ILT20: कैरेबियाई स्पिनर अकील की फिरकी में फंसे वॉरियर्स, एमआई एमिरेट्स ने 106 रन से जीता मुकाबला
ILT20 वॉरियर्स के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। उनकी लचर बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। उसकी ओर से निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। एमआई के 180 रन के जवाब में वॉरियर्स की पूरी टीम 12.1 ओवर में 74 रन ही बना सकी।
नई दिल्ली, जेएनएन। बाएं हाथ के कैरिबियाई स्पिनर अकील हुसैन की शानदार गेंदबाजी के दम पर एमआई एमिरेट्स ने आईएलटी-20 मुकाबले में शुक्रवार को शारजाह वॉरियर्स पर 106 रन की बड़ी जीत दर्ज की। अकील ने चार विकेट चटकाए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और वकार सलामखली ने दो-दो विकेट लिए।
वॉरियर्स के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। उनकी लचर बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। उसकी ओर से निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। एमआई के 180 रन के जवाब में वॉरियर्स की पूरी टीम 12.1 ओवर में 74 रन ही बना सकी।
कुसल परेरा और फ्लेचर की तूफानी पारी
एमआई एमिरेट्स ने शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। जी फाइव व एंड पिक्चर्स पर प्रसारित मुकाबले में दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद वसीर का विकेट गंवाने के बाद कुसल परेरा और आंद्रे फ्लेचर ने स्विंग का मुकाबला किया तो पावरप्ले में बल्लेबाजी करना आसान हो गया।यह भी पढ़ें- Ranji Trophy Round-4: अजिंक्य रहाणे का फ्लॉफ शो, अग्रवाल ने जड़ा ऐतिहासिक तिहरा शतक; हनुमा विहारी की भी बल्ले-बल्ले