IND W vs AUS W Highlights: भारतीय टीम इतिहास रचने से चूकी, ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती
India Women vs Australia Women ODI: भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

मुख्य बातें
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया भले ही हार का सामना कर बैठी हो, लेकिन स्मृति मंधाना ने अपनी आतिशी पारी से करोड़ों भारतीयों की स्मृति में एक बार फिर अमिट छाप छोड़ दी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में मंधाना ने महज 50 गेंदों में शतक जड़कर भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक बना दिया।
टीम इंडिया को 413 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। जवाब में शुरुआती झटकों के बावजूद मंधाना ने अपनी पारी को किसी भी तरह धीमा नहीं होने दिया और कंगारू गेंदबाजों पर लगातार प्रहार करती रहीं। उन्होंने हर शाट में आत्मविश्वास और आक्रामकता का नमूना पेश किया।
प्रतीका रावल के जल्दी आउट होने के बाद भी मंधाना ने रनगति बनाए रखी। इसके बाद हरलीन का विकेट गिरा तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अर्धशतक जमाकर संघर्ष जारी रखा, लेकिन अंत में टीम 369 रन तक ही पहुंच सकी और मुकाबला 43 रनों से गंवा दिया।
मंधाना ने जो उपलब्धि हासिल की, वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय है। उनका यह शतक अब तक का सबसे तेज भारतीय शतक बन गया है। पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट को मिलाकर। उन्होंने विराट कोहली का रिकार्ड पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2013 में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 52 गेंदों में शतक जड़ा था। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग (60 गेंद) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (62 गेंद) जैसे दिग्गजों के नाम यह उपलब्धि दर्ज थी।
यह शतक मंधाना के करियर का लगातार दूसरा शतक भी रहा। खास बात यह है कि उन्होंने 2024 में भी लगातार दो शतक लगाए थे और अब 2025 में भी यह कारनामा दोहराकर अपनी निरंतरता और क्लास साबित कर दी।
आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के विरुद्ध यह मंधाना का चौथा शतक रहा। महिला वनडे क्रिकेट में इतने शतक आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि विश्व की सबसे कठिन गेंदबाजी आक्रमण भी उनकी बल्लेबाजी के आगे टिक नहीं पाता।
इस शतक के साथ मंधाना के महिला वनडे क्रिकेट में कुल शतक की संख्या 13 हो गई है। अब वे आस्ट्रेलिया की महान बल्लेबाज मेग लैनिंग (15) और न्यूज़ीलैंड की सूजी बेट्स (13) के बराबर खड़ी हैं। लगातार दो साल 2024 और 2025 में चार-चार शतक ठोकने वाली मंधाना महिला वनडे क्रिकेट की चुनिंदा महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो चुकी हैं।
टीम इंडिया भले ही 1-2 से सीरीज हार गई हो, लेकिन मंधाना की पारी ने दर्शकों को रोमांचित किया और क्रिकेट प्रेमियों को गर्व का अहसास कराया। उन्होंने साबित किया कि भारतीय क्रिकेट की ‘स्मृति’ केवल नाम भर नहीं, बल्कि हर मैच में उम्मीदों का दूसरा नाम है।
IND W vs AUS W Live Score: वनडे वर्ल्ड कप होगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का ही महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी मुकाबला था। दोनों टीमों की तैयारी अच्छी नजर आई। 30 सितंबर से भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज
413 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 47 ओवर में 369 रन पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा वनडे 43 रन से जीता और तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। रेनूका सिंह (2) आउट होने वाली आखिरी बल्लेबाज रहीं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचने से चूक गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किम गार्थ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मेगन शूट को दो विकेट मिले। एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वेयरहम के खाते में एक-एक विकेट आया।
IND W vs AUS W Live Score: दीप्ति के विकेट ने तोड़ी उम्मीदें
भारतीय टीम दीप्ति शर्मा के आउट होने के कारण बैकफुट पर चली गई है। ताहिला मैक्ग्रा ने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा को स्थानापन्न खिलाड़ी नॉट के हाथों कैच आउट कराया। दीप्ति के आउट होने पर स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। बाएं हाथ की महिला बैटर ने 58 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 72 रन बनाए। उनके आउट होने पर क्रांति गौड़ क्रीज पर आईं।
43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 355/8। स्नेह राणा 31* और क्रांति गौड़ 1* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: दीप्ति-स्नेहा ने जगाई जीत की आस
दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने अर्धशतकीय साझेदारी करके भारतीय टीम की जीत की आस जगा दी है। दोनों के बीच खबर लिखे जाने तक 45 गेंदों में 54 रन की साझेदारी हो चुकी थी। भारतीय टीम को आखिरी 9 ओवर में जीत के लिए 70 रन की दरकार है, जबकि उसके तीन विकेट शेष है।
41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 343/7। दीप्ति शर्मा 71* और स्नेह राणा 23* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: दीप्ति का अर्धशतक, भारत ने बनाया रिकॉर्ड
दीप्ति शर्मा ने 42 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया और भारत को मैच में बरकरार रखा है। भारतीय टीम 300 रन के पार पहुंच गई है। भारत वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी है। दीप्ति का साथ निभाने के लिए स्नेह राणा क्रीज पर मौजूद हैं।
37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 315/7। दीप्ति शर्मा 58* और स्नेह राणा 8* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: अरुंधती रेड्डी भी लौटी पवेलियन
भारतीय टीम जीत से काफी दूर हो चुकी है। एश्ले गार्डनर ने पारी के 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर अरुंधती रेड्डी को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपना विकेट का खाता खोला। अरुंधती रेड्डी ने रिव्यु लिया, लेकिन यह किसी काम नहीं आया। अरुंधती ने 13 गेंदों में 10 रन बनाए।
35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 298/7। दीप्ति शर्मा 45* और स्नेह राणा 5* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: राधा यादव भी लौटी पवेलियन
भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई है। राधा यादव को वेयरहम ने वोल के हाथों कैच आउट कराकर भारत को छठा झटका दिया। वेयरहम की गेंद पर राधा ने लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन उनकी टाइमिंग अच्छी नहीं रही। लांग ऑन पर वोल ने आसान कैच लपका। राधा ने 21 गेंदों में एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। अरुंधती रेड्डी क्रीज पर आईं।
29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 261/6। दीप्ति शर्मा 26* और अरुंधती रेड्डी 0* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: भारत को लगा पांचवां झटका
भारत को पांचवां झटका लग गया है। ऋचा घोष के रूप में भारत ने अपना एक और विकेट खोया है। वह किंग की गेंद पर रन नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हुईं।
IND W vs AUS W Live Score: स्मृति मंधाना की पारी का अंत
भारतीय टीम दो ओवर के भीतर बैकफुट पर चली गई है। हरमनप्रीत कौर के बाद स्मृति मंधाना पवेलियन लौटीं। ग्रेस हैरिस ने फुलटॉस गेंद डाली, जिस पर मंधाना ने लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से में लगकर गई। स्क्वायर लेग पर एश्ले गार्डनर ने डाइव लगाकर अच्छा कैच लपका। स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों में 17 चौके और पांच छक्के की मदद से 125 रन बनाए। ऋचा घोष क्रीज पर आईं।
22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 222/4। दीप्ति शर्मा 5* और ऋचा घोष 6* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: हरमनप्रीत कौर 52 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम को 21वें ओवर में किम गार्थ ने जोरदार झटका दिया। मध्यम गति की गेंद गार्थ ने हरमनप्रीत कौर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। गार्थ ने शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर हरमन ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद में ज्यादा ऊंचाई नहीं थी और गेंद उनके अंदर वाले पैड पर जाकर लगी। हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में 8 चौके की मदद से 52 रन बनाए। दीप्ति शर्मा क्रीज पर आईं।
21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 216/3। स्मृति मंधाना 125* और दीप्ति शर्मा 5* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: हरमनप्रीत कौर की बड़ी उपलब्धि
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 गेंदों में अपने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने ग्रेस हैरिस द्वारा किए पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाकर अपना पचासा पूरा किया। भारतीय कप्तान ने 32 गेंदों में 8 चौके की मदद से अर्धशतक जमाया। यह हरमनप्रीत के वनडे करियर का सबसे तेज अर्धशतक रहा। इससे पहले उन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 33 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। मंधाना और हरमन के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 206/2। स्मृति मंधाना 120* और हरमनप्रीत कौर 52* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND W vs AUS W Live Score: स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड शतक
