Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND W vs SA W: स्मृति मंधाना के बाद आशा शोभना का कमाल, भारतीय महिला टीम ने जीता पहला वनडे; साउथ अफ्रीका को 143 रन से हराया

साउथ अफ्रीका महिला टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। रविवार को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका महिला टीम को 143 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए।

By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 16 Jun 2024 08:17 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज। इमेज- बीसीसीआई

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका महिला टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। रविवार को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका महिला टीम को 143 रन से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने शतक लगाया। जवाब में मेहमान टीम 37.4 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। डेब्‍यू करने वाली आशा शोभना ने 4 विकेट चटकाए।

स्मृति मंधाना ने बनाए 117 रन 

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और शेफाली वर्मा सस्‍ते में पवेलियन लौट गईं। इसके बाद हेमलता ने 12 और कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 10 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंदों पर 17 और ऋचा घोष ने 5 गेंदों पर 3 रन बनाए।

दीप्ति शर्मा अर्धशतक से चूक गईं और उन्‍होंने 48 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। 47वें ओवर में स्मृति मंधाना कैच आउट हुईं। उन्‍होंने 127 गेंदों पर 117 रन ठोके। राधा यादव ने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए। आशा शोभना ने 8 और पूजा वस्त्राकर 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: अब शुरू होगा असली वर्ल्‍ड कप, सुपर 8 का पूरा शेड्यूल आया सामाने; खिताब के लिए भिड़ेंगी ये टीमें  

आशा शोभना ने किए 4 शिकार

266 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई। कप्‍तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 4, एनेके बॉश ने 5, तजमिन ब्रिट्स ने 18, मारिजैन कप्प ने 24, एनेरी डर्कसेन ने 1, नोंडुमिसो शंगासे ने 8, मसाबाता क्लास ने 1 और अयाबोंगा खाका कोई रन नहीं बनाया।

सिनालो जाफ्ता 27 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से आशा शोभना ने सबसे ज्‍यादा 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 2 शिकार किए। रेणुका ठाकुर सिंह, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव की झोली में 1-1 विकेट आया।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टीम में जगह बनाने के लिए पी शराब, एक खुलासे से दुनिया में मचाया भूचाल, अब तबाह करियर के हाल किए बयां