IND vs SL 2nd ODI: भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता कोलकाता वनडे, सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त
IND vs SL 2nd ODI LIVE Score: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारत ने 4 विकेट से जीत लिया है। मैच के हीरो रहे केएल राहुल, जिन्होंने 103 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिला दी।
नई दिल्ली, IND vs SL 2nd ODI LIVE Score: भारत ने दूसरा वनडे 4 विकेट से जीत लिया है। भारत के सामने जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य था, लेकिन टॉप ऑर्डर की नाकामी ने इस लक्ष्य को पहाड़ सा बना दिया, लेकिन केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को हराकर 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
इससे पहले मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। सिराज और कुलदीप ने 3-3 विकेट हासिल किए थे। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को तिरुववंतपुरम में खेला जाएगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलांका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन रजीथा, लाहिरू कुमारा।
IND vs SL LIVE Score: भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
भारत ने कोलकाता वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है। भारत के सामने जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम इंडिया ने 43.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
IND vs SL LIVE Score: केएल राहुल का अर्धशतक
केएल राहुल ने 93 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत को अब भी जीत के लिए 23 रन बनाने हैं।
IND vs SL LIVE Score: अक्षर पटेल 21 रन बनाकर आउट
भारत को 191 के स्कोर पर छठा झटका लगा है। अक्षर पटेल 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें धनंजय डी सिल्वा ने करुणारत्ने के हाथों कैच करवाया है।
IND vs SL LIVE Score: भारत को 11 ओवर में जीत के लिए 27 रन की दरकार
भारत ने 39 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं। भारत को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए अब 27 रन की दरकार है और उसके अब भी 5 विकेट बाकी हैं।
IND vs SL LIVE Score: 37वें ओवर में अक्षर पटेल का धमाल
37वां भारत के लिए अच्छा रहा। इस ओवर में कुल 15 रन बने जिसमें एक चौका और एक छक्का भी शामिल रहा। अक्षर पटेल ने इस ओवर में करुणारत्ने की जमकर खबर ली।
IND vs SL LIVE Score: भारत को लगा 5वां झटका
भारत ने अपना 5वां विकेट गंवा दिया। हार्दिक पांड्या 36 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें करुणारत्ने ने मेंडिस के हाथों कैच करवाया।
IND vs SL LIVE Score: हसरंगा के ओवर में आए 3 रन
34वें ओवर में हसरंगा ने 3 रन दिए। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 161/4
IND vs SL LIVE Score: भारत ने 150 रन पूरे कर लिए हैं
भारत ने 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन पूरे कर लिए हैं। केएल राहुल 40 जबकि हार्दिक पांड्या 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs SL LIVE Score: 5वें विकेट के लिए हार्दिक और राहुल ने की अर्धशतकीय साझेदारी
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने 5वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। भारत ने अपना चौथा विकेट 86 रन के स्कोर पर गंवाया था। 29 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं।
IND vs SL LIVE Score: 27 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 130/4
भारत ने 27 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। 23 ओवर में भारत को अब भी 86 रन की दरकार है। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs SL LIVE Score: 25वें ओवर में बने केवल 1 रन
भारतीय टीम ने 25 ओवर के बाद 124 रन बना लिए हैं। शुरुआती झटकों के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने 5वें विकेट के लिए 38 रन जोड़ कर भारत की वापसी करा दी है।
IND vs SL LIVE Score: दसुन शनाका के पहले ओवर में आए 5 रन
दसुन शनाका ने 23वें ओवर में 5 रन दिए। इस ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 121/4, भारत को अब भी 94 रन की दरकार है।
IND vs SL LIVE Score: 22वें ओवर में बने 6 रन
22वें ओवर में 6 रन बने। इस ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 116/4
IND vs SL LIVE Score: भारत के 100 रन पूरे, राहुल और हार्दिक क्रीज पर मौजूद