स्मृति मंधाना ने केवल 50 गेंदों में शतक पूरा करके इतिहास रच दिया। मंधाना सबसे तेज शतक जमाने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गईं हैं। वो दुनिया में सबसे तेज शतक जमाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं। मंधाना ने एलाना किंग द्वारा किए पारी के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में छक्का जड़कर अपने वनडे करियर का सातवां शतक जमाया। उन्होंने सबसे ज्यादा वनडे शतक के मामले में सूजी बेट्स की बराबरी भी की। मंधाना ने 2025 में चौथा वनडे शतक जमाया।
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 190/2। स्मृति मंधाना 112* और हरमनप्रीत कौर 46* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: 13 ओवरों का खेल खत्म
13 ओवरों का खेल खत्म हो गया है और इसी के साथ भारत का स्कोर है दो विकेट के नुकसान पर 133 रन।
IND W vs AUS W Live Score: हरलीन देओल 11 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम को हरलीन देओल के रूप में दूसरा झटका लगा है। मेगन शूट ने पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर देओल को स्क्वायर लेग पर बेथ मूनी के हाथों कैच आउट कराया। देओल के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आईं। मेगन शूट ने यह ओवर विकेट मेडन डाला।
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/2। स्मृति मंधाना 53* और हरमनप्रीत कौर 0* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: मंधाना सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली भारतीय महिला
स्मृति मंधाना ने केवल 23 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से अपना 33वां वनडे अर्धशतक जमाया। मंधाना ने एश्ले गार्डनर द्वारा किए पारी के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर कवर्स की दिशा में चौका जमाकर अपना पचासा पूरा किया। मंधाना सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली भारतीय महिला बैटर बनीं। उन्होंने हरलीन देओल के साथ केवल 24 गेंदों में 50 रन की साझेदारी भी पूरी की।
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/1। स्मृति मंधाना 53* और हरलीन देओल 11* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: मंधाना अर्धशतक के करीब, प्रतीका रावल लौटी पवेलियन
413 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी शुरू हो गई है। प्रियंका रावल 10 रन बनाने के बाद किम गार्थ की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं। स्मृति मंधाना और हरलीन देओल क्रीज पर जमे हुए हैं। मंधाना तेजतर्रार पारी खेल रही हैं और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 69/1। स्मृति मंधाना 43* और हरलीन देओल 5* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया 412 रन पर ऑलआउट
अरुंधती रेड्डी ने पारी के 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एलाना किंग को स्नेह राणा के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.5 ओवर में 412 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की तरफ से अरुंधती रेड्डी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। रेनूका सिंह और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिले। क्रांति गौड़ और स्नेह राणा के खाते में एक-एक विकेट आया।
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया 400 रन के पार, भारत ने गिराए 8 विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने 45वें ओवर में दो विकेट गिराकर वापसी करने की कोशिश की। दीप्ति शर्मा ने पारी का 45वां ओवर डाला, जिसमें दूसरी गेंद पर ताहिला मैक्ग्रा (14) को एलबीडल्यू आउट किया। अगली गेंद पर बेथ मूनी रन आउट हुईं। इसके बाद 47वें ओवर में दीप्ति ने ग्रेस हैरिस (1) का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। रेनूका सिंह ने जॉर्जिया वेयरहम (16) को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 400 रन का आंकड़ा पार करने में सफल हो गई।
47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 405/8। एलाना किंग 7* और किम गार्थ 1* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live: भारत को मिली चौथी सफलता
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का चौथा विकेट गिर गया है। रेणुका सिंह की गेंद पर राधा यादव ने एशले गार्डनर का कैच लिया। एशले गार्डनर खतरनाक होती जा रही थीं। उन्होंने 24 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में एशले ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।
IND W vs AUS W Live: बेथ मूनी ने लगाया शतक
बेथ मूनी ने चौका लगाकर अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया। उन्होंने 57 गेंदों पर इस शतक को पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
भारतीय टीम के विकेट का इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया है। अरुंधति रेड्डी की गेंद पर क्रांति गौड़ ने एलिस पेरी का बेहतरीन कैच लपका। पेरी और बेथ मूनी के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी थी। पेरी ने 72 गेंदों का सामना किया और 68 रन बनाए।
