Mark Chapman के तूफानी शतक और Jimmy Neesham की आतिशि पारी ने उड़ाए पाकिस्तान के होश, न्यूजीलैंड की विशाल जीत
New Zealand win 5th T20I and level the series न्यूजीलैंड ने सोमवार को पाकिस्तान को पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Tue, 25 Apr 2023 11:02 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मार्क चैपमैन (104*) और जेम्स नीशम (45*) की तूफानी पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने सोमवार को पाकिस्तान को पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया।
रावलविंडी में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 193/5 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की। याद दिला दें कि सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच ओलावृष्टि के कारण रद्द हो गया था।
मार्क चैपमैन का तूफानी शतक
194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। शाहीन अफरीदी ने पारी की पहली ही गेंद पर कीवी कप्तान टॉम लैथम को शादाब खान के हाथों कैच आउट करा दिया। पांचवीं गेंद पर अफरीदी ने विल यंग (4) को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया।चाड बोव्स (19) और डैरिल मिचेल (15) ने तीसरे विकेट के लिए 22 रन जोड़े। इमाद वसीम ने बोव्स को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से मार्क चैपमैन ने क्रीज संभाली और पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर लेना शुरू की। उन्होंने मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। इमाद वसीम ने मिचेल को हैरिस रउफ के हाथों कैच आउट कराकर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेलने का प्रयास किया।
मैच विजयी साझदारी
यहां से मार्क चैपमैन को जिमी नीशम (45*) का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 121 रन की अविजित साझेदारी करके न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। चैपमैन और नीशम की पारी देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण से जरा भी खतरा है। दोनों ने मैदान के चारों कोनों में शॉट लगाए और चार गेंद पहले ही न्यूजीलैंड की जीत पर मुहर लगाई।चैपमैन ने केवल 57 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। वहीं नीशम ने 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम को दो-दो विकेट मिले।