भारत ने 20 ओवर के बाद 101 रन बना लिए हैं, लेकिन समस्या यह है कि उसने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं। यहां से अब भी भारत को 30 ओवर में 115 रन की दरकार है और 6 विकेट हाथ में हैं।
IND vs SL LIVE Score: 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 93/4
216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। 18 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs SL LIVE Score: 100 रन के भीतर भारत ने गंवाया 4 विकेट
भारत ने 100 रन के भीतर अपना चार विकेट गंवा दिया है। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs SL LIVE Score: कसुन रजिथा का सफल ओवर खत्म
15वां ओवर श्रीलंका के नाम रहा। इस ओवर में रजिथा ने केवल 1 रन दिए और श्रेयस अय्यर का विकेट लिया। 15 ओवर बाद भारत का स्कोर 87/4
IND vs SL LIVE Score: भारत ने 86 के स्कोर पर गंवाया चौथा विकेट
भारत ने 86 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर रजिथा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं। भारत को अब भी 130 रन की दरकार है।
IND vs SL LIVE Score: 11वें ओवर में आए 12 रन
श्रेयस अय्यर ने 11वें ओवर में 2 चौके सहित कुल 12 रन बनाए। 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 79/3
IND vs SL LIVE Score: पहला पावरप्ले खत्म, भारत का स्कोर 67/3
216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले के बाद 3 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल तीनों आउट हो चुके हैं।
IND vs SL LIVE Score: खाता खोलते ही पवेलियन लौटे विराट कोहली
विराट कोहली ने चौके के साथ अपना खाता खोला। इससे पहले वह 7 गेंद खेल चुके थे। वह 4 रन बनाकर आउट हो गए।
IND vs SL LIVE Score: विराट कोहली ने अब तक नहीं खोला है खाता
विराट कोहली 6 गेंद खेल चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले से रन बनाने का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है। पिछले मैच में उन्होंने 113 रन की पारी खेली थी।
IND vs SL LIVE Score: लाहिरू कुमारा के इस ओवर में 5 रन बने
भारत ने 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8वें ओवर में 2 विकेट गंवाकर 50 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs SL LIVE Score: 7वें ओवर में केवल 2 रन बने
ओपनिंग जोड़ी की नाकामी के बाद भारत को एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। करुणारत्ने के 7वें ओवर में केवल 2 रन बने। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 47/2
IND vs SL LIVE Score: नाटकीय भरा रहा छठा ओवर
श्रीलंका की तरफ से छठा ओवर नाटकीय भरा रहा। इस ओवर में 12 रन और शुभमन गिल का विकेट गिरा। इतना ही नहीं श्रीलंका ने श्रेयस अय्यर के खिलाफ रिव्यू भी गंवा दिया। 6 ओवर बाद भारत का स्कोर 45/2
IND vs SL LIVE Score: करुणारत्ने ने दिलाई श्रीलंका को पहली सफलता
करुणारत्ने ने श्रीलंका को दिलाई पहली पहली सफलता। 17 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा हुए आउट। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/1
IND vs SL LIVE Score: टीम इंडिया की विस्फोटक शुरुआत
टीम इंडिया ने विस्फोटक शुरुआत की है। 4 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs SL Live Score: भारत का स्कोर- 13/0
भारत ने दो ओवर में बिना नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बैटिंग की शुरुआत की। पहले ओवर में ही शानदार चौका जड़ा। वहीं, शुभमन गिल ने भी दूसरे ओवर में अपने हाथ खोले और दो शानदार चौका लगाया।
IND vs SL Live Score: भारत की पारी शुरू
भारत की तरफ से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए हैं। रोहित ने तीसरी गेंद पर एक शानदार चौका जड़ा।
IND vs SL LIVE Score: टीम इंडिया के सामने 216 रन का लक्ष्य
भारतीय गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम केवल 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत को दूसरा वनडे और सीरीज जीतने के लिए 216 रन की दरकार है। पिछली बार जब दोनों टीम इस मैदान में 2014 में भिड़ी थी तो रोहित शर्मा ने 264 रन की पारी खेली थी।
IND vs SL LIVE Score: श्रीलंका की टीम 215 रन बनाकर ऑलआउट
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने केवल 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। अब टीम इंडिया को मैच और सीरीज जीतने के लिए 216 रन बनाने हैं।
IND vs SL LIVE Score: 38वें ओवर में श्रीलंका ने पूरे किए 200 रन
38वें ओवर में श्रीलंका ने अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं। अब भी 12 ओवर का खेल बाकी है।