IND W vs AUS W Live: मूनी ने लगाया अर्धशतक
एलिस पेरी के बाद अब बेथ मूनी ने अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने 31 गेंदों पर इस फिफ्टी को पूरा किया। वह अब तक 6 चौके और 1 सिक्स लगा चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 220 के पार पहुंच गया है।
IND W vs AUS W Live Score: पेरी ने जमाया अर्धशतक
ऐलिस पेरी ने 55 गेंदों में अर्धशतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया को बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया है। पेरी ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का जमाया। यह उनके वनडे करियर का 36वां अर्धशतक रहा। पेरी ने बेथ मुनी के साथ तेजी से 50 रन के ऊपर की साझेदारी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद अच्छी स्थिति में है और वो बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है।
28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 209/2। ऐलिस पेरी 52* और बेथ मुनी 41* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत
ऐलिस पेरी और बेथ मुनी ने क्रीज पर पैर जमा लिए हैं। दोनों के बीच खबर लिखे जाने तक 35 रन की साझेदारी हो चुकी है। पेरी अपने अर्धशतक के करीब हैं। भारतीय टीम की विकेट की तलाश जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है।
26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला का स्कोर 185/2। ऐलिस पेरी 45* और बेथ मुनी 25* रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs AUS W Live: भारतीय टीम को मिली दूसरी सफलता
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल चुकी है। स्नेहा राणा ने शतक की ओर बढ़ रहीं जॉर्जिया वोल की पारी पर ब्रेक लगा दिया। वोल ने 68 गेंदों पर 81 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके भी लगाए।
IND W vs AUS W Live: 20 ओवर का खेल समाप्त
20 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 1 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। जॉर्जिया वोल शतक की ओर बढ़ रही हैं। भारतीय टीम को अगर वापसी करनी है तो विकेट चटकाना होगा।
IND W vs AUS W Live: जॉर्जिया वोल ने लगाया अर्धशतक
जॉर्जिया वोल ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 43 गेंदों पर यह अर्धशतक पूरा किया। 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 105 रन है।
IND W vs AUS W Live: 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर का खेला समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। जॉर्जिया वोल 33 और एलिस पेरी 10 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत को रन गति पर लगाम लगानी होगी।
IND W vs AUS W Live: भारत को मिली पहली सफलता
भारतीय टीम की विकेट की तलाश खत्म हो गई है। 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रांति गौड़ ने कप्तान एलिसा हीली को अपने जाल में फंसाया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हीली का कैच लिया। हीली ने 18 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की शुरुआत दमदार रही है। 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 39 रन है। भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी मैदान पर
एलिसा हीली और जॉर्जिया वोल की सलामी जोड़ी मैदान पर आ चुकी है। वाइड के साथ मैच की शुरुआत हुई। भारत की ओर से पहला ओवर पहला ओवर क्रांति गौड़ कर रही हैं।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।
IND W vs AUS W Live: भारत की प्लेइंग इलेवन
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं। वहीं भारतीय टीम बिना किसी चेंज के मैदान पर उतरी है।
IND W vs AUS W Live: भारतीय महिला टीम
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, उमा छेत्री, सयाली सतघरे, श्री चरणी।
IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, सोफी मोलिनक्स, निकोल फाल्टम, चार्ली नॉट, फोएबे लिचफील्ड।
IND W vs AUS W Live Score: पिंक जर्सी में उतरेगी भारतीय टीम
बीसीसीआई की तरफ से तीसरे वनडे मैच से पहले एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें भारतीय महिला टीम इस मुकाबले में पारंपरिक ब्लू जर्सी की जगह पर पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर मैच खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम के पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने के पीछे का कारण काफी खास है, जिसमें टीम इंडिया की तरफ से लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है।
IND W vs AUS W Live Score: लाइव ब्लॉग में स्वागत
जागरण के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आज भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।