IndW vs AusW 3rd T20 Match Highlights: निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज 2-1 से अपने नाम की
IndW vs AusW 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। पहले टी20 मैच में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी, तो दूसरे मैच में कंगारू टीम ने शानदार वापसी की। तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से धूल चटाई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IndW vs AusW 3rd T20 Match Report: ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। पहले टी20 मैच में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी, तो दूसरे मैच में कंगारू टीम ने शानदार वापसी की।
9 जनवरी को सीरीज का आखिरी मैच डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें कंगारू टीम ने भारत को 7 विकेट से पटखनी दी और सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
INDW vs AUSW 3rd T20 Playing 11: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह
ऑस्ट्रेलिया महिला: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लीचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शुट्ट
INDW vs AUS W 3rd T20 Live: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में भारत को 7 विकेट से रौंदा
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया और भारत को तीसरे टी20 में 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। ये पहली बार रहा जब भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद कोई टी20 सीरीज हारी। वहीं हरमनप्रीत की अगुवाई में भारतीय टीम पहली बार अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने में असफल रही।
INDW vs AUSW 3rd T20 Live Score: पूजा ने भारत को दिलाई दो सफलता
पूजा वस्त्राकर ने 16वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटके। उन्होंने पहली गेंद पर ताहलिया मैक्ग्राथ को दीप्ति के हाथों कैच आउट कराया। पूजा ने अगली गेंद पर एलिस पेरी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। पेरी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौचे।
INDW vs AUSW 3rd T20 Live: ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा
पारी के 13वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। अब कंगारू टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 45 रन की दरकार है।
INDW vs AUSW 3rd T20 Live Score: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को लगा पहला झटका
पारी के 7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान हीली के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका लगा। दीप्ति शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। एलिसा हीली को एलबीडब्ल्यू किया। इस दौरान वह 55 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने मूनी के साथ पहले विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की।
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 85/1
INDW vs AUSW 3rd T20 Live: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 148 रन का टारगेट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से ऋचा घोष के बल्ले से सबसे ज्यादा (34) रन निकले। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 148 रन का लक्ष्य दिया है।
INDW vs AUSW 3rd T20 Live: भारतीय टीम की आधी टीम लौटी पवेलियन
पारी के 15वें ओवर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया। इस ओवर की चौथी गेंद पर दीप्ति शर्मा के रूप में भारतीय टीम ने पांचवां विकेट गंवाया। दीप्ति 14 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
INDW vs AUSW 3rd T20I: भारतीय टीम को लगा चौथा झटका
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हरमनप्रीत कौर के रूप में चौथा झटका लगा। कप्तान हरमनप्रीत 10वें ओवर में सदरलैंड के हाथों बोल्ड हुई। हरमनप्रीत एक बार फिर सस्ते में आउट हुई। उन्होंने 6 गेंदों में 3 रन बनाए।
INDW vs AUSW 3rd T20 Live: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लगा दूसर झटका
60 रन के स्कोर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरा झटका लगा। जेमिमा महज 2 रन बनाकर एनाबेल सदरलैंड का शिकार बनीं।जॉर्जिया वेयरहैम ने उन्हें कैच आउट किया।
INDW vs AUSW 3rd T20 Live: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 50 रन के पार
शेफाली वर्मा के रूप में भारत ने पहला विकेट गंवाया। इसके बाद क्रीज पर स्मृति मंधाना और जेमिमा की जोड़ी मौजूद है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 7 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 57 रन हो चुका है।
INDW vs AUSW 3rd T20 Live Score: शेफाली वर्मा हुई आउट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 39 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। शेफाली वर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा। कप्तान हीली ने शेफाली वर्मा को मेगन शुट्ट की गेंद पर कैच आउट किया। शेफाली इस दौरान 17 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन ही बना सकी।
IND W vs AUS W 3rd T20 Live: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटिंग शुरू
टॉस हारने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी का आगाज किया।
पहले ओवर के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 7/0
INDW vs AUSW 3rd T20 Live Score: टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान हीली ने टॉस के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। नई गेंद से शुरुआत में स्थिति का फायदा उठाना चाहेंगे। आज कुछ चीजें दुरुस्त करना चाहते हैं। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी की उम्मीद कर रहे थे।
हमें अपनी बैटिंग पर ध्यान देना होगा। कुछ ऐसे हिस्से है, जहां हमें सुधार की जरूरत है। बल्ले से 10-15 रन ज्यादा मिलने से बहुत फर्क पड़ता है। हमारे पास जीतने का मौका है, हम अपना 100 प्रतिशत देंगे। प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
INDW vs AUSW 3rd T20 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह
ऑस्ट्रेलिया महिला: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लीचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शुट्ट
INDW vs AUSW 3rd T20 Live: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता टॉस, चुनी बॉलिंग
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम निर्णायक मैच में पहले बैटिंग करने उतरेगी। मुकाबला 7 बजे से शुरू होगा।
INDW vs AUSW 3rd T20I Live: कुछ ही देर में होगा टॉस
भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच निर्णायक मुकाबले के लिए टॉस का सिक्का 6:30 बजे उछलेगा।
INDW vs AUSW 3rd T20 Live Score: तीसरा टी20 मैच जीतकर इतिहास दोहराना चाहेंगी भारतीय टीम
बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच द्विपक्षीय टी20 सीरीज में से केवल एक में ही जीत हासिल की है, जबकि चार में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को जीत मिली है। भारत ने एकमात्र सीरीज 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया में जीती थी और इस टीम के खिलाफ ये भारत की सफलता है।
IND W vs AUS W 3rd T20 Live: भारतीय टीम को दूसरे टी20 में 6 विकेट से मिली थी हार
भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा के बल्ले से सबसे ज्यादा 30 रन निकले थे। उनके अलावा कोई भी ज्यादा रन नहीं बना सका। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। कंगारू टीम की तरफ से एलिसा पैरी ने 34 रन तो कप्तान हीली ने 26 रन की पारी खेली।
INDW vs AUSW 3rd T20 Live: हरमनप्रीत एंड कंपनी के पास इतिहास रचने का सुनहेरा मौका
बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को पहले टी20 मैच में 9 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
आज खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का सुनहेरा मौका है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इससे पहले अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीती हैं। ऐसे में तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम ये सुनहेरा काम करना चाहेंगी।