IND vs SL LIVE Score: 36वां ओवर भारत के लिए रहा किफायती
36वां ओवर भारत के लिए किफायती साबित हुआ। इस ओवर में कुलदीप ने केवल 4 रन दिए। 36 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 185/8
IND vs SL LIVE Score: श्रीलंका ने गंवाया 8वां विकेट
श्रीलंका ने 8वां विकेट खो दिया है। उमरान मलिक ने करुणारत्ने को 17 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है। करुणारत्ने श्रीलंका की आखिरी उम्मीद थे।
IND vs SL LIVE Score: 32 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 164/7
उमरान मलिक का एक और ओवर शानदार रहा। इस ओवर में उन्होंने केवल 4 रन दिए। 32 ओवर बाद श्रीलंका 7 विकेट खोकर 164 रन बना चुकी है।
IND vs SL LIVE Score: 31 ओवर बाद श्रीलंका का स्कोर 160/7
31 ओवर के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रही है। श्रीलंका कम से कम 250 रन बनाना चाहेगी।
IND vs SL LIVE Score: उमरान मलिक ने डाला किफायती ओवर
30वां ओवर उमरान मलिक ने डाला। इस ओवर में उन्होंने केवल 2 रन खर्च किए। इस ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 158/7
IND vs SL LIVE Score: कुलदीप के इस ओवर मे बने 4 रन
भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम संघर्ष कर रही है। 29वें ओवर में कुलदीप यादव ने केवल 4 रन दिए। इस ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 156/7
IND vs SL LIVE Score: श्रीलंका के 150 रन पूरे, हसरंगा और वेलालेज क्रीज पर
कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के कारण श्रीलंका की टीम 150 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी है।
IND vs SL LIVE Score: कुलदीप के सामने बेबस श्रीलंका की टीम
चहल के स्थान पर खेल रहे कुलदीप यादव ने अपना तीसरा विकेट हासिल कर लिया है। उन्होंने असलांका को 15 रन के निजी स्कोर पर आउट किया है।
IND vs SL Live Score- कुलदीप ने दिलाई भारत को 5वीं सफलता
कुलदीप ने अपना दूसरा विकेट हासिल कर लिया है। इसके साथ ही 125 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई है।
IND vs SL LIVE Score: डेब्यूटेंड नुवानिडु फर्नांडो 50 रन बनाकर आउट
श्रीलंका की तरफ से डेब्यू करने वाले नुवानिडु फर्नांडो 50 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। मैच में अक्षर की ये दूसरी सफलता है। 22 ओवर बाद श्रीलंका का स्कोर 122/4
IND vs SL Live Score- कुलदीप के बाद अक्षर को भी सफलता, श्रीलंका ने गंवाया तीसरा विकेट
अक्षर पटेल ने भी अपने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिला दी है। धनंजय डी सिल्वा बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। उन्हें अक्षर ने बोल्ड कर दिया।
IND vs SL Live Score- 17वें ओवर में कुलदीप ने दिलाई सफलता
17वें ओवर में भारत की तरफ से पहली बार स्पिन अटैक लगाया गया। चहल के स्थान पर कुलदीप ने इस ओवर में 1 विकेट लिए और केवल 3 रन दिए।
IND vs SL Live Score- 16वें ओवर में उमरान मलिक ने 11 रन खर्च किए
16वां ओवर श्रीलंका के लिए अच्छा रहा। उमरान के इस ओवर में कुसल मेंडिस ने एक शानदार छक्का लगाया। इस ओवर में कुल 11 रन बने।
IND vs SL ODI LIVE Score: SL 99/1
IND vs SL Live Score- दूसरे विकेट के लिए फर्नांडो और मेंडिस ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी
शुरुआती झटके के बाद कुसल मेंडिस और नुवानिडु फर्नांडो ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी पूरी कर ली है।
IND vs SL Live Score- उमरान मलिक का पहला ओवर रहा महंगा
उमरान मलिक का पहला ओवर महंगा साबित हुआ। इस ओवर में उन्होंने 3 बाउंड्री सहित 14 रन खर्च किए। 12 ओवर बाद श्रीलंका का स्कोर 72/1
IND vs SL Live Score- पहले पावरप्ले के बाद श्रीलंका का स्कोर 51/1
पहले पावरप्ले की समाप्ति के बाद श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। भारत को एकमात्र सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने अविष्का फर्नांडो को 20 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।
IND vs SL Live Score- 9वें ओवर में गेंदबाजी में पहला बदलाव
भारत की तरफ से 9वें ओवर में पहला बदलाव किया गया। यह ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला और इसमें उन्होंने 5 रन दिए।
IND vs SL ODI LIVE Score: SL 46/1
IND vs SL Live Score- श्रीलंका के लिए अच्छा रहा 7वां ओवर
श्रीलंका के लिए 7वां ओवर अच्छा रहा। इस ओवर में मोहम्मद शमी ने 2 चौके सहित 9 रन दिए। 7 ओवर बाद श्रीलंका का स्कोर 38/1
