INDW vs AUSW Highlights: शेफाली-मंधाना ने मचाया बल्ले से कोहराम, भारतीय टीम ने पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा
Ind vs Aus Women's 1st T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया से मिले 142 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज एक विकेट खोकर 17.4 ओवर में हासिल किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया से मिले 142 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज एक विकेट खोकर 17.4 ओवर में हासिल किया।
भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 64 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, स्मृति मंधाना ने 54 रन का योगदान दिया।
इससे पहले तितास साधु की शानदार गेंदबाजी के आगे कंगारू बैटर्स की एक नहीं चली और पूरी टीम 141 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
IND-W vs AUS-W Live Score: भारतीय टीम ने 9 विकेट से मारी बाजी
जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले से निकले चौके के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 9 विकेट से रौंद डाला है। शेफाली वर्मा 44 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
IND W vs AUS W: मंधाना चलीं पवेलियन
स्मृति मंधाना 54 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़ी है। मंधाना सिक्स लगाकर जीत दिलाने चाहती थीं, लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं हो सका।
IND-W vs AUS-W Live Score: मंधाना का जोरदार अर्धशतक
स्मृति मंधाना ने 50 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारतीय टीम अब जीत की दहलीज पर खड़ी है। कमाल की पारी मंधाना के बल्ले से।
IND-W vs AUS-W Live Score: शेफाली ने ठोका दमदार अर्धशतक
शेफाली वर्मा ने महज 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। शेफाली के आगे कंगारू गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रही हैं। टीम इंडिया बड़ी जीत की ओर तेजी से बढ़ रही है।
IND-W vs AUS-W Live Score: 11 ओवर बाद भारत 91/0
11 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 91 रन लगा दिए हैं। मंधाना 38 और शेफाली वर्मा 39 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND-W vs AUS-W Live Score: बोल रहा शेफाली-मंधाना का बल्ला
8 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 70 रन लगा दिए हैं। शेफाली वर्मा 29 और स्मृति मंधाना 27 रन बनाकर खेल रही हैं।
INDW vs AUSW Live Score: 6 ओवर में भारत का स्कोर पहुंचा 60 करीब
मंधाना और शेफाली की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने बिना विकेट खोए। 59 रन बना लिए हैं। भारत को 84 गेंद पर 83 रन की और जरूरत है। शेफाली 25 रन और मंधाना 20 रन बनाकर खेल रही हैं।
INDW vs AUSW Live Score: शेफाली और मंधाना के बल्ले से रनों की बारिश
भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। दोनों के बीच अभी तक 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। मंधाना 10 और शेफाली 15 रन बनाकर खेल रही हैं।
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 39/0
INDW vs AUSW Live Score: भारत की ताबड़तोड़ शुरुआत
भारत को पहले ओवर में 14 रन मिले। लेग बाई के रूप में तीन चौके लगे। एक नो-बॉल के रूप में भी चार रन मिले। दूसरे ओवर में 5 रन बने। शेफाली वर्मा के बल्ले से एक चौका निकला।
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 19/0
INDW vs AUSW Live Score: भारत को मिला 142 रन का लक्ष्य
पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 19.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन बनाए। भारत की तरफ से तितास साधु ने चार विकेट चटकाए। दीप्ति और श्रेयंका को दो-दो विकेट मिले।
INDW vs AUSW Live Score: ऑस्ट्रेलिया का गिरा नौवां विकेट
दीप्ति शर्मा ने अंत के ओवर में दो विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बुरी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने 137 के स्कोर पर 9वां विकेट खो दिया है।
INDW vs AUSW Live Score: तितास साधु को मिली चौथी सफलता
युवा तेज गेंदबाज तितास साधु ने चौथी सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिया का बड़े स्कोर तक पहुंचना अब मुश्किल लग रहा।
IND-W vs AUS-W Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका
ऑस्ट्रेलिया टीम की हालत और भी खस्ता हो चली है। ग्रेस हैरिस को श्रेयंका पाटिल ने पवेलियन की राह दिखा दी है।
IND-W vs AUS-W Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। फोबे लिचफील्ड 49 रन बनाने के बाद अमनजोत कौर का शिकार बनी हैं। 15 ओवर के बाद कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 119 रन लगा दिए हैं।
INDW vs AUSW Live Score: संभली ऑस्ट्रेलिया की पारी
फोबे लीचफील्ड और एलिस पेरी के बीच पांचवें विकेट के लिए 59 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। लीचफील्ड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं।
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 92/4, लीचफील्ड 33 और पेरी 24 रन बनाकर खेल रही हैं।
INDW vs AUSW Live Score: हैट्रिक पर तितास साधु
भारत की युवा तेज गेंदबाज ने दो गेंद पर दो विकेट निकाल कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को झकझोर दिया है। पहले मैक्ग्रा को शून्य पर आउट करने के बाद, एश्ली गार्डनर को जीरो पर पवेलियन भेजा।
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 33/4
INDW vs AUSW 1st T20: भारत को मिली दूसरी सफलता
रेणुका ठाकुर ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। एलिसा हीली 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके लगे। मैक्ग्रा और एलिस पेरी क्रीज पर हैं।
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 32/2
INDW vs AUSW Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका लगा है। तितास साधु ने भारत को पहली सफलता दिलाई। बेथ मूनी को पवेलियन की राह दिखाई। ताहलिया मैक्ग्रा बल्लेबाजी करने आईं हैं।
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 28/1
INDW vs AUSW Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की है। बेथ मूनी और एलिसा हीली के बल्ले से ताबतोड़ रन निकल रहे हैं।
3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 26/0 बेथ मूनी-15 और एलिसा हीली- 4 रन बनाकर खेल रही हैं।
INDW vs AUSW Live Score: वनडे सीरीज में मिली है शर्मनाक हार
इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को 3-0 से हराया था। भारत के पास बदला लेने का मौका है।
INDW vs AUSW Live Score: भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहल टी20 मैच खेला जाएगा।
Ind w vs Aus w T20 Live Score: 7 बजे शुरू होगा मैच
भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार 5 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे मुंबई में खेला जाएगा।