IPL 2024 CSK vs RCB Highlights: चेन्नई ने किया धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट का आगाज, एकतरफा मैच में आरसीबी को 6 विकेट से दी मात
CSK Vs RCB Highlights: आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। आरसीबी से मिले 174 रन के लक्ष्य को सीएसके ने महज 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 CSK Vs RCB Highlights: आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। आरसीबी से मिले 174 रन के लक्ष्य को सीएसके ने महज 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल किया।
टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 37, जबकि शिवम दुबे ने 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी (RCB) ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से अनुज रावत (48) और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन जड़े। गेंदबाजी में सीएसके की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने चार विकेट झटके।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: चेन्नई ने किया धमाकेदार जीत से आगाज
शिवम दुबे के बल्ले से निकले चौके के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को एकबार फिर 6 विकेट से हरा दिया है। शिवम दुबे 34 और जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: चेन्नई ने बढ़ाए जीत की तरफ कदम
सीएसके को अब जीत के लिए आखिरी तीन ओवर में 18 रन की दरकार है। यानी जीत लगभग चेन्नई की पक्की दिख रही है। 156 रन बोर्ड पर लग चुके हैं और शिवम दुबे और जडेजा की जोड़ी सेट है।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: 16 ओवर बाद सीएसके 140/4
16 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके को जीत के लिए अब 34 रन बनाने हैं। रविंद्र जडेजा 19 और शिवम दुबे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: 15 ओवर बाद सीएसके 128/4
15 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 128 रन लगा दिए हैं। रविंद्र जडेजा 16 और शिवम दुबे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी पांच ओवर में चेन्नई को 46 रन की दरकार है।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: अंतिम छह ओवर में चेन्नई को 53 रन की दरकार
14 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 121 रन लगा दिए हैं। रविंद्र जडेजा 10 और शिवम दुबे 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: आरसीबी के हाथ लगी बड़ी सफलता
डेरिल मिचेल 22 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं। चेन्नई ने गलत समय पर मिचेल का विकेट गंवा दिया है। कैमरून ग्रीन ने दिलाई है आरसीबी को यह बड़ी सफलता।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: मजबूत स्थिति में चेन्नई
12 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 109 रन लगा दिए हैं। शिवम दुबे 5 और डेरिल मिचेल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: 11 ओवर बाद सीएसके 102/3
11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 102 रन लग चुके हैं। शिवम दुबे 2 और डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: रहाणे चले पवेलियन
चेन्नई सुपर किंग्स ने गलत समय पर सेट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का विकेट गंवा दिया है। रहाणे 19 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए हैं।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: 10 ओवर बाद सीएसके 92/2
10 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 92 रन लगा दिए हैं। अजिंक्य रहाणे 21 और डेरिल मिचेल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: 8 ओवर बाद सीएसके 73/2
8 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 73 रन लगा दिए हैं। डेरिल मिचेल 1 और रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: रचिन की तूफानी पारी का हुआ अंत
रचिन रविंद्र की 37 रन की तूफानी पारी का अंत करन शर्मा ने कर दिया है। रचिन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे हैं। सीएसके ने 71 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया है।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: सीएसके के नाम रहा पावरप्ले
छह ओवर का पावरप्ले चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा है। सीएसके ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 62 रन लगा दिए हैं। रचिन रविंद्र 31 और रहाणे 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: रुतुराज चले पवेलियन
