IND A vs AUS A: माइकल नेसर ने भारत की बजाई बैंड, जुरैल के अलावा खामोश रहा भारतीयों का बल्ला; ऑस्ट्रेलिया का दमदार जवाब
IND A vs AUS A 2nd Unofficial Test मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने भारत-ए को पहली पारी में 161 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ध्रुव जुरैल के अलावा बाकी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। जुरैल ने 186 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली। पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया-ए टीम का स्कोर 53/2 रन रहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND A vs AUS A 2nd Unofficial Test Day 1: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने भारत-ए को पहली पारी में 161 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ध्रुव जुरैल के अलावा बाकी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे।
जुरेल ने 186 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली। जुरेल ने अपनी पारी में छह बाउंड्री और दो छक्के लगाकर भारत-ए की टीम को शीर्ष क्रम में फ्लॉप होने के बाद टीम की जीत की आस को फिर से जिंदा किया।
बता दें कि बीसीसीआई ने जुरेल और केएल राहुल को इंडिया-ए टीम में शामिल किया क्योंकि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टेस्ट मैच से पहले कुछ मैच अभ्यास करना चाहता था। ध्रुव ने बल्ले से शानदार पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया, लेकिन केएल राहुल बल्ले से फ्लॉप रहे।
Michael Naser ने 4 विकेट लेकर इंडिया-ए टीम के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त किया
दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद 23 साल के ध्रुव जुरैल को खेलने का मौका नहीं मिला था। इस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें राहुल के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा। ध्रुव ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने रांची टेस्ट में इसी तरह का प्रदर्शन करते हुए भारत को बचाया था। वहीं, हाल ही में गुरुवार को खेले जा रहे इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में उन्होंने भारत की पारी को मुश्किल समय में संभाला।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 64 रन के स्कोर पर इंडिया-ए टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। टीम के दो विकेट शून्य पर गिरे। ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन बिना खाता खोले ही आउट हुए।यह भी पढ़ें: IND A vs AUS A: Dhruv Jurel ने योद्धा की तरह खेली पारी; सरफराज की बढ़ी सिरदर्दी
माइकल निसार ने पहले ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट लिया। केएल राहुल और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 4-4 रन बनाकर आउट हुए। कंगारू टीम के तेज गेंदबाजद माइकल ने अभिमन्यु, साई और ऋतुराज को पवेलियन की राह दिखाई।