NZ vs BAN: बांग्लादेशी ओपनर के रिकॉर्ड शतक पर फिरा पानी, न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्जा
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 22 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से मात दी। बांग्लादेश ने नेलसन में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.5 ओवर में 291 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 46.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। बांग्लादेश के ओपनर सौम्य सरकार की पारी पर पानी फिरा जिन्होंने 169 रन की उम्दा पारी खेली।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 20 Dec 2023 11:53 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने बुधवार को नेलसन में दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 22 गेंदें शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.5 ओवर में 291 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 46.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। याद हो कि न्यूजीलैंड ने पहला वनडे डीएलएस नियम के आधार पर 44 रन से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा व अंतिम वनडे शनिवार को नेपियर में खेला जाएगा।
कीवी बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन
292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को विल यंग (89) और रचिन रवींद्र (45) ने 76 रन की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दिलाई। हसन महमूद ने रवींद्र को रिशाद हुसैन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। रवींद्र ने 33 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। फिर यंग और हेनरी निकोल्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी हुई।यह भी पढ़ें: नेल्सन में आया Soumya Sarkar का तूफान, 88 गेंदों में जड़ा दमदार शतक, तोड़ा Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्डन्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा तब यंग ने महमूद को उनकी गेंद पर कैच थमा दिया। यंग अपना शतक पूरा करने से केवल 11 रन दूर रहे। उन्होंने 94 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के की मदद से 89 रन बनाए। यहां से निकोल्स और कप्तान टॉम लैथम (34*) ने पारी को आगे बढ़ाते हुए तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े।
न्यूजीलैंड की आसान जीत
हेनरी निकोल्स भी अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने शरीफुल इस्लाम की गेंद पर रिशाद हुसैन को कैच थमा दिया। निकोल्स ने 99 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 95 रन बनाए। फिर लैथम और टॉम ब्लंडेल (24*) जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद को दो जबकि शरीफुल इस्लाम को एक विकेट मिला।