IND vs SL Live Score- भारत को पहली सफलता सिराज ने दिलाई
श्रीलंका ने अपना पहला विकेट खो दिया है। मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नांडो को 20 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है।
IND vs SL ODI LIVE Score: SL 29/1
Timber Strike, the @mdsirajofficial way 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
Relive how he dismissed Avishka Fernando 🔽
Follow the match 👉 https://t.co/MY3Wc5253b#TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/ZmujAITsco
IND vs SL Live Score- 5 ओवर बाद श्रीलंका का स्कोर 27/0
श्रीलंका ने सधी हुई शुरुआत की है। 5 ओवर बाद उसने बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। अविष्का फर्नांडो 20 और नुवानिडु फर्नांडो 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SL Live Score- 11वीं गेंद पर खोला डेब्यूटेंट नुवानिडु फर्नांडो ने अपना खाता
इस मैच में डेब्यू कर रहे नुवानिडु फर्नांडो ने 11वीं गेंद पर अपना खाता खोला। उन्होंने शमी की गेंद पर चौका लगाकर वनडे क्रिकेट में अपने रन बनाने का सिलसिला शुरू किया।
IND vs SL Live Score- सिराज का दूसरा ओवर रहा महंगा
पहले ओवर में केवल 2 रन देने वाले मोहम्मद सिराज का दूसरा ओवर महंगा रहा। इस ओवर में उन्होंने 3 बाउंड्री सहित 12 रन खर्च किए। अविष्का फर्नांडो ने उन्हें हैट्रिक चौका मारा।
IND vs SL ODI LIVE Score: SL 21/0
मोहम्मद सिराज की शानदार शुरुआत
पिछले मैच में 2 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने इस मैच में भी जोरदार शुरुआत की है। उन्होंने अपने पहलेओवर में केवल 2 रन दिए।
IND vs SL ODI LIVE Score: SL 7/0
मोहम्मद शमी ने की गेंदबाजी की शुरुआत
भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की। उन्होंने इस ओवर में बाउंड्री सहित 5 रन दिए।
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू
श्रीलंकी की बल्लेबाजी शुरू, डेब्यूटेंट नुवानिडु फर्नांडो और अविष्का फर्नांडो ने की है पारी की शुरुआत।
9 साल से घर के बाहर सीरीज नहीं जीती है श्रीलंका
श्रीलंका की टीम घर से बाहर पिछली बार 2014 में सीरीज जीती थी। अब यदि श्रीलंका को दोबारा सीरीज जीतनी है तो पहले आज का मैच जीतकर बराबरी करनी होगी।
महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली
इस मैच में विराट कोहली के पास श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। वह 67 रन बनाते हीं वनडे क्रिकेट में रनों के मामले में जयवर्धने से आगे निकल जाएंगे।
श्रीलंका की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है
श्रीलंका की टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। पथुम निसांका और दिलशान मदुशंका इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर नुवानिडु फर्नांडो डेब्यू कर रहे हैं, जबकि लाहिरू कुमारा की वापसी हुई है।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलांका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन रजीथा, लाहिरू कुमारा।
टीम इंडिया में एक बदलाव
टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। युजवेंद्र चहल के स्थान पर कुलदीप यादव को मौका मिला है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
Sri Lanka have won the toss and elect to bat first in the 2nd ODI at Kolkata.
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/jm3ulz5Yr1 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/DKNDtd6rYT
श्रीलंका के कप्तान शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
ईडेन गार्डन्स पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहगी टीम
ओस की संभावना को देखते हुए ईडेन गार्डन्स के मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी टीम। छोटा मैदान और आउटफील्ड तेज होने के कारण बड़े स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है।
विराट के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
पिछले मैच में अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाने वाले विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। यदि वह आज के मैच में शतक बना लेते हैं तो घरेलू जमीन पर शतक बनाने के मामले में सचिन से आगे निकल जाएंगे।
ईडेन गार्डन्स पर खूब गरजा है रोहित का बल्ला
आखिरी बार जब भारत और श्रीलंका की टीम ईडेन गार्डन्स पर भिड़ी थी, तो रोहित शर्मा ने अपने वनड करियर का सर्वाधिक स्कोर 264 रन बनाया था। उम्मीद है रोहित उसी फॉर्म को यहां भी दोहराएंगे।