U19 World Cup: भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, आयरलैंड को 201 रन से हराया; मुशीर, नमन और सौम्य बने हीरो
आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद भारत की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। आदर्श सिंह मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले अर्शिन कुलकर्णी ने 32 रन का योगदान दिया। मुशीर की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 301 रन का स्कोर बनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने आयरलैंड को 201 रन से हराया। भारत की इस जीत के मुशीर, नमन और सौम्या पांडे हीरो रहे। भारत ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 100 रन पर ही सिमट गई।
आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद भारत की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। आदर्श सिंह मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले अर्शिन कुलकर्णी ने 32 रन का योगदान दिया।
मुशीर ने खेली शतकीय पारी
इसके बाद मुशीर और कप्तान उदय सहारन के बीच तीसरे विकेट के लिए 151 गेंद पर 156 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मुशीर ने अपना शतक पूरा किया। आउट होने से पहले मुशीर ने 106 गेंद पर 118 रन और उदय ने 84 गेंद पर 75 रन की पारी खेली। अवनीश और सचिन दास ने क्रमशः 21 और 21 रन का योगदान दिया। आयरलैंड के लिए ओलिवर रिले ने तीन विकेट और जॉन मैकेनली ने दो विकेट लिए।यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 80 गेंद के भीतर ही Ben Stokes ने कर डाली शर्मनाक हरकत, इंग्लैंड टीम के नाम दर्ज हो गया अनचाहा रिकॉर्ड