बतौर कप्तान रुतुराज पहले मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। रुतुराज को यश दयाल ने 15 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। चेन्नई को पहला झटका 38 के स्कोर पर लगा है।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: चेन्नई की दमदार शुरुआत
3 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन लगा दिए हैं। रुतुराज 10 और रचिन रविंद्र 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: 2 ओवर बाद सीएसके 13/0
2 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 13 रन बना लिए हैं। रुतुराज 8 और रचिन रविंद्र 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: रुतुराज ने दी धमाकेदार शुरुआत
चेन्नई की पारी का आगाज कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार अंदाज में किया है। ओवर की पहली और पांचवीं गेंद पर रुतुराज बाउंड्री बटोरने में सफल रहे। पहले ओवर के बाद सीएसके 8/0।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: यश दयाल आरसीबी के इम्पैक्ट प्लेयर
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दिनेश कार्तिक की जगह आरसीबी की ओर से यश दयाल मैदान पर उतरे हैं।
CSK vs RCB Live Score: आरसीबी ने सीएसके को दिया 174 रन का लक्ष्य
IPL 2024 के ओपनिंग मैच में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी टीम (RCB) को कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। फाफ डूप्लेसी की तेज तर्रार शुरुआत पर मुस्तफिजुर रहमान ने ब्रेक लगाया और उन्हें चलता किया। इसके बाद रजत पाटीदार को शून्य पर रहमान ने अपना शिकार बनाया।
दो ओवर में मुस्तफिजुर (Mustafizur Rahman) को दो सफलता मिली और यहीं से मैच की बाजी पलट गई। फिर दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को बिना खाता खोले आउट किया। मुस्तफिजुर रहमान ने फिर कोहली और कैमरन को एक ही ओवर में आउट कर सीएसके को सफलता दिलाई।
इसके बाद आरसीबी टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी अनुज रावत (Anuj Rawat) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उठाई। दोनों के बीच 95 रन की साझेदारी हुई। इस तरह आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन का स्कोर बनाया।
RCB vs CSK Live Score: अनुज रावत अर्धशतक के करीब पहुंचे
आरसीबी के लगातार विकेट गंवाने के बाद अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। कार्तिक के बाद अनुज ने अपने हाथ खोले और आरसीबी की मैच में वापसी कराई। अनुज ने अपने आईपीएल के दूसरे अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
Live Score CSK vs RCB: 18वें ओवर में बने कुल 25 रन
पारी के 18वें ओवर में अनुज रावतत का बल्ला जमकर गरजा। अनुज रावत ने 18वें ओवर में कुल 6 सिक्स और एक चौका लगाया। इस ओवर में 25 रन आए। 18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 148/ 5 रहा।
Live Score CSK vs RCB: कार्तिक ने खोले हाथ
पारी के 16वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने शानदार चौका और छक्का लगाया। इस ओवर में आरसीबी का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन रहा। दिनेश कार्तिक (18) और अनुज रावत (20) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Live Score CSK vs RCB: 100 रन के करीब आरसीबी का स्कोर
पारी के 14वें ओवर तक आरसीबी का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन हो चुका है। आरसीबी की तरफ से इस वक्त क्रीज पर अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की जोड़ी मौजूद हैं।
CSK vs RCB Live Score Updates: फिर लड़खड़ाई आरसीबी की पारी
आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मुस्तफिजुर रहमान ने आरसीबी के 4 बैटर्स को अपने जाल में फंसाया और सीएसके को शानदार वापसी कराई। कैमरन ग्रीन कोहली के बाद खराब शॉट खेलकर रहमान का शिकार बने। रहमान ने उन्हें बोल्ड किया।
12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 79/5
CSK vs RCB Live Score: Virat Kohli हुए आउट
पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने विराट कोहली को रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया। रचिन ने विराट कोहली का गजब का कैच लपका। इस दौरान कहोली 20 गेंदों पर 21 रन बना पाए।
CSK vs RCB Live Score Updates: 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 63/3
आरसीबी टीम का स्कोर 9 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन पहुंच गया है। पारी के 9वें ओवर में कैमरन ग्रीन के बल्ले से चौका निकला।
CSK vs RCB Live Score: टी20 क्रिकेट में कोहली के 12 हजार रन पूरे
