IND W vs SA W Highlights: भारतीय टीम ने सीरीज पर जमाया कब्जा, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4 रन से हराया
IND W vs SA W Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीककर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने यह मैच 4 रन से आपने नाम कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया।
IND W vs SA W Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने यह मैच 4 रन से अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीककर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 325 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम 6 विकेट खोकर 321 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला वनडे 143 रन से अपने नाम किया था।
भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने 136 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 20, दयालन हेमलता ने 24 और ऋचा घोष ने नाबाद 25 रन बनाए।
जवाब में लौरा वोल्वार्ड्ट ने 135 गेंदों पर 135 रन और मारिजैन काप्प ने 114 रन बनाए। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 शिकार किए। साथ ही अरुंधति रेड्डी और स्मृति मंधाना ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः-
भारत महिला प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना
दक्षिण अफ्रीका महिला प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजैन काप्प, नादिन डी क्लार्क, नोंडुमिसो शंगासे, मीके डी रिडर (विकेट कीपर), मसाबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका
IND W vs SA W Live Score: दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा
दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिर गया है। शतक लगाने के बाद मैरिजेन कप्प पवेलियन लौटीं। उन्होंने 94 गेंदों पर 114 रन बनाए। उनके और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के बीच चौथे विकेट के लिए 184 रन जोड़े।
IND W vs SA W Live Score: दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा
बल्ले से कमाल करने वाली स्मृति मंधाना ने गेंद से भी कमाल दिखाया है। उन्होंने सुने लुस को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराया। सुने लुस ने 13 गेंदों पर 12 रन बनाए।
IND W vs SA W Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका
दक्षिण अफ्रीका टीम का दूसरा विकेट गिर चुका है। एनेके बॉश ने 23 गेंदों पर 18 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी जड़े। दीप्ति शर्मा ने उनका शिकार किया।
IND W vs SA W Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका
दक्षिण अफ्रीका टीम का दूसरा विकेट गिर चुका है। एनेके बॉश ने 23 गेंदों पर 18 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी जड़े। दीप्ति शर्मा ने उनका शिकार किया।
IND W vs SA W Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका
दक्षिण अफ्रीका टीम का पहला विकेट गिर चुका है। अरुंधति रेड्डी ने ताजमिन ब्रिट्स को बोल्ड किया। उन्होंने 11 गेंदों पर 5 रन बनाए।
IND W vs SA W Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर चुका है। स्मृति मंधाना शतक लगाने के बाद पवेलियन लौट गईं। उन्होंने 120 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 2 छक्के लगाए।
IND W vs SA W Live Score: भारत का स्कोर 200 के पार
कप्तान हरमनप्रीत कौर और मंधाना के बीच 116 रन की साझेदारी हो चुकी है। मंधाना ने लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। कप्तान हरनमप्रीत कौर ने भी अर्धशतक जड़ दिया है।
42 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 216/2, मंधाना 108 और हरमनप्रीत कौर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND W vs SA W Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है। हेमलता 24 रन बनाकर आउट हो गईं। हरमनप्रीत कौन बल्लेबाजी करने आईं हैं। वहीं, एक छोर पर खड़ी स्मृति मंधाना ने इस सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है।
25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 111/2, मंधाना 55 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Live Score: हेमलता और मंधाना ने संभाली पारी
एक विकेट जल्द गिरने के बाद हेमलता और मंधाना ने टीम को संभाल लिया है। मंधाना 29 रन और हेमलता 8 रन बनाकर खेल रही हैं।
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 64/1
IND W vs SA W Live Score: भारत ने गंवा दिया है एक विकेट
भारतीय टीम ने एक विकेट गंवा दिया है। शेफाली वर्मा 20 रन बनाकर आउट हुईं। स्मृति मंधाना का साथ देने के लिए हेमलता क्रीज पर आई हैं।
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 38/1, मंधाना 11 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Live Score: भारत की धीमी शुरुआत
भारत की धीमी शुरुआत हुई है। तीन ओवर समाप्त हो गए हैं और केवल एक रन ही बने हैं। क्रीज पर मंधाना और शेफाली क्रीज पर हैं।
तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर- 1/0
IND W vs SA W Live Score: अरूंधति रेड्डी का डेब्यू
स्टार गेंदबाज अंरूधति रेड्डी को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। अंरूधति ने महिला प्रीमियर लीग में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था। स्मृति मंधाना ने उन्हें डेब्यू कैप दी।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मेहमान टीम ने पहला मैच गंवा दिया है। भारत तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।