Ranji Trophy Round Up: जलज सक्सेना ने रचा इतिहास, अय्यर और ढुल ने शतक ठोक मचाया कोहराम
मध्य प्रदेश से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जलज सक्सेना ने कुछ साल पहले केरल का रुख किया और वहां से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। बुधवार को जलज ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। वहीं श्रेयस अय्यर ने मुंबई से खेलते हुए शतक जमाया है तो वहीं यश ढुल ने अपनी अपने बल्ले का जौहार दिखाया है।
नई दिल्ली, जेएनएन: तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी इलीट मुकाबले में केरल ने पहले दिन ही उत्तर प्रदेश पर शिकंजा कस दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली यूपी की पूरी टीम पहली पारी में 162 के स्कोर पर ही सिमट गई। जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक केरल ने पहली पारी में 82/2 का स्कोर बना लिया है।
पहली पारी में केरल अब 80 रनों से पीछे है। पहला दिन केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना के नाम रहा जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट का डबल लेने वाला पहला क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल किया। जलज ने पहली पारी में यूपी के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और अपना चौथा विकेट लेते ही उन्होंने ये रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 Auction: RCB ने नहीं किया रिटेन फिर भी ये खिलाड़ी नहीं है नाराज, कहा- 'अभी सफर खत्म नहीं हुआ, मैं लौटूंगा'
जलज ने अब 18 अलग-अलग टीमों के विरुद्ध पारी में पांच विकेट हासिल कर लिए हैं। पंकज सिंह के साथ अब वो संयुक्त रूप से सर्वाधिक अलग-अलग टीमों के विरुद्ध पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। 2005 में मध्य प्रदेश के साथ घरेलू करियर शुरू करने वाले 37 वर्षीय जलज 2016-17 सीजन से केरल के लिए खेल रहे हैं। यह ऑफ स्पिनर केरल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरा सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज भी बन चुका है।
Milestone unlocked 🔓
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 6, 2024
A rare double ✌️
Jalaj Saxena becomes the first player to achieve a double of 6000 runs and 400 wickets in #RanjiTrophy 👏👏@IDFCFIRSTBank | @jalajsaxena33 pic.twitter.com/frrQIvkxWS
दिल्ली के लिए ढुल का एक और शतक
चंडीगढ़ के विरुद्ध चल रहे मैच में दिल्ली ने पहले दिन बल्लेबाजों के दम पर मजबूत शुरुआत की। दिल्ली ने पहली पारी में यश ढुल (121) के लगातार दूसरे शतक के दम पर 276 रन बनाए। इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक चंडीगढ़ ने एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने केवल चार के स्कोर पर अनुज रावत का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद सनत सांगवान (23) और ढुल ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। इसके बावजूद दिल्ली का स्कोर 87/3 था। यहां से ढुल और आयुष बदोनी (49) ने चौथे विकेट के लिए 96 रनों की शानदार साझेदारी की।हालांकि, 183 के कुल योग पर बदोनी के आउट होने के बाद दिल्ली ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। इस बीच ढुल ने लगातार अपना दूसरा शतक पूरा किया दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। निशुंक बिरला ने चंडीगढ़ के लिए सर्वाधिक छह विकेट चटकाए। चंडीगढ़ की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पारी की दूसरी गेंद पर ही सिद्धांत शर्मा ने अर्सलान खान को क्लीन बोल्ड कर दिया। यहां से शिवम भांब्री (अविजित 42) और कप्तान मनन वोहरा (अविजित 17) ने अपनी टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया।
पंजाब और हरियाणा के बीच मैच में गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले
रोहतक में पंजाब के विरुद्ध टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना हरियाणा को महंगा पड़ गया। हरियाणा की पूरी टीम केवल 114 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। हरियाणा के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जवाब में पंजाब ने भी दिन का खेल समाप्त होने तक 90 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए और अभी 24 रन से पीछे हैं। हरियाणा ने मात्र 65 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। धीरू सिंह (34) ने हरियाणा के लिए सर्वाधिक रन बनाए। जसिंदर सिंह ने पंजाब के लिए सर्वाधिक चार तो वहीं एमनजोत सिंह ने तीन विकेट चटकाए। हरियाणा के लिए स्पिनर्स जयंत यादव और निशांत सिंधु ने दो-दो विकेट हासिल किए। पंजाब के लिए अनमोलप्रीत सिंह 45 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।अय्यर और सिद्देश के शतक
मुंबई ने ओडिशा के खिलाफ पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। श्रेयस अय्यर के लगातार दूसरे शतक के अलावा सिद्देश लाड के शतक और अंगकृष रघुवंशी की शानदार पारी के दम पर मुंबई ने पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 385 रनों के साथ किया है। अय्यर 164 गेंदों पर 152 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं सिद्देश 234 गेंदों पर 116 रन बनाकर खेल रहे हैं। रघुवंशी ने 92 रन बनाए।SHREYAS IYER SCORES BACK TO BACK HUNDREDS IN RANJI TROPHY...!!! 🥶
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2024
- Shreyas in form, making a huge statement! 🫡 pic.twitter.com/SdUS0mkPwp