Move to Jagran APP

Ind Vs Eng: Yashasvi की तूफानी पारी के बाद बुमराह ने बरपाया कहर, टेस्ट में दूसरी बार किया ये कारनामा, Team India ने दर्ज की बड़ी जीत

India won 2nd test भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने 106 रन से बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया है। भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 396 रन का लक्ष्य रखा था।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Mon, 05 Feb 2024 02:39 PM (IST)
Hero Image
भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 106 रन से जीत लिया है। फोटो- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind Vs Eng 2nd test: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। भारत ने 106 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली है। भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा।

यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक

भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए। इसमें यशस्वी जायसवाल मे अपने बल्ले से 22 साल की उम्र में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा। इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 रन बनाए। बुमराह ने इस दौरान शानदार 6 विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में भारत की टीम 255 रन पर ही ऑल आउट हो गई।  

चौथे दिन का खेल

इंग्लैंड की पूरी टीम 292 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। चौथे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड के बल्लेबाज शुरू से ही आक्रामक दिख रहे थे और हर ओवर में बाउंड्री लेने के प्रयास में थे। इसके बाद अक्षर पटेल ने रेहान अहमद के रूप में दिन का पहला विकेट लिया।  

अश्विन ने किया मिडिल ऑर्डर का काम तमाम

इसके बाद अश्विन ने दो विकेट अपने नाम करके इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ी। उन्होंने ओली पोप और जो रूट को पवेलियन की राह दिखाई। जैक क्रॉली के रूप में कुलदीप ने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने एक बार अपनी गेंद का जादू दिखाया और बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड का छठा विकेट चटकाया।

स्टोक्स हुए रन-आउट

श्रेयस अय्यर ने शानदार तरह से बेन स्टोक्स को रन-आउट करके इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। इसके बाद बुमराह ने अपने हवा में लहराती गेंद से फोक्स का विकेट लिया। मुकेश कुमार ने शोएब बशीर के रूप में इश मैच में एक विकेट अपने नाम किया। आखिर में बुमराह ने अपने गेंद से हार्टली का विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को 292 रन पर को समाप्त किया।