Move to Jagran APP

WI vs ENG 2nd T20I: 6,6,6... जोस बटलर ने चौके-छक्कों की बौछार कर मचाई तबाही, वेस्टइंडीज को उसी के घर में रौंदा

WI vs ENG T20I इंग्लैंड की टीम ने बारबाडोस में खेले गए पांच मैचों की टी20I सीरीज के दूसरे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर की 83 रन की पारी की मदद से मैच 7 विकेट से जीत लिया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 11 Nov 2024 08:50 AM (IST)
Hero Image
WI vs ENG 2nd T20I: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में दूसरे टी20 में हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WI vs ENG 2nd T20I: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20I मैच में 7 विकेट से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टी20I सीरीज में 2-0 से आगे है। कप्तान जोस बटलर ने मैच में तूफानी बैटिंग कर विंडीज टीम की हवा निकाल दी। टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन पर ढेर हुई। इसके जवाब में जोस बटलर के 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से इंग्लैंड ने 31 गेंद बाकी रहते हुए मैच 7 विकेट से जीत लिया। अब इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20I मैच 15 नवंबर को सेंट लुसिया में खेला जाना है।

WI vs ENG 2nd T20I: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20I में रौंदा

दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने बारबाडोस में खेले गए पांच मैचों की टी20I सीरीज के दूसरे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल के बल्ले से सबसे बड़ी पारी निकली।

उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। इसके अलावा टीम के बाकी सभी बल्लेबाज लगभग फ्लॉप साबित हुए। इंग्लैंड की तरफ से मूसली, लिविंगस्टन और साकिब को 2-2 सफलता मिली, जबकि आदिल राशिद और जोफ्रा आर्चर को 1-1 विकेट मिला। 

यह भी पढ़ें: WI vs ENG: फिल सॉल्ट ने टी20 में जो किया वो कोई नहीं कर पाया, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन की हो गई टांय-टांय फिस्स

WI vs ENG: इंग्लैंड की जीत के रियल हीरो रहे Jos Buttler

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। पहली गेंद पर ओपनर फिल सॉल्ट गोल्डन डक का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 गेंदों में 129 रन की साझेदारी बनी। 13वें ओवर में जैक्स ने इन दोनों की पार्टनरशिप का अंत किया। 

विल जैक्स ने 29 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान जोस बटलर  ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा। वह शेफर्ड का शिकार बने। लियम (23) और जेकब (3) रन बनाकर नाबाद रहे।