INDW vs AUSW T20I Highlights: एलिसा पैरी ने सिक्स लगाकर दिलाई ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जीत, 1-1 से बराबर हुई टी-20 सीरीज
INDW vs AUSW 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से हराया। हरमनप्रीत एंड कंपनी से मिले 131 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। INDW vs AUSW 2nd Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से हराया। हरमनप्रीत एंड कंपनी से मिले 131 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा पैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 34 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, एलिसा हीली ने 26 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा में 2 विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 130 रन लगाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 30 रन दीप्ति शर्मा ने बनाए। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी
एलिसा पैरी ने सिक्स लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में 6 विकेट से जीत दिला दी है। पैरी 21 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है।
IND W vs AUS W Live Score: भारत के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता
भारतीय टीम इस मुकाबले में जोरदार कमबैक करती हुई दिखाई दे रही है। पूजा वास्त्रकर ने एश्ले गार्डनर को 7 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है।
IND W vs AUS W Live Score: ताहिला मैक्गा चलीं पवेलियन
श्रेयंका पाटिल ने भारतीय टीम को एकदम सही समय पर ताहिला मैक्ग्रा का बड़ा विकेट दिला दिया है। ताहिला क्रीज पर सेट लग रही थीं और मैच को भारतीय टीम से दूर लेकर जा रही थीं।
IND W vs AUS W Live Score: ताहिला मैक्गा चलीं पवेलियन
श्रेयंका पाटिल ने भारतीय टीम को एकदम सही समय पर ताहिला मैक्ग्रा का बड़ा विकेट दिला दिया है। ताहिला क्रीज पर सेट लग रही थीं और मैच को भारतीय टीम से दूर लेकर जा रही थीं।
IND W vs AUS W: 13 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 84/2
13 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 84 रन लगा दिए हैं। एलिसा पैरी 11 और ताहिला मैक्ग्रा 19 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W: दीप्ति शर्मा ने दिलाई दूसरी सफलता
दीप्ति शर्मा का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। दीप्ति ने हीली के बाद बेथ मूनी को भी पवेलियन की राह दिखा दी है। मूनी 20 रन बनाकर चलती बनीं हैं।
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
दीप्ति शर्मा ने पहला विकेट भारतीय टीम को दिला दिया है। एलिसा हीली 26 रन बनाकर चलती बनीं हैं।
IND W vs AUS W: 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 33/0
4 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 33 रन लगा दिए हैं। एलिसा हीली 13 और बेथ मूनी 13 रन बनाकर खेल रही हैं।
INDW vs AUSW T20I Live Score: भारत को विकेट की तलाश
तीन ओवर समाप्त हो गए हैं। भारत को अभी तक विकेट नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और एलिसा हीली के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं।
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 26/0
INDW vs AUSW T20I Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू
भारत के दिए 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी जारी है। पहले ओवर में 4 रन बने। बेथ मूनी और एलिसा हीली क्रीज पर हैं।
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 16/0
INDW vs AUSW T20I Live Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 131 रन का लक्ष्य
भारत ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। सर्वाधिक रन दीप्ति शर्मा ने बनाए। दीप्ति 30 रन बनाकर आखिरी गेंद पर रन आउट हुईं। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज बराबर करने के लिए 131 रन बनाने हैं।
INDW vs AUSW T20I Live Score: भारत का गिरा छठवां विकेट
भारत ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। पूजा 9 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा 20 रन बनाकर खेल रही हैं। भारतीय पारी के 17 ओवर समाप्त हो गये हैं।
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 102/6
INDW vs AUSW T20I Live Score: भारत को लगा पांचवां झटका
तूफानी पारी खेलकर ऋचा घोष पवेलियन लौट गई हैं। ऋचा ने 19 गेंद पर 23 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर क्रीज पर आईं हैं। दीप्ति शर्मा अभी भी क्रीज पर बनी हुई हैं।
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 92/5
INDW vs AUSW T20I Live Score: 12वें ओवर में बने 11 रन
12वें ओवर में ऋचा घोष ने 2 चौके लगाए। इस ओवर में कुल 11 रन बने। ऋचा 20 रन और दीप्ति 11 रन बनाकर खेल रही हैं।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 80/4
INDW vs AUSW T20I Live Score: भारत का गिरा चौथा विकेट
भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया है। एश्ली गार्डनर ने हरमनप्रीत कौर को आउट किया। ऋचा घोष का साथ देने आई हैं दीप्ति शर्मा। ऋचा 11 और दीप्ति 9 रन बनाकर खेल रही हैं।
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 69/4
INDW vs AUSW T20I Live Score: भारतीय पारी के 10 ओवर समाप्त
भारतीय पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं। ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं। भारत ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए हैं।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 54/3, हरमनप्रीत- 6 और ऋचा- 5 रन बनाकर खेल रही हैं।
INDW vs AUSW T20I Live Score: भारत का गिरा तीसरा विकेट
एनाबेल सदरलैंड ने मंधाना को आउट कर भारत को बहुत बड़ा झटका दिया। इस ओवर में एक विकेट और 11 रन बने। ऋचा घोष बल्लेबाजी के लिए आई हैं।
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर-46/3
INDW vs AUSW T20I Live Score: मंधाना के बल्ले से चौके-छक्कों की बारिश
मंधाना के बल्ले से चौके छक्के निकल रहे हैं। किम गार्था के ओवर में एक सिक्स जड़ा। वह 18 रन बनाकर खेल रही हैं। हरमनप्रीत कौर उनका साथ दे रही हैं।
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 36/2
INDW vs AUSW T20I Live Score: भारत का गिरा दूसरा विकेट
भारत ने चौथे ओवर में ही अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। जेमिमा 13 रन बनाकर आउट हुईं। हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के लिए आई हैं। मंधाना अभी भी क्रीज पर हैं। पांचवें ओवर की पहली गेंद पर शानदार चौका जड़ा।
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 25/2
INDW vs AUSW T20I Live Score: भारत का गिरा पहला विकेट
शेफाली वर्मा एक रन बनाकर आउट हुईं। किम गार्था ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। जेमिमा ने आते ही चौका जड़ा और अपना खाता खोला।
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 8/1
INDW vs AUSW T20I Live Score: भारत की पहले बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना बल्लेबाजी करने आई हैं। पहले ओवर में मात्र 3 दो रन बने।
1 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 3/0, शेफाली- 1 रन और मंधाना-1 रन बनाकर क्रीज पर है।
IND W vs AUS W Live Score: टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है।