विराट कोहली (Virat Kohli Completed T20 Cricket 12000 Runs) ने 6 रन बनाने के साथ ही टी20 क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल के क्लब में शामिल कर ली। क्रिस गेल ने अब तक 14562 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 360 इनिंग में टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरा किया, जबकि वॉर्नर ने 368 पारी में यह कारनामा किया था।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: आरसीबी का स्कोर 50 रन के पार
शुरुआती विकट गिरने के बाद 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 50 रन के पार पहुंच चुका है। विराट कोहली और कैमरन ग्रीन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: दीपक चाहर को मिली पहली सफलता
पावरप्ले तक सीएसके ने मैच में जबरदस्त वापसी की। आरसीबी की शानदार शुरुआत के बाद मुस्तफिजुर रहमान ने दो गेंदों में पूरी बाजी पलट दी। रहमान ने फाफ और रजत को अपना शिकार बनाया। इसके बाद पारी के छठे ओवर में दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को चलता किया। मैक्सवेल डक आउट हुए।
6 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 42 रन रहा।
RCB vs CSK Live Score: दो विकेट में सीएसके ने पलटी पूरी बाजी
41 रन के स्कोर पर आरसीबी टीम ने दो विकेट गंवा दिए। पारी के पांचवें ओवर में आरसीबी को दोहरा झटका लगा। मुस्तफिजुर रहमान ने तीसरी गेंद पर फाफ डूप्लेसी की पारी पर ब्रेक लगाया और फिर आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार को अपने जाल में फंसाया। रजत पाटीदार को रहमान ने एमएल धोनी के हाथों कैच आउट कराया।
CSK vs RCB Live Score Updates: दीपक चाहर का महंगा ओवर
तीसरे ओवर में फाफ डू प्लेसी ने सीएसके के गेंदबाज दीपक चाहर की जमकर धुनाई की। दीपक चाहर के ओवर में फाफ ने कुल 4 चौके लगाए। इस ओवर में कुल 17 रन बने। फाफ डूप्लेसी ने आरसीबी को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई हैं। विराट कोहली तीसरे ओवर के बाद 1 गेंद पर 1 रन बनाकर मौजूद हैं।
CSK vs RCB Live Score: तुषार के ओवर में बने 9 रन
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने शानदार शुरुआत की। डू प्लेसी ने तुषार देश पांडे के ओवर में द चौके लगाए। इस ओवर में कुल 9 रन बने।
दो ओवर के बाद आरसीबी ने बिना किसी विकेट गंवाए 16 रन बना लिए हैं।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: डू प्लेसी के बल्ले से आया आईपीएल 2024 का पहला चौका
आईपीएल 2024 का पहला चौका आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी के बल्ले से निकला। फाफ और विराट कोहली आरसीबी की टीम की तरफ से बैटिंग कर रहे हैं। पहले ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 7 रन हो चुका हैं।
पहले ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 7/0 रहा।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: शुरू हुआ मैच
सीएसके के खिलाफ आरसीबी की बैटिंग शुरू हो चुकी है। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने पारी का आगाज किया।
IPL 2024 CSK Vs RCB Live Score Updates: सीएसके और आरसीबी की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11 - फाफ डू प्लेसी ( कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज
IPL 2024: CSK की तरफ से समीर रिजवी को मिला आईपीएल डेब्यू का मौका
सीएसके के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने प्लेइंग-11 का एलान करते हुए बताया कि समीर रिजवी डेब्यू कर रहे हैं। बता दें कि ऑक्शन के दौरान समीर को सीएसके ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था।
आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में सीएसके में चार विदेशी खिलाड़ी डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, महेश तीक्षणा और मुस्तफिजुर रहमान हैं, जबकि आरसीबी में चार विदेशी खिलाड़ी कप्तान फाफ डू प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ है।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
सीएसके के खिलाफ आईपीएल 2024 के ओपनिंग मुकाबले में आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Score: 7:40 बजे होगा टॉस
सीएसके बनाम आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 का ओपनिंग मुकाबले की टॉस प्रक्रिया 10 मिनट देरी से होगा। आईपीएल 2024 के पहले मैच का टॉस 7 बजकर 40 मिनट पर होगा।
CSK Vs RCB Live Score: समाप्त हुई आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी
आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी समाप्त हो गई। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के बाद एआर रहमान, सोनू निगम, मोहित चौहान, नीति मोहन ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। थोड़ी देर में टॉस उद्घाटन मैच का टॉस होगा।
CSK Vs RCB Live Score: सोनू, एआर रहमान मोहित चौहान का जलवा
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के बाद सोनू और एआर रहमान ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। वंदे मातरम, मां तूझे सलाम, मैं हूं बंदा जैसे गानों की परफॉर्मेंस दी। मोहित चौहान ने ऐ मस्ककली उड मटकली पर फैंस ने खूब ठुमके लगाए। नीति मोहन ने भी अपना जलवा बिखेरा। एआर रहमान और साउथ के एक गायक ने धोनी के स्पेशल सॉन्ग प्रस्तुत किया।
IPL 2024 CSK Vs RCB Live Score: अक्षय और टाइगर का जलवा
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने ओपनिंग सेरेमनी की शुरूआत की। दोनों ने छोटे मियां और बड़े मियां... जय जय शिव शंकर...रातभर सोने ना दे...भूल भूलैया के गाने....चुरा के दिल मेरा...बाला-बाला जैसे गानों पर फैंस को झूमने पर मजूबर कर दिया।
IPL 2024 Opening Ceremony Live Updates: स्टीव स्मिथ की बड़ी भविष्यवाणी
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने बड़ी भविष्यवाणी की। स्टीव स्मिथ के अनुसार ऋतुराज गायकवाड़ इस साल ऑरेंज कैप जीत सकते हैं।
IPL 2024 Opening Ceremony Live Updates: गेल ने सचिन को किया याद
क्रिस गेल ने सचिन तेंदुलकर के लिए अपना प्यार और सम्मान साझा किया है। गेल ने बताया कि कैसे एक टेस्ट मैच के दौरान जीत के लिए चार रन चाहिए थे और सचिन बल्लेबाजी कर रहे थे। क्रिस ने कहा कि वह कितना घबरा गए थे क्योंकि वह ही गेंद डाल रहे थे।
IPL 2024 Opening Ceremony Live Updates: एबी डिविलियर्स ने आरसीबी और विराट कोहली को शुभकामनाएं दीं
इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच से पहले एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और विराट कोहली को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कोहली के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, “शुभकामनाएं मेरे बिस्किट।
IPL 2024 Opening Ceremony Live: थोड़ी देर में शुरू होगी सेरेमनी
आईपीएल 2024 की सेरेमनी का लाइव प्रसारण थोड़ी देर में शुरू होगा। इससे पहले एबी डीविलियर्स ने टीम को बधाई दिया है।
IPL 2024 Opening Ceremony Live Updates: स्टेडियम के अंदर सीट बल्ब
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की कुछ पंक्तियों की सीट बल्ब लगाए गए हैं। ऐसी खबर है कि मैच के दौरान रोमांच बढ़ाने के लिए लगाए गए हैं। इस उत्सुकता से फैंस बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुंच रहे हैं।
IPL 2024 Opening Ceremony Live: एमएस धोनी ने किया बॉबी देओल का हुक स्टेप
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान, एमएस धोनी ने एक प्रचार अभियान के लिए एनिमल का प्रसिद्ध हुक स्टेप किया, जिसमें बॉबी देओल थे। यह सब एक ऐड के दौरान हुआ। यहां माही ने एनिमल में बॉबी देओल द्वारा किए गए डांस को दोहराया।
IPL 2024 Opening Ceremony Live Updates: सभी की निगाहें विराट कोहली पर
विराट कोहली दो महीने बाद नए आईपीएल सीजन में क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके पास पहले से ही अपने संयुक्त 237 आईपीएल मैचों में 7263 के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।
IPL 2024 Opening Ceremony Live: चेन्नई मेट्रो ने समय बढ़ाया
आज रात से चेपॉक स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के मद्देनजर, चेन्नई मेट्रो ने मेट्रो सेवाओं को रात 11 बजे से आगे बढ़ा दिया है। इस पहल का उद्देश्य मैच के बाद फैंस को सुरक्षित घर लौटना है।
IPL 2024 Opening Ceremony Live: इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आरसीबी और सीएसके के बीच खेले जाने वाले पहले मैच में फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल और एमएस धोनी पर सभी की निगाहें रहेंगी।
IPL 2024 Opening Ceremony: देर तक चलेगी चेन्नई में मेट्रो
खबरों के अनुसार, फैन्स का ध्यान रखते हैं हुए चेन्नई में आज रात मेट्रो 11 बजे के बाद भी चलेगी। आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी और पहले मुकाबले को देखते हुए टाइमिंग को बढ़ा दिया गया है।
IPL 2024 Opening Ceremony Live: माही का आखिरी सीजन
चेपॉक में हमेशा से ही एमएस धोनी को खुद प्यार मिलता रहा है। माही का यह आखिरी सीजन माना जा रहा है, ऐसे में अपने स्टार खिलाड़ी की झलक पाने के लिए फैन्स इस बार भारी तादाद में पहुंच सकते हैं।
IPL 2024 Opening Cereomy Live: गंभीर से क्या बोले शाहरुख?
