NZ vs IRE: न्यूजीलैंड T20WC 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, आयरलैंड हुआ बाहर
NZ vs IRE T20 World Cup 2022 न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को 35 रन से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस मैच में कप्तान केन विलियमसन ने अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली और प्लेयर आफ द मैच बने।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2022 01:30 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। केन विलियमसन की कप्तानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड की टीम को 35 रन से हराने में सफलता अर्जित की। कीवी टीम ने इस जीत के साथ ही इस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई। वहीं इस हार के बाद आयरलैंड की टीम इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए। इस टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने सबसे बेहतरीन पारी खेली और 35 गेंदों पर 3 छक्के व 5 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। केन के अलावा फिन एलन ने 32 रन, डेवोन कोनवे ने 28 रन, ग्लने फिलिप्स ने 17 रन जबकि डेरिल मिचेल ने 31 रन की पारी खेली।
आयरलैंड की टीम को जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना पाई और उसे 35 रन से हार मिली। न्यूजीलैंड की तरफ से लाकी फर्ग्यूसन ने तीन, टिम साउथी, मिचेल सैंटनर व ईश सोढ़ी ने दो-दो सफलता हासिल की। वहीं केन विलियसमन को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया। आयरलैंड की तरफ से पाल स्टारलिंग ने सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली जबकि कप्तान बालबर्नी ने 30 रन का योगदान दिया।
कीवी टीन ने अपने 5 ग्रुप मैच में तीन मैच जीते जबकि एक में उसे हार मिली और एक मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका। इन मैचों में उसे 7 अंक मिले और वो फिलहाल पहले नंबर पर आ गई। हालांकि इस ग्रुप में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के भी 5-5 अंक हैं और अगर दोनों टीमें अपने-अपने मुकाबले जीत भी जाते हैं तो न्यूजीलैंड का नेट रन रेट इतना बेहतरीन है कि इस टीम को पीछे छोड़ने इनके लिए आसान नहीं होगा। ऐसी स्थिति में कीवी टीम इस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।