Move to Jagran APP

भारतीय महिलाओं ने लिया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का बदला, पाकिस्तान को 95 रन से हराया

महिला विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 95 रन से हरा दिया।

By Pradeep SehgalEdited By: Updated: Mon, 03 Jul 2017 04:14 PM (IST)
Hero Image
भारतीय महिलाओं ने लिया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का बदला, पाकिस्तान को 95 रन से हराया

नई दिल्ली, जेएनएन। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आइसीसी महिला विश्व कप के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 95 रन से हरा दिया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों 09 विकेट खोकर 169 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला लेकिन एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम टिक नहीं पाई और पूरी टीम 38.1 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई। 

एकता ने पाकिस्तान की टीम पर बरपाया कहर

दूसरी पारी में पाकिस्तान का पहला विकेट एकता बिष्ट ने 01 रन पर खेल रही आएशा जफर को एलबीडब्ल्यू आउट करके लिया। इसे बाद झूलन गोस्वामी ने 6 रन पर खेल रही जवेरिया खान को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। इसके बाद सिदरा नवाज 01 रन बनाककर एकता बिष्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गई। इसके बाद इरम जावेद को तो एकता बिष्ट ने खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी। इसके बाद नैन आबिदी को शर्मा ने 5 रन पर बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी। पाकिस्तान का छठा विकेट मानसी जोशी ने लिया। मानसी ने असमाविया इकबाल को बिना खाता खोले ही पवेवलियन का रास्ता दिखा दिया। नाहिदा खान को हरमनप्रीत कौर ने सुषमा वर्मा के हाथों 23 रन पर कैच आउट करवाया। एकता बिष्ट ने नशरा संधू को एक रन पर मानसी जोशी के हाथ कैच आउट करवा दिया। एकता ने अपना पांचवां विकेट बेग के तौर पर लिया। एकता ने बेग को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर दिया। सना मीर को मानसी जोशी ने 29 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 

भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने घातक गेंदबाज करते हुए पांच, मानसी जोशी ने दो जबकि झूलन गोस्वामी, दीप्ती शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने एक-एक विकेट लिए। 

ऐसी रही भारतीय पारी

2 रन पर खेल रही स्मृति मंधाना को डायना बेग ने एलबीडब्ल्यू आउट कर भारतीय टीम को पहला झटका दे दिया। 47 रन बनाकर खेल रही पूनम राउत नाशरा सिंधू की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठी और भारत को लगा दूसरा झटका। 27वें ओवर की पहली गेंद पर नाशरा ने 8 रन पर खेल रही भारतीय कप्तान मिताली राज को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दे दिया। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर नाशरा ने दीप्ति शर्मा (28) को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करा कर वापस भेज दिया। 10 रन बनाकर हरमनप्रीत कौर भी सादिया की गेंद पर सना मीर को कैच दे गईं। सादिया ने मेशाराम (6) को बोल्ड कर भारत को छठा झटका दे दिया। झूलन गोस्वामी 14 रन बनाकर नाशरा सिंधू की गेंद पर बोल्ड हो गईं। 33 रन खेल रही सुषमा वर्मा इकबाल की गेंद पर डायना बेग को कैच थमा बैठी। आखिरी ओवरों में जल्दी से रन बनाने की कोशिश में एकता बिष्ट 01 रन बनाकर रन आउट हो गईं। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें