआ 'पनौती'! बिना गेंद खेले ही रन आउट हुआ बल्‍लेबाज

रचिन रविंद्र दूसरी पारी में भी सस्ते में आउट हुए। अश्विन ने उन्हें पंत के हाथों स्टंप आउट कराया। डेरिल मिचेल और विल यंग के बीच 50 रन की साझेदारी बनी, लेकिन जडेजा ने उनकी पार्टनरशिप को तोड़ दिया। जडेजा ने फिर 30वें ओवर में टॉम ब्लंडर को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। 

इसके बाद ईश सोढ़ी और मैट हेनरी का भी जडेजा ने शिकार किया। जडेजा ने दूसरे दिन कुल 4 विकेट लिए, जबकि आर अश्विन ने 3 सफलता हासिल की। अश्विन ने न्यूजीलैंड की तरफ से अर्धशतक जड़ने वाले विल यंग को चलता किया। उन्होंने विल यंग को अपनी गेंद पर खुद ही उनका कैच पकड़ उन्हें पवेलियन भेजा।