Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SA20: वियान मुल्डर के अर्धशतक पर भारी पड़ी Faf du Plessis की पारी, सुपर किंग्स ने 7 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

SA20 league 29th match एसए20 लीग में शनिवार को जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम डरबन सुपरजाइंट्स का मुकाबला खेला गया। सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 209 बनाए और 7 विकेट से एक गेंद बाकी रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। डरबन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रन बनाए। टीम का पहला विकेट 102 पर गिरा।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sun, 04 Feb 2024 10:37 AM (IST)
Hero Image
सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 209 बनाए और 7 विकेट से मैच जीत लिया। फोटो- एक्स

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Joburg Super Kings vs Durban SuperGiants SA20 league: एसए20 लीग में शनिवार को जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम डरबन सुपरजाइंट्स का मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

डरबन ने की पहले बल्लेबाजी

डरबन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रन बनाए। जवाब में जीत के लिए 203 रन का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 209 बनाए और 7 विकेट से एक गेंद बाकी रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डरबन के लिए वियान मुल्डर ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए।

स्मट्स ने खेली अर्धशतकीय पारी

मुल्डर ने 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के के साथ 147.50 की स्ट्राइक रेट की मदद से 59 रन बनाए। इसके अलावा जे जे स्मट्स ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 161.76 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें: SA20: Sunrisers Hyderabad के खूंखार बैटर ने बल्ले से मचाई तबाही, जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, प्लेऑफ में पहुंची डरबन सुपरजाइंट्स

लिजाद ने लिए 3 विकेट

स्मट्स और वियान मुल्डर ने चौथे विकेट के लिए 70 गेंदों में 115 रन जोड़े। हेनरिक क्लासेन ने 40 रन की पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी में लिजाद विलियम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। डग ब्रेसवेल ने 2 और नांद्रे बर्गर ने 1 विकेट अपनी झोली में डाला। 

फाफ और ल्यूस ने दिलाई दमदार शुरुआत

203 रन का टारगेट चेज करनी उतरी सुपर किंग्स को कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ल्यूस डु प्लॉय ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली और पहले विकेट के लिए 54 गेंदों में 102 रन जोड़े। फाफ ने 29 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 196.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 57 रन बनाए। दूसरी तरफ ल्यूस ने भी 47 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 121.27 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए। 

सुपर जाइंट्स ने जीता मुकाबला

वेन मैडसेन ने 44 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। मोईन अली 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर बल्लेबाज डोनोवन फरेरा ने नाबाद 14 रन बनाए। सुपर जाइंट्स के लिए नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। ड्वेन प्रिटोरियस ने 1 विकेट अपने नाम किया। 

ये भी पढ़ें: SA20: लुब्बे और डेन विलास की आंधी में उड़ी Joburg Super Kings, Reeza Hendricks की पारी गई बेकार, Paarl Royals ने चखा जीत का स्वाद