Irani Trophy: बी साई सुदर्शन ने जमाया अर्धशतक, सौराष्ट्र के गेंदबाजों के आगे शेष भारत ने टेके घुटने
बी साई सुदर्शन ने ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत के लिए खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ अर्धशतक जमाया। हालांकि सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और शेष भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। सौराष्ट्र के बाएं हाथ के स्पिनर्स पार्थ भुम और धर्मेंद सिंह जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। शेष भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक आठ विकेट खोकर 298 रन बनाए।
By AgencyEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 02 Oct 2023 07:17 AM (IST)
राजकोट, प्रेट्र। बी साई सुदर्शन की संयमित अर्धशतकीय पारी से शेष भारत ने रविवार को यहां ईरानी ट्राफी मैच के पहले दिन सौराष्ट्र के विरुद्ध स्टंप तक आठ विकेट पर 298 रन बनाए। सौराष्ट्र के स्पिनरों के विरुद्ध साई सुदर्शन के अलावा सभी अन्य बल्लेबाज जूझते रहे, लेकिन साई सुदर्शन ने 165 गेंद में 72 रन की पारी खेली।
बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ भुत ने 85 रन देकर चार विकेट हासिल किए। भारतीय टीम के भविष्य के दो दावेदार सरफराज खान (17 रन) और यश ढुल (10 रन) एक बार फिर विफल रहे। हनुमा विहारी (33 रन) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें: World Cup में Virat Kohli के नाम दर्ज होगा एक खास रिकॉर्ड, MS Dhoni-Kapil Dev की लिस्ट में नाम होगा शामिल
आरंभिक बल्लेबाज साई सुदर्शन और मयंक अग्रवाल (32 रन) ने 112 गेंद में 69 रन जोड़कर शुरुआत कराई, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने पिच के टर्न का लाभ उठाते हुए अग्रवाल को शिकार बनाया। साई सुदर्शन और विहारी ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े, लेकिन यह भागीदारी इससे आगे नहीं बढ़ सकी और भुत ने विहारी को आउट किया।
हाल में सरे के साथ इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप जीतने वाले साई सुदर्शन ने संयम से खेलते हुए स्वीप शॉ और कुछ ड्राइव लगाई। पर वह भी इसके बाद पवेलियन लौट गए। साई सुदर्शन के आउट होते ही शेष भारत ने महज 22 रन में तीन विकेट गंवा दिए। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को 300 रन के करीब पहुंचाने में मदद की।Stumps on Day 1 of the the @IDFCFIRSTBank #IraniCup
A roller-coaster day!
Sai Sudharsan top-scores with 72 as Rest of India reach 298/8.
4⃣wickets for Parth Bhut
2⃣ wickets each for Dharmendrasinh Jadeja & Yuvrajsinh Dodiya.
Scorecard ▶️ https://t.co/5POUwwG1BK pic.twitter.com/LlfzHzjxas
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 1, 2023