गौतम गंभीर ने केकेआर से जुड़ने के बाद शाहरुख खान से हुई बातचीत का खुलासा किया है। गंभीर ने बताया है कि शाहरुख ने इस बार फिर उनके वही चीज कही है, जो साल 2011 में बतौर खिलाड़ी कही थी। गौतम के अनुसार, किंग खान का कहना है कि यह आपकी फ्रेंचाइजी है, अब आप इसको तोड़िए या फिर जो मर्जी कीजिए।
IPL 2024 Opening Ceremony Live Updates: अक्षय-टाइगर रंग जमाने को तैयार
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी अपने दमदार डांस से आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेनमी में रंग जमाने की खूब तैयारी कर रही है। सोशल मीडिया पर दोनों की रिहर्सल का वीडियो सामने आया है।
IPL 2024 Opening Ceremony Live: आईपीएल शुरू होने में बचे हैं कुछ ही समय
आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही समय बचे हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबले से होगी। उससे पहले फैंस ओपनिंग सेरेमनी का आनंद लेंगे।
IPL 2024 Opening Ceremony Live: ऋतुराज का कप्तान के रूप में पहला मैच
सीएसके के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का कप्तान के रूप में पहला मैच होगा। आईपीएल शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी।
IPL 2024 Opening Ceremony Live: सीएसके के सामने आरसीबी की परेशानी
आईपीएल में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलुरु की गेंदबाजी हमेशा चिंता का विषय रही है। बेहतरीन बल्लेबाजी लाइनअप होने के बावजूद टीम को स्पिनर की कमी खलती रही है। युजवेंद्र चहल के जाने के बाद से और कमी खली है।
IPL 2024 Opening Ceremony: सोनू निगम छेड़ेंगे सुरू की तान
बॉलीवुड के पार्श्वगायक सोनू निगम भी चेन्नई में परफॉर्म करते हुए दिखेंगे। सोनू निगम अपने सुपर हिट गानों से स्टेडियम में समा बांधेंगे।
IPL 2024 Opening Ceremony: कलाकारों की तैयारी पूरी
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी के लिए कलाकार पूरी तरह से तैयार हैं। सभी ने अपनी रिहर्सल पूरी कर ली है। शाम को ये कलाकार अपनी परफॉर्मेंस के समा बांधेंगे।
IPL 2024 Opening Ceremony Live: एमएस धोनी के लिए गाना गाएंगे एआर रहमान
एआर रहमान ने खुलासा किया है कि वो एमएस धोनी के लिए ओपनिंग सेरेमनी में एक तमिल गीत गाएंगे।
IPL 2024 Opening Ceremony Live: कितने बजे शुरू होगी सेरेमनी
आईपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से होगा। भारतीय क्रिकेट फैंस को झूमने और थिरकने का जबरदस्त मौका मिलेगा।
IPL 2024 Opening Ceremony live: अक्षय कुमार की होगी धांसू एंट्री
आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की धांसू एंट्री होगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें अक्षय कुमार हवा से स्टंट करते हुए मैदान पर आएंग।