Move to Jagran APP

IND W vs AUS W Test: दूसरे दिन भी रहा भारत का दबदबा, चार बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक; 157 रन की मिली बढ़त

भारत ने दूसरे दिन 98 रन से आगे खेलना शुरु किया। 9 के निजी स्कोर पर स्नेह राणा पवेलियन लौट गईं। स्मृति मंधाना ने 43 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। डेब्यूडेंट ऋचा घोष के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। स्मृति मंधाना ने 106 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। वहीं ऋचा ने 104 गेंद पर 52 रन की पारी खेली।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 22 Dec 2023 06:26 PM (IST)
Hero Image
दीप्ति शर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी। फोटो- एपी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच वानखेड़े में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए हैं। दीप्ति शर्मा (70) और पूजा वस्त्राकर (33) नाबाद लौटीं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 157 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत ने दूसरे दिन 98 रन से आगे खेलना शुरु किया। 9 के निजी स्कोर पर स्नेह राणा पवेलियन लौट गईं। स्मृति मंधाना ने 43 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। डेब्यूडेंट ऋचा घोष के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। स्मृति मंधाना ने 106 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। वहीं, ऋचा ने 104 गेंद पर 52 रन की पारी खेली।

चार भारतीय बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक

कप्तान हरमनप्रीत कौर शून्य पर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 121 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। इसके बाद ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला। दोनों संभलकर खेलते हुए 8वें विकेट लिए 242 गेंद पर नाबाद 102 रन की साझेदारी की। दीप्ति शर्मा 147 गेंद पर नाबाद 70 और पूजा वस्त्राकर 115 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

यह भी पढ़ें- IPL Auction में नहीं मिला खरीदार तो इंग्लैंड के बल्लेबाज ने बल्ले से उगली आग, तोड़ दिया पाक बल्लेबाज का बड़ा रिकॉर्ड

एश्ली गार्डनर ने लिए चार विकेट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 157 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो एश्ली गार्डनर ने दमदार प्रदर्शन किया। गार्डनर ने 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। किम गार्था और जेस जोनासेन ने एक-एक विकेट लिए। भारत ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में...' इस भारतीय बल्लेबाज को लेकर गौतम गंभीर ने की भविष्यवाणी, दिया बड़ा बयान